Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मणिपुर में असम रायफल्स के काफिले पर हमला, 5 जवानों समेत 7 की मौत

मणिपुर में असम रायफल्स के काफिले पर हमला, 5 जवानों समेत 7 की मौत

हमला मणिपुर के चुराचांदपुर के सेहकेन गांव के पास हुआ.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>मणिपुर में आसम रायफल्स के काफिले पर हमला</p></div>
i

मणिपुर में आसम रायफल्स के काफिले पर हमला

(प्रतीकात्मक फोटो: PTI)

advertisement

मणिपुर (Manipur) में असम रायफल्स (Assam Rifles) के काफिले पर उग्रवादिया के हमले की खबर है. इस हमले में 5 जवानों समेत कुल 7 लोग मारे गए हैं. मारे गए लोगों में कमांडिंग ऑफिसर और उनके परिवार के 2 लोग भी शामिल हैं.

घात लगाकर किया गया हमला

यह हमला 13 नवंबर को मणिपुर के चुराचांदपुर के सेहकेन गांव के पास किया गया. बताया जा रहा है कि असम रायफल्स के काफिले पर उग्रवादियों ने घात लगाकर हमला किया. जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस हमले की निंदा करते हुए 7 मौतों की पुष्टि है.

असम रायफल्स के काफिले पर मणिपुर के चुराचांदपुर में कायराना हमला बेहद दुखद और निंदनीय है. देश ने 5 बहादुर जवानों को खो दिया. हमले में मारे गए लोगों में कमांडिंग ऑफिसर और उनके परिवार के 2 सदस्य भी शामिल है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कमांडिंग ऑफिसर, पत्नी और बच्चे की मौत

मारे गए लोगों में एक कमांडिंग ऑफिसर, उनकी पत्नी और बेटा भी शामिल हैं. उग्रवादी हमले में मारे गए कमांडिंग ऑफिसर का नाम कर्नल विप्लव त्रिपाठी बताया जा रहा है. हमले के वक्त उनके साथ पत्नी और बेटा भी सफर कर रहे थे, उनकी भी इस घटना में मौत हो गई.

कर्नल विप्लव त्रिपाठी पत्नी के साथ

सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी

असम के सीएम एन बीरेन सिंह ने इस हमले पर कहा, ''असम रायफल्स के काफिले पर हमले की कड़ी निंदा करता हूं, इसमें एक कमांडिंग ऑफिसर और उनके परिवार के लोगों की भी मौत हुई है. अर्धसैनिक बल हमला करने वाले उग्रवादियों की तलाश में लगे हुए हैं.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT