Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019"आर्थिक रूप से कमजोर पार्टियों को परेशानी"... चुनावी शेड्यूल पर किसने क्या कहा?

"आर्थिक रूप से कमजोर पार्टियों को परेशानी"... चुनावी शेड्यूल पर किसने क्या कहा?

BJP, SP, कांग्रेस, AAP... चुनाव तारीखों के ऐलान पर राजनीतिक पार्टियों की प्रतिक्रिया

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>"आर्थिक रूप से कमजोर पार्टियों को परेशानी"... चुनावी शेड्यूल पर किसने क्या कहा ?</p></div>
i

"आर्थिक रूप से कमजोर पार्टियों को परेशानी"... चुनावी शेड्यूल पर किसने क्या कहा ?

(फोटो- क्विंट )

advertisement

भारतीय चुनाव आयोग (Election Commission) ने पांच राज्यों- उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), पंजाब (Punjab), उत्तराखंड (Uttarakhand), गोवा (Goa) और मणिपुर (Manipur) के आगामी विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस के तुरंत बाद 10 फरवरी शुरू से इस 7 चरणों वाले चुनावी शेड्यूल पर राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया आने लगी है.

"आ रहे हैं भगवाधारी"- बीजेपी

उत्तर प्रदेश में 7 चरणों 10 फरवरी से लेकर 7 मार्च के बीच विधानसभा चुनाव होने हैं. मुख्य रूप से बीजेपी और एसपी के बीच जुबानी जंग से पहले से ही सरगर्म हो रखी उत्तर प्रदेश की राजनीति चुनाव आयोग की तरफ से चुनावी शेड्यूल की घोषणा होते ही और भी सरगर्म हो गयी. उत्तरप्रदेश बीजेपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा कि "राजतिलक की करो तैयारी, आ रहे हैं भगवाधारी"

दूसरी तरफ सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए विश्वास जताया कि फिर से सरकार बनने जा रही है.

"लोकतंत्र के महापर्व में प्रदेश के चुनाव की तिथियों की घोषणा का स्वागत. भारतीय जनता पार्टी डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियों के आधार पर जनता जनार्दन के आशीर्वाद से प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने में सफल होगी."

"10 मार्च को अखिलेश आ रहे हैं" - समाजवादी पार्टी

चुनाव आयोग की तरफ से विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी ने अपनी जीत का दावा किया और ट्विटर पर लिखा कि "10 मार्च को अखिलेश आ रहे हैं".

एसपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के अनुसार चुनाव आयोग की घोषणा पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि "किसानों के हित के लिए कोई फैसला नहीं लिया इसलिए 10 मार्च को भाजपा का साफ होना तय है. 10 तारीख के बाद सपा ने जो संकल्प लिया है, यहां के लोगों को 300 यूनिट बिजली के लिए कोई बिल नहीं आएगा, बिल शून्य होगा."

न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि "उत्तर प्रदेश में लोग बीजेपी सरकार को विदाई देने के लिए तैयार हैं. ये तारीखें बदलाव की हैं. समाजवादी पार्टी नियमों का पालन करेगी, लेकिन चुनाव आयोग को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सत्ताधारी पार्टी भी इन गाइडलाइन्स का पालन करे".

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आर्थिक रूप से कमजोर पार्टियों को ही होगी परेशानी- कांग्रेस 

राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने कहा कि "चुनाव निष्पक्ष होने चाहिए और हमारा अनुरोध है कि चुनाव आयोग को निष्पक्षता से काम करना चाहिए. हम भविष्य में देखेंगे कि वो कैसे काम करते हैं और विपक्ष व सरकार के साथ कैसा व्यवहार करते हैं"

"पीएम मोदी पहले भी कई राजनीतिक रैलियां कर चुके हैं. वह पिछले एक महीने से दौरा कर रहे हैं और 10-15 से अधिक बार सीएम योगी से मिल चुके हैं. सत्ता पक्ष के लिए कुछ भी नहीं है. केवल आर्थिक रूप से कमजोर पार्टियों को ही समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. सत्ताधारी पार्टी सहज है"
मल्लिकार्जुन खड़गे

दूसरी तरफ पंजाब के कैबिनेट मंत्री राज के वेरका ने कहा कि कांग्रेस चुनाव आयोग के निर्देशों का स्वागत करती है. न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार राज के वेरका ने कहा कि

"कांग्रेस ने चुनाव आयोग के निर्देशों का स्वागत किया है. हम चाहते थे कि चुनाव आयोग COVID गाइडलाइन्स पर सख्त नियम लागू करे, जो उन्होंने किया है. मुझे यकीन है कि पंजाब बड़ी संख्या में मतदान करेगा, हम सोशल मीडिया, टीवी और अन्य मीडिया रूपों के माध्यम से अपने घोषणापत्र को प्रमोट करेंगे"
राज के वेरका

'वेलेंटाइन डे पर पंजाब कहेगा 'आई लव यू केजरीवाल'- AAP

पंजाब में आम आदमी पार्टी राज्य सह प्रभारी राघव चड्ढा ने चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद ट्वीट करते हुए कहा कि ''वेलेंटाइन डे पर पंजाब 'आई लव यू केजरीवाल' कहेगा. गौरतलब है कि 14 फरवरी, यानी वेलेंटाइन डे पर ही वोट डालें जायेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT