ADVERTISEMENTREMOVE AD

असम में बाढ़ से हाहाकार, अब तक 2 की मौत, 19 जिलों में करीब 5 लाख लोग प्रभावित

Assam Floods: IMD ने शनिवार, 24 जून के लिए असम के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश के पूर्वोत्तर राज्य असम में बाढ़ (Assam Floods) से हाहाकार मचा है. प्रदेश के 19 जिले बाढ़ की चपेट में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाढ़ की वजह से अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं करीब 5 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक, गुरुवार, 22 जून को बाढ़ प्रभावित तामुलपुर जिले में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. वहीं शुक्रवार, 23 जून को नलबाड़ी जिले में एक शख्स की बाढ़ के पानी में डूबने से जान चली गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन जिलों में बाढ़ का कहर

IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, असम के बजाली, बक्सा, बारपेटा, बिश्वनाथ, बोंगाईगांव, चिरांग, दरांग, धेमाजी, धुबरी, डिब्रूगढ़, गोलाघाट, होजाई, कामरूप, कोकराझार, लखीमपुर, माजुली, नागांव, नलबाड़ी और सोनितपुर जिले बाढ़ की चपेट में हैं.

ASDMA की रिपोर्ट के अनुसार, असम के निचले जिले बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित हैं. सबसे ज्यादा असर बजाली जिले में देखने को मिल रहा है. जहां 2.6 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. इसके बाद नलबाड़ी जिले में 80,061 लोग और बारपेटा में 73,233 लोग प्रभावित हुए हैं.
Assam Floods: IMD ने शनिवार, 24 जून के लिए असम के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.

असम का बजाली जिला बाढ़ की वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है.

(फोटो: PTI)

Assam Floods: IMD ने शनिवार, 24 जून के लिए असम के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.

बक्सा जिले में बाढ़ की वजह से पुल टूट गया

(फोटो: PTI)

बाढ़ की वजह से ब्रह्मपुत्र, मानस और पुथिमारी नदियां खतरे के स्तर से ऊपर बह रही हैं. अगर ब्रह्मपुत्र नदी की बात करें तो ऊपरी असम के जोरहाट और निचले असम के धुबरी में खतरे के स्तर से ऊपर और सोनितपुर, गोलपारा और डिब्रूगढ़ जिलों में सामान्य से ऊपर बह रही है.

कई जिलों में येलो अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार, 24 जून के लिए असम के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है और कई क्षेत्रों में बारिश की भविष्यवाणी भी की है.

Assam Floods: IMD ने शनिवार, 24 जून के लिए असम के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.

असम के कई जिलों में येलो अलर्ट

(फोटो: IMD)

162 राहत शिविर स्थापित

IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य सरकार बाढ़ प्रभावित जिलों में कम से कम 162 राहत शिविर बनाए हैं. जिनमें 14,035 लोगों ने शरण ली है. राज्य सरकार के अधिकारियों के मुताबिक, लोगों को भोजन, दवा और अन्य जरूरी चीजें मुहैया कराई जा रही हैं.

वहीं राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीमें असम के उन सभी इलाकों में हाई अलर्ट पर हैं, जहां बाढ़ का खतरा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×