advertisement
दिल्ली के जंतर-मंतर पर मुस्लिम समुदाय के खिलाफ भड़काऊ नारेबाजी को लेकर गिरफ्तार हुए बीजेपी नेता अश्विनी उपाध्याय को कोर्ट से जमानत मिल गई है. पुलिस ने इस मामले में अश्विनी उपाध्याय समेत कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद कोर्ट ने मंगलवार 10 अगस्त को इनमें से चार लोगों को 2 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था. अश्विनी उपाध्याय भी इनमें शामिल थे. वहीं दो लोगों को 1 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया था.
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद अश्विनी उपाध्याय और बाकी लोगों के लिए 14 दिन की न्यायिक हिरासत की मांग की थी. लेकिन कोर्ट ने दो ही दिन की न्यायिक हिरासत में उन्हें भेजा. अब अश्विनी उपाध्याय को न्यायिक हिरासत पूरी होने से पहले ही जमानत मिल गई है. उनका कहना था कि इस पूरे मामले से वो अनजान थे और उनके जाने के बाद ही ऐसी नारेबाजी हुई. हालांकि पुलिस ने उन्हें इस मामले में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)