ADVERTISEMENTREMOVE AD

अशोक गहलोत: मारवाड़ के ‘गांधी’ को राजनीति की जादूगरी में महारत

अशोक गहलोत के सियासी सफर पर एक नजर

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

साल 2013 के राजस्थान विधानसभा चुनाव और फिर 2014 के लोकसभा चुनाव में भले ही कांग्रेस को करारी हार मिली हो, लेकिन इसके बाद भी अशोक गहलोत ने राजस्थान में कांग्रेस को मजबूत बनाए रखा.

राजस्थान में ‘राजनीति का जादूगर' माने जाने वाले गहलोत ने 2018 के राज्य विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बहुमत के जादुई आंकड़े के करीब लाने में अहम भूमिका निभाई है और एक बार फिर उन्हें मुख्यमंत्री के तौर पर राजस्थान की कमान दे दी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘मारवाड़ के गांधी’ हैं अशोक गहलोत

जानकारों का कहना है कि ‘मारवाड़ का गांधी' माने जाने वाले गहलोत को राजनीति में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी लेकर आई थीं. ऐसा कहा जाता है कि वह पूर्वोत्तर क्षेत्र में शरणार्थियों के बीच अच्छा काम कर रहे थे और इंदिरा उनके काम से काफी प्रभावित थीं.

गहलोत को ही जाता है गुजरात में कांग्रेस के दमदार प्रदर्शन का श्रेय

कुछ महीने पहले गुजरात में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के दमदार प्रदर्शन का श्रेय गहलोत को ही दिया जाता है. पिछले कुछ समय से कांग्रेस के महासचिव (संगठन) का पदभार संभाल रहे गहलोत को जमीनी नेता और अच्छा संगठनकर्ता माना जाता है.

0

अशोक गहलोत के सियासी सफर पर एक नजरः

  • अशोक गहलोत मूल रूप से जोधपुर के रहने वाले हैं
  • उनका जन्म 3 मई 1951 को हुआ था
  • अशोक गहलोत (67) दो बार राजस्थान के मुख्यमंत्री रह चुके हैं
  • पहली बार 1998 से 2003 तक और दूसरी बार 2008 से 2013 तक मुख्यमंत्री रहे
  • राजनीतिक जीवन की शुरूआत 1974 में एनएसयूआई के अध्यक्ष के रूप में की थी. वह 1979 तक इस पद पर रहे
  • साल 1979 से 1982 तक कांग्रेस पार्टी के जोधपुर जिला अध्यक्ष रहे
  • साल 1982 में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव बने
  • इसी दौरान साल 1980 में गहलोत पहली बार सांसद बने
  • वह साल 1980 से 1999 तक पांच बार 7वीं, 8वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं लोकसभा के लिए भी चुने गए
  • गहलोत 1999 से जोधपुर के सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं
  • वह 11वीं, 12वीं,13वीं और 14वीं राजस्थान विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं
  • पांच बार सांसद रह चुके गहलोत पांचवीं बार विधायक बने हैं
  • साल 1982-1983 तक पर्यटन उप-मंत्री और 1983-84 में नागरिक उड्डयन, 1984 में खेल उप-मंत्री, 1984-85 में पर्यटन और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री, 1991-93 तक वस्त्र राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का पदभार संभाल चुके हैं
  • गहलोत 2004-2009 तक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव (दिल्ली और सेवादल प्रभारी), 2004 में कांग्रेस कार्य समिति और हिमाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ के प्रभारी रह चुके हैं
  • राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी में कई अहम पदों पर रह चुके गहलोत तीन बार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं
  • कई देशों की यात्रा कर चुके गहलोत ने राजनीति के अलावा 1971 में बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम के दौरान पश्चिम बंगाल में बांग्लादेशी शरणार्थियों के शिविरों में काम किया और कई सामाजिक गतिविधियों में शामिल रहे
  • गहलोत ने सुनीता गहलोत से विवाह किया. उनके एक पुत्र और एक पुत्री है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×