Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Assam Floods: असम में बाढ़ से हाहाकार, अब तक 3 ने गंवाई जान, 4 लाख लोग प्रभावित

Assam Floods: असम में बाढ़ से हाहाकार, अब तक 3 ने गंवाई जान, 4 लाख लोग प्रभावित

Assam floods: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री से बात की और हर संभव मदद का भरोसा जताया

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>असम में बाढ़ का कहर&nbsp;</p></div>
i

असम में बाढ़ का कहर 

(फोटो: IANS)

advertisement

देश का पूर्वोत्तर राज्य असम, बाढ़ (Assam Flood) की चपेट में है. प्रदेश के 9 जिलों में चार लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं, हालांकि जल स्तर कम होना शुरू हो गया है. इस बीच रविवार, 25 जून को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से बात की और हर संभव मदद का भरोसा जताया. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ASDMA) के अधिकारी ने कहा कि, राज्य के विभिन्न हिस्सों में इस साल की बाढ़ की पहली लहर में अब तक तीन लोगों की मौत हुई है.

अमित शाह ने की मुख्यमंत्री से बात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा से बात की. उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया. गृह मंत्री शाह ने ट्वीट किया, "भारी बारिश के कारण असम के कुछ हिस्सों में लोग बाढ़ जैसी स्थिति का सामना कर रहे हैं. मैंने सीएम हिमंत बिस्वा सरमा से बात की है और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है. NDRF की टीमें पहले से ही राहत और बचाव अभियान चला रही हैं."

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुवाहाटी में मीडिया से बातचीत में कहा कि, आज सुबह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुझे फोन किया और असम की बाढ़ की स्थिति के बारे में जानकारी ली. उनका कहना है कि NDRF को स्टैंडबाय पर रखा गया है. उन्होंने कहा कि मैंने सभी को राहत और बचाव अभियान में असम सरकार को पूर्ण समर्थन देने का निर्देश दिया है. मैंने उन्हें बताया कि अब तक स्थति नियंत्रण में है, हालांकि कुछ नदियां खतरे की रेखा से ऊपर बह रही हैं. हम स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं."

9 जिलों में 4 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित

ASDMA की रिपोर्ट के अनुसार, बक्सा, बारपेटा, दरांग, धुबरी, गोलपारा, कामरूप, लखीमपुर, नलबाड़ी और उदलगुरी जिलों में 4,07,700 से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हुए है. अधिकारी ने बताया कि कुछ इलाकों में पानी का स्तर कम होना शुरू हो गया है. प्रशासन इन जिलों में 101 राहत शिविर चला रहा है, जहां 81,352 लोगों ने शरण ली है, और पांच जिलों में 119 राहत वितरण केंद्र चलाया जा रहा है.

ASDMA की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, वर्तमान में 1,118 गांव पानी में डूबे हुए हैं और पूरे असम में 8,469.56 हेक्टेयर फसल क्षेत्र क्षतिग्रस्त हुआ है. बक्सा, बारपेटा, सोनितपुर, धुबरी, कामरूप, कोकराझार, नलबाड़ी, दक्षिण सालमारा और उदलगुरी में बड़े पैमाने पर कटाव देखा गया है. करीमगंज में भी भारी बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं.

रिपोर्ट में कहा गया है कि दरांग, सोनितपुर, कामरूप, गोलाघाट, नलबाड़ी, बारपेटा, बक्सा, बोंगाईगांव, धुबरी, गोलपारा, करीमगंज, कोकराझार, उदलगुरी और लखीमपुर में बाढ़ के पानी से तटबंध, सड़कें, पुल और अन्य बुनियादी ढांचे क्षतिग्रस्त हो गए है. ASDMA ने कहा कि दरांग जिले में कई स्थानों पर शहरी इलाके जलमग्न हो गए हैं, ब्रह्मपुत्र तेजपुर और नेमाटीघाट में खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT