Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राजस्थान: गहलोत सरकार देगी पदोन्नति में दिव्यांगों को चार फीसदी आरक्षण

राजस्थान: गहलोत सरकार देगी पदोन्नति में दिव्यांगों को चार फीसदी आरक्षण

फैसले को लागू करवाने के लिए Ashok Gehlot सरकार ने की नोडल अधिकारियों की नियुक्ति

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
सीएम अशोक गहलोत
i
सीएम अशोक गहलोत
(फोटो: PTI)

advertisement

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य सरकार की सीधी भर्तियों के साथ ही, पदोन्नतियों में भी दिव्यांगजन को 4 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. साथ ही, दिव्यांगजनों को सीधी भर्ती में ऊपरी आयु सीमा एवं न्यूनतम अंकों में छूट का भी लाभ दिए जाने का प्रावधान किया है.

गहलोत ने इन फैसलों को लागू करने के लिए नोटिस भी जारी कर दिया है. मुख्यमंत्री के इस फैसले से दिव्यांगजनों को राजकीय सेवाओं में भर्ती एवं पदोन्नति के बेहतर अवसर उपलब्ध हो सकेंगे.

गहलोत ने दिव्यांगजन आरक्षण के प्रावधानों के पालन के लिए प्रत्येक विभाग में नोडल अधिकारी नियुक्त करने के भी निर्देश दिए हैं. फिलहाल कार्मिक विभाग द्वारा निर्देश जारी किए जा रहे हैं.

उत्तरप्रदेश, हरियाणा, पंजाब और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों के बाद विशेष योग्यजनों को पदोन्नति में आरक्षण का प्रावधान करने वाला राजस्थान अग्रणी राज्य है. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने हाल ही में राजस्थान दिव्यांगजन अधिकार नियम (संशोधित)-2021 की अधिसूचना जारी की है.

इस अधिसूचना के तहत कार्मिक विभाग ने सभी विभागों में दिव्यांगजनों को सीधी भर्ती एवं पदोन्नतियों में दिए जाने वाला आरक्षण, ऊपरी आयु सीमा में छूट एवं अंकों में रियायत संबंधी प्रावधानों की पालना के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किये हैं. इसके तहत नोडल अधिकारी द्वारा संबंधित विभाग के सभी सेवा संवर्गों में दिव्यांगजनों को देय आरक्षण प्रावधानों की पालना सुनिश्चित कराई जाएगी. इसके लिए रोस्टर रजिस्टर के मेंटेन करने के साथ ही नोडल अधिकारी द्वारा विभागाध्यक्ष को हर साल रिपोर्ट भी प्रस्तुत करनी होगी.

पढ़ें ये भी: RBI ने SBI पर लगाया एक करोड़ रुपये का जुर्माना

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT