Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ट्विटर के मुद्दे पर बोले नए IT मंत्री- 'देश का कानून सबसे ऊपर'

ट्विटर के मुद्दे पर बोले नए IT मंत्री- 'देश का कानून सबसे ऊपर'

इससे पहले रविशंकर प्रसाद ने भी ट्विटर को कई बार चेतावनी दी थी

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Ashwini Vaishnaw</p></div>
i

Ashwini Vaishnaw

(फोटो: IANS)

advertisement

इलेक्ट्रॉनिक्स और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के नए मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने अपना पदभार संभालने के बाद ट्विटर के मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस मुद्दे पर वैष्णव ने कहा है, ''हर किसी को देश के कानून का पालन करना चाहिए.''

इसके अलावा, एनडीटीवी के मुताबिक, वैष्णव ने कहा है कि देश का कानून सबसे ऊपर है और उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि ट्विटर नियमों का पालन करे.

बता दें कि नए आईटी नियमों का पालन कराने को लेकर, वैष्णव से पहले उनके मौजूदा मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालने वाले रविशंकर प्रसाद ने भी ट्विटर को कई बार चेतावनी दी थी.

हालांकि, ट्विटर ने दिल्ली हाई कोर्ट से कहा है कि उसे (नए आईटी नियमों के तहत) शिकायत निवारण अधिकारी के तौर पर किसी भारतीय नागरिक की नियुक्ति के लिए आठ हफ्ते का समय चाहिए.

दरअसल, दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार को ट्विटर को आठ जुलाई तक यह बताने का निर्देश दिया था कि नए आईटी नियमों के अनुपालन में वह स्थानीय शिकायत निवारण अधिकारी (आरजीओ) की नियुक्ति कब तक करेगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इससे पहले माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने हाई कोर्ट को सूचित किया था कि वह स्थानीय शिकायत निवारण अधिकारी की नियुक्ति की प्रक्रिया में जुटा हुआ है.

इस बीच, जस्टिस रेखा पल्ली ने इस बात पर नाराजगी व्यक्त की थी कि अदालत को यह सूचित नहीं किया गया था कि स्थानीय शिकायत निवारण अधिकारी की इससे पहले नियुक्ति केवल अंतरिम आधार पर हुई थी और वह इस्तीफा दे चुके हैं.

प्रसाद ने ट्विटर को लेकर क्या कहा था?

रविशंकर प्रसाद ने सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री रहते हुए पिछले दिनों कहा था, 'इस बात को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं कि क्या ट्विटर सेफ हार्बर प्रावधान का हकदार है. हालांकि, इस मामले का साधारण तथ्य यह है कि ट्विटर 26 मई से लागू होने वाली इंटरमीडियरी गाइडलाइन्स का पालन करने में नाकाम रहा है.''

इसके अलावा उन्होंने कहा था कि ट्विटर को इनका अनुपालन करने के लिए कई मौके दिए गए थे, हालांकि उसने जानबूझकर अनुपालन न करने का रास्ता चुना.

प्रसाद ने कहा था कि चौंकाने वाली बात यह है कि ट्विटर देश के कानून के तहत अनिवार्य प्रक्रिया को स्थापित करने से इनकार करके यूजर्स की शिकायतों को दूर करने में नाकाम रहता है, इसके अतिरिक्त, वो अपने हिसाब से ही मैनिपुलेटेड मीडिया फ्लैग करने की नीति चुनता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 08 Jul 2021,03:53 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT