advertisement
भारतीय चुनाव आयोग (Election Commission) ने पांच राज्यों- उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), पंजाब (Punjab), उत्तराखंड (Uttarakhand), गोवा (Goa) और मणिपुर (Manipur) के आगामी विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस के तुरंत बाद 10 फरवरी शुरू से इस 7 चरणों वाले चुनावी शेड्यूल पर राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया आने लगी है.
उत्तर प्रदेश में 7 चरणों 10 फरवरी से लेकर 7 मार्च के बीच विधानसभा चुनाव होने हैं. मुख्य रूप से बीजेपी और एसपी के बीच जुबानी जंग से पहले से ही सरगर्म हो रखी उत्तर प्रदेश की राजनीति चुनाव आयोग की तरफ से चुनावी शेड्यूल की घोषणा होते ही और भी सरगर्म हो गयी. उत्तरप्रदेश बीजेपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा कि "राजतिलक की करो तैयारी, आ रहे हैं भगवाधारी"
दूसरी तरफ सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए विश्वास जताया कि फिर से सरकार बनने जा रही है.
चुनाव आयोग की तरफ से विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी ने अपनी जीत का दावा किया और ट्विटर पर लिखा कि "10 मार्च को अखिलेश आ रहे हैं".
एसपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के अनुसार चुनाव आयोग की घोषणा पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि "किसानों के हित के लिए कोई फैसला नहीं लिया इसलिए 10 मार्च को भाजपा का साफ होना तय है. 10 तारीख के बाद सपा ने जो संकल्प लिया है, यहां के लोगों को 300 यूनिट बिजली के लिए कोई बिल नहीं आएगा, बिल शून्य होगा."
न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि "उत्तर प्रदेश में लोग बीजेपी सरकार को विदाई देने के लिए तैयार हैं. ये तारीखें बदलाव की हैं. समाजवादी पार्टी नियमों का पालन करेगी, लेकिन चुनाव आयोग को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सत्ताधारी पार्टी भी इन गाइडलाइन्स का पालन करे".
राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने कहा कि "चुनाव निष्पक्ष होने चाहिए और हमारा अनुरोध है कि चुनाव आयोग को निष्पक्षता से काम करना चाहिए. हम भविष्य में देखेंगे कि वो कैसे काम करते हैं और विपक्ष व सरकार के साथ कैसा व्यवहार करते हैं"
दूसरी तरफ पंजाब के कैबिनेट मंत्री राज के वेरका ने कहा कि कांग्रेस चुनाव आयोग के निर्देशों का स्वागत करती है. न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार राज के वेरका ने कहा कि
पंजाब में आम आदमी पार्टी राज्य सह प्रभारी राघव चड्ढा ने चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद ट्वीट करते हुए कहा कि ''वेलेंटाइन डे पर पंजाब 'आई लव यू केजरीवाल' कहेगा. गौरतलब है कि 14 फरवरी, यानी वेलेंटाइन डे पर ही वोट डालें जायेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)