advertisement
(चेतावनी: इस खबर में हिंसा का जिक्र है)
"आप सड़क पर इस तरह का त्वरित न्याय कैसे कर सकते हैं? आप उन्हें उनके धर्म के आधार पर कैसे पीट सकते हैं?"
यह एक ऐसा सवाल है जो रंजना बेगम तब से बार-बार पूछ रही हैं जब से उनके बेटे अली अहमद चौधरी को 15 अगस्त को असम (Assam) के कछार जिले में कथित 'लव जिहाद' मामले में गिरफ्तार किया गया था.
करीब 15 दिन पहले यह घटना जिले के सोनाई थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर स्थित एक स्कूल के पास हुई थी, जहां अली स्वतंत्रता दिवस पर अपनी सहपाठी से मिलने गया था.
उस दिन सुबह करीब साढ़े आठ बजे तीन-चार लड़के आए और उससे पूछा कि वह सड़क के उस तरफ खड़ा होकर लड़की से क्यों बात कर रहा है.
उन्होंने बताया कि बजरंग दल के सदस्य भी इसमें शामिल हो गए, उन्होंने अली की पिटाई की और लड़की को शिकायत दर्ज कराने के लिए सदर पुलिस थाने ले गए, जबकि पुलिस अली को अपने साथ ले गई.
उन दोनों के साथ मौजूद एक दोस्त ने परिवार को फोन कर घटना की जानकारी दी.
क्विंट के पास मौजूद वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि आक्रोशित भीड़ अली की बेरहमी से पिटाई कर रही है. वो दर्द से कराह रहा है और बार-बार चिल्ला रहा है कि उसके और लड़की के बीच प्यार-मोहब्बत का कोई मामला नहीं है. उसके मुंह से खून भी बह रहा था.
अली के चाचा ने आगे बताया,
एक अन्य वीडियो में अली की दोस्त के साथ एक महिला मारपीट और उसके बाल खींचते हुए दिख रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लोगों की भीड़ मौके पर जमा है, जो मारपीट में शामिल है.
क्विंट के पास सदर पुलिस स्टेशन में अली के खिलाफ दर्ज शिकायत के जवाब में दर्ज FIR की कॉपी है.
रहीमुद्दीन ने बताया कि चूंकि सदर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई थी, इसलिए पुलिस ने उन्हें सूचित कर दिया था, सोनाई पुलिस अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अली को गिरफ्तार कर लिया.
FIR में परिवार ने नई भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 189 (2) (गैरकानूनी सभा से संबंधित), 115 (2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने के लिए सजा) और 127 (2) (गलत तरीके से कारावास के लिए सजा) के तहत आरोप लगाए हैं.
अली अपने परिवार में दूसरा सबसे बड़ा बच्चा है- उसका परिवार बंगाली-असमिया मुसलमान है जो कछार जिले के खाजीदाहर गांव में रहता है.
अली के पिता, तैयबुद्दीन चौधरी, कछार जिले में ही पैदा हुए और पले-बढ़े हैं. वह एक किसान हैं और परिवार के पालन-पोषण के लिए ट्रक भी चलाते हैं.
तैयबुद्दीन ने द क्विंट को बताया, "पुलिस ने हमसे संपर्क तक नहीं किया है. हमारे बच्चे को पीटा गया और उठा लिया गया, हमारी क्या हालत होगी? उन्होंने उसके खिलाफ झूठ फैलाया है."
अली के बारे में बात करते हुए उसके पिता असहाय महसूस करते हुए रो पड़ते हैं.
कछार के पुलिस अधीक्षक नुमल महत्ता ने इससे पहले मीडिया से बात करते हुए कहा था कि अली को लड़की की शिकायत के आधार पर पोक्सो (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम) के तहत गिरफ्तार किया गया है.
हालांकि, जब क्विंट ने महत्ता से संपर्क किया तो उन्होंने मामले या गिरफ्तारी के बारे में कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया. लेकिन पुलिस का आरोप है कि उन्हें उनके मोबाइल फोन में लड़की की कुछ संवेदनशील तस्वीरें मिली हैं.
एसपी महात्ता ने कहा, "हम ऐसे मामलों से निपटते रहे हैं, ये अक्सर होते हैं लेकिन पुलिस अपना काम कर रही है और अभी हम आपको इसके अलावा और कुछ नहीं बता सकते."
इस बीच, रंजना सिलचर सेंट्रल जेल में अली से हुई मुलाकात को याद करते हुए भावुक हो जाती हैं.
दूसरी ओर, उनके वकील अब्दुल वाहिद ने द क्विंट को बताया कि अतिरिक्त मजिस्ट्रेट जज के सामने एक बार सुनवाई हुई है, लेकिन अभी तक POCSO आरोपों के लिए प्रमाण पत्र नहीं दिया गया है.
उन्होंने कहा, "जज ने हमसे पूछा कि क्या हमें कोई आपत्ति है और हमने कहा कि हमें आपत्ति है. अब हम जमानत याचिका पर अगली सुनवाई का इंतजार कर रहे हैं."
इस मामले को 'लव जिहाद', 'जमीन जिहाद' और 'बाढ़ जिहाद' जैसे नैरेटिव से अलग करके नहीं देखा जा सकता है, जिसे असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने बयानों और भाषणों में मुख्य रूप से मुसलमानों को निशाना बनाकर आगे बढ़ाया है.
दरअसल, इस महीने की शुरुआत में सरमा ने कहा था कि उनकी सरकार एक कानून लाएगी, जिसके तहत 'लव जिहाद' के दोषी पाए जाने वाले लोगों को आजीवन कारावास की सजा दी जाएगी.
(हेट क्राइम को उजागर करना हमारी रिपोर्टिंग का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. कृपया हमारे कवरेज का समर्थन करें और क्विंट हिंदी का मेंबर बनें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)