advertisement
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने झारखंड में चुनाव के पांच चरणों में होने पर सवाल उठाए हैं. गहलोत ने कहा कि झारखंड जैसे राज्य में पांच चरणों में चुनाव करवाने का कोई मतलब नहीं है. उन्होंने चुनाव आयोग पर केंद्र सरकार की मंशा के मुताबिक काम करने का आरोप लगाया.
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में गहलोत ने कालेधन को रोकने और पारदर्शिता लाने के लिए सरकार से राज्य प्रायोजित चुनाव पर विचार करने की मांग की.
गहलोत ने माना कि हरियाणा और महाराष्ट्र में कांग्रेस हार की मानसिकता के साथ चुनाव लड़ी थी. उन्होंने इसके लिए स्थानीय नेतृत्व को जिम्मेदार ठहराया.
गहलोत ने आगे कहा कि, 'जब ऐसा माहौल बनता है तो केंद्रीय नेतृत्व भी प्रचार के लिए जाने से कतराता है. वह तभी जाता है जब मांग होती है. उस वक्त ऐसा माहौल था कि हम चुनाव हार रहे हैं.'
अशोक गहलोत ने आरएसएस पर संविधान के शासन से अलग अपना राज चलाने का आरोप लगाया. उन्होंंने यह भी कहा कि आज मीडिया बेहद दबाव में है और इसे चलाने वालों को एजेंसियों की रेड के साये में रहना पड़ता है.
पढ़ें ये भी: अशोक गहलोत: मारवाड़ के ‘गांधी’ को राजनीति की जादूगरी में महारत
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)