advertisement
असम (Assam) में ‘चाइल्ड मैरिज’ को लेकर राज्य सरकार कार्रवाई कर रही है. अब तक इस तरह के मामलों में 2,441 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इस पर विपक्ष की तरफ से आलोचना की जा रही है और प्रभावित परिवारों द्वारा विभिन्न स्थानों पर विरोध किया है. धूबरी जिले में ‘बाल विवाह’ के 374 केस दर्ज किए गए हैं, जो राज्य में किसी अन्य इलाके के मुकाबले सबसे ज्यादा हैं.
मुख्यमंत्री सरमा ने अपने ट्वीट के जरिए गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या बताई.
Telegraph की रिपोर्ट के मुताबिक कार्रवाई शुरू होने के बाद प्रभावित परिवारों के सदस्य पुलिस स्टेशनों पर इकट्ठा हो रहे हैं और रिहाई की मांग कर रहे हैं. इसके अलावा अलग-अलग हिस्सों- बराक घाटी, मोरीगांव, धूबरी और नागांव जिलों में विरोध प्रदर्शन किए गए हैं.
इस बीच, कामुप जिले के रंगिया में सात लोगों को जमानत भी दी गई है.
2 फरवरी 2023 को असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने ऐलान किया कि 14 साल से कम उम्र की लड़कियों से शादी करने वालों को POCSO (प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्शुअल ऑफेंस) एक्ट के तहत गिरफ्तार किया जाएगा. इसके अलावा 14-18 साल की लड़कियों से शादी करने वालों को भी बाल विवाह रोकथाम कानून के तहत गिरफ्तार करने का ऐलान किया गया.
हिमंता बिस्वा सरमा ने हाल ही में कहा था कि कल से बाल विवाह में शामिल हजारों लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा, इस तरह के पुराने मामलों में शामिल लोग भी गिरफ्तार होंगे.
क्रैकडाउन के पीछे के मकसद पर सवाल उठाते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवासी ने कहा कि अगर बाल विवाह की समस्या है तो असम सरकार को साक्षरता के स्तर पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)