advertisement
पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे आ चुके हैं. छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वहीं तेलंगाना में TRS और मिजोरम में MNF ने बहुमत के साथ जीत हासिल की है.
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजों को लेकर Quint Hindi पर देखिए ये खास चर्चा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
राजस्थान कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि यह एक साधारण प्रक्रिया है कि विधायक ऑब्जर्वर को अपनी फीडबैक देते हैं. जिसके बाद ऑब्जर्वर अपनी फीडबैक कांग्रेस अध्यक्ष को देता है और अंतिम फैसला लिया जाता है.
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ राजस्थान और मध्य प्रदेश में बीजेपी की हार पर बोले, इन दोनों राज्यों में लोगों ने झूठ फैलाने की कोशिश की, लेकिन इसके बावजूद हमने पीएम मोदी के नेतृत्व में कड़ी टक्कर दी. हमें मिलने वाला लोगों का सपोर्ट आगे की लड़ाई को आसान बनाएगा.
राजस्थान कांग्रेस ने कल राहुल गांधी से मुलाकात का वक्त मांगा है. कांग्रेस नेता अविनाश पांडे ने बताया कि हमने राहुल गांधी से कल मिलने का वक्त मांगा है. हम उन्हें आज हुई बैठक और इवेंट्स की जानकारी देंगे. इसके बाद ही आगे का फैसला होगा. हम गवर्नर से मिले और सरकार बनाने का दावा पेश किया. हाई कमान से चर्चा के बाद उन्हें आगे की जानकारी देंगे.
राजस्थान में सरकार बनाने को लेकर कांग्रेस के बड़े नेता गवर्नर से मिलने पहुंच चुके हैं. अशोक गहलोत और सचिन पायलट अन्य नेताओं के साथ सरकार बनाने को लेकर दावा पेश करने के लिए जयपुर के गर्वनर हाउस पहुंचे हैं.
मध्य प्रदेश कांग्रेस की भोपाल में जारी विधायक दल की बैठक अब खत्म हो चुकी है. बताया जा रहा है कि इसमें कमलनाथ के नाम का प्रस्ताव रखा गया है. हालांकि अब कांग्रेस आलाकमान को सीएम का फैसला लेना है.
सोनिया गांधी ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में पार्टी के शानदार प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए बुधवार को कहा कि यह बीजेपी की ‘नकारात्मक राजनीति' पर जीत मिली है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को बीजेपीकी ‘नकारात्मक राजनीति पर जीत' मिली है. कांग्रेस को मध्य प्रदेश की 230 सीटों वाली विधानसभा में 114, राजस्थान की 200 सदस्यीय विधानसभा में 99 और छत्तीसगढ़ में 90 सदस्यीय विधानसभा में 68 सीटें मिली हैं.
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने 3 राज्यों में कांग्रेस की जीत पर कहा,
मध्य प्रदेश में सरकार बनाने को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी पार्टी राजस्थान और मध्य प्रदेश में कांग्रेस का समर्थन करेगी.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को जीत की बधाई दी है. उन्होंने कहा, “अब मैं मुक्त हूं. मैंने अपना इस्तीफा राज्यपाल महोदया को सौंप दिया है. राज्य में बीजेपी की हार की पूरी जिम्मेदारी मैं लेता हूं.”
मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने बीएसपी और एसपी का समर्थन मिलने के बाद राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया. प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष कमलनाथ, पार्टी के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार सुबह राजभवन पहुंचे थे.
राज्यपाल पटेल के साथ करीब 20-25 मिनट की मुलाकात के बाद बाहर निकलते हुए दोनों नेताओं ने ‘वी--विक्टरी' का निशान दिखाया. कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी एक पत्र में कमलनाथ ने राज्यपाल को लिखा है,
मुख्यमंत्री पद की दावेदारी पर मंथन के लिए बुलाई गई विधायक दल की बैठक खत्म हो चुकी है. बताया जा रहा है कि अशोक गहलोत ने बैठक में एक लाइन का प्रस्ताव पेश किया है और सचिन पायलय ने भी इस प्रस्ताव का समर्थन किया है.
हालांकि, मुख्यमंत्री कौन बनेगा इस पर आखिरी फैसला कांग्रेस आलाकमान ही करेगा.
अशोक गहलोत ने कहा है कि कांग्रेस आसानी से और शांत तरीके से सरकार बनाएगी. इस बीच खबर ये है कि राज्यपाल ने कांग्रेस को मिलने का वक्त दे दिया है.
मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों के नतीजे आ चुके हैं. यहां कांग्रेस को 114, बीजेपी को 109, बीएसपी को 2 और समाजवादी पार्टी को 1 सीट मिली है. वहीं, 4 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है.
मध्य प्रदेश में वोटों की गिनती अभी भी जारी है. अब तक राज्य की कुल 230 विधानसभा सीटों में से 227 के नतीजे आ चुके हैं. तीन सीटों पर नतीजे आने बाकी है. तीन सीटों में से दो पर कांग्रेस और एक पर बीजेपी बढ़त बनाए हुए है.
अब तक जिन सीटों पर नतीजे घोषित हुए हैं, उनमें कांग्रेस को 112, बीजेपी को 108, बीएसपी को 2, समाजवादी पार्टी को 1 सीट हसिल हुई है. वहीं 4 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है.
राजस्थान के बाद अब मध्य प्रदेश कांग्रेस ने भी सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. कांग्रेस ने गवर्नर को लेटर लिखकर आज रात मिलने का समय मांगा है. पार्टी ने गवर्नर को मेल और फैक्स के जरिए लेटर भेजा है और जल्द से जल्द मुलाकात करने की मांग की है.बता दें कि किसी भी फेरबदल से पहले कांग्रेस गवर्नर को पूर्ण बहुमत दिखाकर सरकार बनाने का दावा पेश करना चाहती है. इसीलिए राजस्थान और कांग्रेस दोनों राज्यों में जल्द से जल्द सरकार बनाने का दावा पेश किया गया है.
मिजोरम में हुए विधासभा चुनावों के फाइनल रिजल्ट आ चुके हैं. मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) को सबसे ज्यादा 26 सीटें मिली हैं. वहीं कांग्रेस को 5 और अन्य के खाते में 9 सीटें गई हैं. यहां कुल 40 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था.
राजस्थान कांग्रेस सरकार बनाने के लिए कल शाम राज्यपाल से मुलाकात करेगी. इसके लिए राज्यपाल से अपॉइंटमेंट भी ले लिया गया है. राजस्थान कांग्रेस के महासचिव सुशील शर्मा ने बताया, हमनें राज्यपाल को लेटर डाल दिया है और उनकी तरफ से हमें कल शाम 7 बजे का अपॉइंटमेंट मिला है. पार्टी का हाई लेवल डेलिगेशन कल शाम उनसे मुलाकात करेगा.
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपनी विधानसभा सीट बुधनी से जीत हासिल कर ली है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अरुण यादव को कुल 58,999 वोट से मात दी है.
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में कांग्रेस की जीत पर उसे बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बड़ी सफलता के लिए बधाई. इन नतीजों ने बता दिया है कि लोग कम्युनल ताकतों पर भरोसा नहीं करते हैं. लोग विकास और शांति चाहते हैं.
विधानसभा चुनावों के नतीजों पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर बीजेपी कार्यकर्ताओं की मेहनत और चुनाव के लिए काम को सराहा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, बीजेपी कार्यकर्तााओं के परिवार को जिन्होंने दिन रात राज्यों में होने वाले चुनाव के लिए मेहनत की उनके काम को मेरा सैल्यूट. हार और जीत जिंदगी का एक हिस्सा हैं. आज के चुनावी नतीजे लोगों की सेवा करने और देश के विकास के लिए कड़ी मेहनत के हमारे संकल्प को आगे बढ़ाने का काम करेंगे.
उन्होंने कहा कि मैं जनता के फैसले को मंजूर करता हूं. मैं मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के लोगों को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने हमें इन राज्यों में काम करने का मौका दिया. इन राज्यों में बीजेपी सरकार ने लोगों के कल्याण के लिए काम किया.
विधानसभा चुनावों के नतीजों पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा कि रिजल्ट उम्मीद से परे हैं और यह एक मौका है जब बैठकर विश्लेषण करने की जरूरत है. छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में हम पिछले 15 सालों से सत्ता में थे और हमने यहां अच्छा काम किया. मुझे नहीं लगता कि यहां कोई भी एंटी इनकंबेंसी थी. उन्होंने कहा कि इन नतीजों का 2019 चुनाव पर किसी तरह का कोई फर्क नहीं पड़ेगा. 2019 के चुनाव केंद्र सरकार की परफॉर्मेंसऔर पीएम मोदी की लीडरशिप में होगा.
मध्य प्रदेश में बीजेपी नेता यशोधरा राजे सिंधिया ने जीत हासिल कर ली है. उन्होंने अपनी विधानसभा सीट शिवपुरी से 28,748 वोटों से जीत हासिल की है.
राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे ने राज्य में कांग्रेस को जीत पर बधाई दी है. उन्होंने कहा, मैं कांग्रेस को बधाई देना चाहती हूं. मैं जनता के इस जनादेश को स्वीकार करती हूं. बीजेपी ने जनता के लिए इन पांच सालों में काफी काम किया, मुझे उम्मीद है कि कांग्रेस उन्हीं नीतियों को आगे बढ़ाकर काम करेगी.
विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद कांग्रेस ने अपने दो बड़े नेताओं, एके एंटनी और मल्लिकार्जुन खड़गे को मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए बतौर ऑब्जर्वर नियुक्त कर दिया है. दोनों नेता सरकार बनने और विधायकों के जोड़-तोड़ पर नजर रखेंगे.
राहुल गांधी ने मीडिया से कहा:
मध्यप्रदेश में कांग्रेस के बीच खुशी की लहर है. भोपाल स्थित कांग्रेस ऑफिस में ढोल नगाड़े के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता जश्न मना रहें हैं. मध्यप्रदेश में कांग्रेस 100 सीटों पर आगे चल रही है.
पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे अब साफ होते दिख रहे हैं. मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर अभी भी बनी हुई दिख रही है. वहीं राजस्थान में कांग्रेस सरकार बनाने के बेहद करीब नजर आ रही है. छत्तीसगढ़ में पहले ही रमन सिंह सरकार की करारी हार हो चुकी है. कांग्रेस ने यहां 65 सीटों पर बढ़त बना रखी है. इन नतीजों पर कुछ ही देर में कांग्रेस की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित हो सकती है. जिसमें राहुल गांधी जीत पर कार्यकर्ताओं और जनता का धन्यवाद देंगे. हालांकि अभी भी कांग्रेस मध्य प्रदेश के पूरे नतीजे आने का इंतजार कर रही है.
ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने भी विधानसभा चुनावों पर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा, मैं कांग्रेस और एमएनएफ को इस जीत पर बधाई देता हूं. इससे साफ हो चुका है कि देश का मूड क्या है. ये कृषि प्रमुख राज्य हैं और केंद्र में बैठी बीजेपी सरकार ने स्वामीनाथन कमीशन की शिफारिशों और किसानों की कर्ज की समस्या को अनदेखा किया.
मिजोरम के सीएम ललथनहवला ने विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार की जिम्मेदारी ली है. उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने से पहले कहा, यह काफी निराशाजनक है. मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी.
शाम 6 बजे तक राजस्थान की कुल 68 सीटों के नतीजे आ चुके हैं. जिसमें कांग्रेस ने 33 और बीजेपी ने 24 सीटों पर कब्जा किया है.
राजस्थान कांग्रेस के बड़े नेता और पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भी चुनाव परिणामों पर रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा, यह एक बड़ी जीत है. हम तीन बड़े राज्यों में सरकार बनाने जा रहे हैं, इससे बेहतर क्या हो सकता है. राहुल गांधी ने जो गुजरात में मोदी जी और अमित शाह को टक्कर दी, उससे कांग्रेस का ग्राफ लगातार बढ़ता चला गया और मोदी जी का ग्राफ गिरा. यह एक तरह के संकेत हैं.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने राज्य में कांग्रेस की जीत पर कहा, यह लोकतंत्र की जीत है. बीजेपी के पास बहुत सारा पैसा और भ्रष्ट ऑफिसर थे, उनके पास साजिश करने वाले लोग भी थे. लेकिन इस सब के बावजूद छत्तीसगढ़ की जनता ने ऐतिहासिक फैसला दिया है.
छत्तीसगढ़ के मौजूदा सीएम रमन सिंह ने राज्य में हुई हार की जिम्मेदारी ली है. उन्होंने नतीजों पर अपना रिएक्शन देते हुए कहा, मैंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है. उन्होंने कहा, हम जनता के फैसले का स्वागत करते हैं. कांग्रेस को जीत की बधाई देता हूं.
बीजेपी के बड़े नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय ने अपनी विधानसभा सीट इंदौर-3 से करीब 7 हजार वोटों से जीत हासिल की है. कांग्रेस उम्मीदवार अश्विन जोशी के साथ पहले उनकी कांटे की टक्कर चल रही थी, लेकिन बाद में बढ़त बनाते हुए उन्होंने यह जीत हासिल की.
विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी बोले, मुझे इस बात का पूरा यकीन है कि के. चंद्रशेखर राव के पास अगले लोकसभा चुनावों में बीजेपी-कांग्रेस के अलावा अन्य पार्टी की सरकार बनाने की क्षमता है. इस देश को नॉन कांग्रेस और नॉन बीजेपी सरकार की जरूरत है. इसके लिए हम चंद्रशेखर राव के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं.
टीआरएस अध्यक्ष और तेलंगाना के मौजूदा सीएम के. चंद्रशेखर राव बोले, मैंने अन्य राजनीतिक पार्टियों से बात की है और कहा है कि हमारी पार्टी अब नेशनल पॉलिटिक्स में अहम रोल अदा करने जा रही है. उन्होंने कहा, मैं नेशनल नेशनल पॉलिटिक्स में एक्टिव रहूंगा.
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने तीन राज्यों में हार पर बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, बीजेपी की हार के पीछे कई कारण हैं. लोकतांत्रिक संस्थानों का दुरुपयोग और सत्ता का घमंड इस हार के कारण हैं. समाज के हर वर्ग के लोग बीजेपी के खिलाफ हैं. यह नतीजे उनके लिए एक आपदा की तरह हैं. उन्होंने कहा कि यह 2019 में होने वाले चुनावों का सेमीफाइनल था. अब हमें आम चुनावों का इंतजार है, यह अंत की शुरुआत है.
राजस्थान में कांग्रेस को 12 सीटों पर जीत मिल चुकी है, वहीं पार्टी 89 सीटों पर आगे चल रही है. जिसके बाद राजस्थान कांग्रेस के बड़े नेता सचिन पायलट और अशोक गहलोत जयपुर में अन्य नेताओं के साथ नजर आए. सभी विक्टरी का साइन दिखाते हुए नजर आए.
एमएनएफ अध्यक्ष और मिजोरम के पूर्व सीएम जोरमथांगा ने कहा है कि उन्हें सरकार बनाने के लिए किसी की जरूरत नहीं है. उन्होंने बीजेपी सहित किसी भी संगठन के साथ गठबंधन पर इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, पार्टी ने कुल 40 सीटों में से 26 सीटों पर कब्जा किया है, इसीलिए हम अकेले दम पर सरकार बना सकते हैं. उन्होंने कहा हमारी पार्टी नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस (NEDA)और एनडीए का हिस्सा है, लेकिन कांग्रेस और यूपीए के साथ किसी भी तरह से नहीं जुड़ेंगे.
अपने विधानसभा क्षेत्र गजवेल से 50 हजार वोटों से जीत हासिल करने वाले के चंद्रशेखर राव हैदराबाद पार्टी मुख्यालय पहुंचे. बता दें कि उनकी पार्टी टीआरएस तेलंगाना में 77 सीटों पर आगे चल रही है.
मिजोरम के विधानसभा चुनावों में मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) सबसे ज्यादा 26 सीटों के साथ पहले नंबर पर है. इसे देखते हुए एमएनएफ कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. सभी कार्यकर्ता पार्टी मुख्यालय में जश्न मनाते नजर आ रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को चुनावी रुझानों में बड़ी जीत मिलने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने रायपुर में कार्यकर्ताओं के साथ जमकर जश्न मनाया.
बीजेपी शासित राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश चुनावों के रुझानों में बीजेपी सरकार बनाती हुई नजर आ रही है. अभी तक के रुझानों में राजस्थान में बीजेपी 68 और कांग्रेस को 103 सीटों पर बढ़त है, वहीं मध्य प्रदेश में बीजेपी 106 और कांग्रेस 114 सीटों पर आगे है. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के रुझानों में कांग्रेस का 66 सीटों के साथ सरकार बनाना तय है, यहां बीजेपी को 14 सीटों पर बढ़त है.
छत्तीसगढ़ के रुझानों में कांग्रेस बहुमत के साथ सरकार बनाती नजर आ रही है. वहीं राजस्थान में भी कांग्रेस सरकार बनाने की स्थिति में दिख रही है. ऐसे में कांग्रेस लीडरशिप ने बुधवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए निर्वाचित होने वाले विधायकों को रायपुर में और राजस्थान विधानसभा के लिए निर्वाचित होने वाले विधायकों की बैठक जयपुर में बुलाई है.
टीआरएस अध्यक्ष और तेलंगाना के कार्यवाहक मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने 51,000 से ज्यादा मतों के अंतर से गजवेल विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की.
छत्तीसगढ़ के रुझानों में बीजेपी की हार तय हो जाने के बाद से बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय पर सन्नाटा पसरा हुआ है.
मिजोरम विधानसभा की 40 सीटों पर चुनाव के लिए जारी मतगणना में सात सीटों पर जीत दर्ज कर और 15 अन्य निर्वाचन क्षेत्रों पर आगे चल रही मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) 10 साल बाद सत्ता में वापसी की राह पर है.
सत्ताधारी कांग्रेस केवल पांच सीटों पर आगे चल रही है. मिजोरम के मुख्यमंत्री लाल थनहवला चम्फाई दक्षिण सीट से एमएनएफ के टी जे लालनंतलुआंग से 856 वोटों से हार चुके हैं. वह सेरछिप सीट से भी हार चुके हैं.
कांग्रेस ने 2013 के विधानसभा चुनाव में 34 सीटों पर जीत हासिल की थी जबकि एमएनएफ पांच सीट पर कब्जा कर पाई थी. एमएनएफ से 2008 में राज्य की सत्ता छिन गई थी.
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत तय मानी जा रही है. टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 65 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं सत्ताधारी बीजेपी 19 सीटों पर सिमटते दिख रही है. इसके अलावा 9 सीटों पर अन्य बढ़त बनाए हुए हैं.
राजस्थान में कांग्रेस+ 101 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, वहीं बीजेपी 74 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर बनी हुई है. यहां 24 सीटों पर अन्य उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं.
मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला है. यहां दोनों दल बारी-बारी से आगे-पीछे चल रहे हैं. फिलहाल, बीजेपी 114 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, वहीं कांग्रेस 107 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर चल रही है. यहां 10 सीटों पर अन्य उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
मध्यप्रदेश के रुझानों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सरकार के नौ मंत्री और प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह अपने-अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों से पीछे चल रहे हैं. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे अनूप मिश्रा (बीजेपी) ग्वालियर की भितरवार सीट से 502 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
वहीं, कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह भी सीधी जिले की चुरहट से 2,014 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
मध्य प्रदेश में कांग्रेस की जीत पर सस्पेंस को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने उसे सरकार बनाने के लिए सपोर्ट करने के संकेत दे दिए हैं. एसपी नेता रामगोपाल यादव ने कहा है, ‘बीजेपी की गलत नीतियों की वजह से देश बर्बाद हो गया. ये उसी का नतीजा है. चुनाव परिणाम आने के बाद ही गठबंधन को लेकर कोई फैसला हो सकता है.’
मध्य प्रदेश में कांग्रेस की जीत पर अब तक सस्पेंस बना हुआ है. हालांकि, अब बीएसपी चीफ मायावती ने स्पष्ट कर दिया है, कि वह बीजेपी के साथ नहीं जाएंगी. मायावती के इस बयान से कांग्रेस राहत महसूस कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीएसपी चीफ ने मध्य प्रदेश में चुनाव जीतने की ओर बढ़ रहे उम्मीदवारों की दिल्ली में बैठक बुलाई है.
राजस्थान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा है, ‘हम बहुमत की ओर बढ़ रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि वोटिंग खत्म होने तक हमारे पास स्पष्ट बहुमत होगा. लेकिन हम फिर भी बीजेपी विरोधी दलों का हमारे साथ आने के लिए स्वागत करते हैं.’
BSP के वाजिब अली बीजेपी की अनिता सिंह से, डूंगरगढ से सीपीआई के गिरधारी लाल कांग्रेस के मंगलाराम से, आसपुर से बीटीपी के उमेश कांग्रेस की रिया मीणा से, चौरासी में राजकुमार राउत कांग्रेस की मंजू देवी से, गंगानगर में निर्दलीय राजकुमार गोड कांग्रेस के अशोक चांडक से, भादरा में सीपीआई के बलवान बीजेपी के संजीव कुमार से आगे चल रहे हैं. बस्सी में लक्ष्मण मीणा बीजेपी के कन्हैया लाल से, दूदू में बाबूलाल नागर बीजेपी के डॉक्टर प्रेम चंद बैरवा से, विद्याधर नगर से विक्रम सिंह शेखावत BJP के नरपत सिंह शेखावत से, उदयपुरवाटी मे BSP के राजेन्द्रसिंह गुढा BJP के शुभकरण चौधरी से, फलौदी में कुंभ सिंह BJP के पब्बा राम से आगे चल रहे हैं.
करौली में BSP के लखन सिंह कांग्रेस के दर्शन सिंह से, खींवसर से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक मोर्चे के हनुमान बेनीवाल कांग्रेस के सवाईसिंह चौधरी से, मेडता में राष्ट्रीय लोक तांत्रिक मोर्चे की इंद्रा देवी निर्दलीय लक्ष्मण राम से, मारवाड़ जंक्शन से निर्दलीय खुशवीर सिंह BJP के केसाराम चौधरी से आगे चल रहे हैं. वहीं गंगापुर में निर्दलीय रामकेश BJP के मानसिंह गुर्जर से, खंडेला से निर्दलीय उम्मीदवार महादेव सिंह कांग्रेस के सुभाष मील से और सिरोही में संयम लोढा BJP के ओटाराम देवासी से आगे चल रहे हैं.
राजस्थान के रुझानों में 22 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. चुनाव परिणाम आने के बाद राज्य में सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाने में सक्षम निर्दलीय, बीएसपी और राष्ट्रीय लोक तांत्रिक मोर्चे के कई सदस्य अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से आगे चल रहे हैं.
किशनगढ़ से निर्दलीय सुरेश टाक निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के विकास चौधरी से आगे चल रहे हैं. बहरोड़ से बलजीत यादव बीजेपी के मोहित यादव से, थानागाजी में कांती प्रसाद निर्दलीय उम्मीदवार हेमसिंह से, कुशलगढ़ से रामिला खाडिया भीमाभाई से, बायतू में राष्ट्रीय लोक तांत्रिक मोर्चे के उम्मीदवार कांग्रेस के हरीश चौधरी से, भरतपुर के निर्दलीय दलवीर सिंह आरएलडी के डॉक्टर सुभाष गर्ग से आगे चल रहे हैं.
राजस्थान में कांग्रेस की जीत पर सस्पेंस बना हुआ है. यही वजह है कि राजस्थान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने रुझानों में बढ़त बनाए हुए आठ निर्दलीय उम्मीदवारों से बातचीत की है.
टीवीरिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान के रुझानों में कांग्रेस 94 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि बीजेपी 80 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर चल रही है. यहां 25 सीटों पर अन्य बढ़त बनाए हुए हैं.
राजस्थान में कांग्रेस के बहुमत के नजदीक पहुंचने के बाद वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने दावा किया है कि उनकी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलेगा और मुख्यमंत्री का फैसला पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे.
गहलोत ने कहा, ‘‘निश्चिंत रहिए, कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलेगा. कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.''
उन्होंने जीत का श्रेय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को दिया. मुख्यमंत्री के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘यह सवाल आप राहुल जी से पूछिए. मुख्यमंत्री का फैसला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे.''
मध्य प्रदेश के रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस एक बार फिर 116 सीटों के साथ आगे चल रही है, वहीं बीजेपी 102 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है.
मिजोरम के मौजूदा मुख्यमंत्री और मिजोरम कांग्रेस के अध्यक्ष ललथनहावला चंफाई विधानसभा सीट से चुनाव हार गए हैं. इस सीट से उनके प्रतिद्वंदी और मिजो नेशनल फ्रंट के उम्मीदर टीजे ललनुंतलुआंगा ने जीत हासिल की है.
राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा है कि कांग्रेस राजस्थान में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रही है. मुख्यमंत्री पद के सवाल पर पायलट ने कहा कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा,इस पर विधायक दल की बैठक में ही फैसला होगा.
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा, ‘‘राहुल गांधी एक साल पहले आज ही के दिन अध्यक्ष बने थे. यह जीत तोहफा है.'' यह पूछे जाने पर कि क्या वह मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं तो उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री के बारे में फैसला कांग्रेस नेतृत्व, राहुल गांधी और विधायक करेंगे.'' पायलट ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस के सभी नेता मिलकर लड़े और जीत में भूमिका निभाई.
तेलंगाना के रुझानों में सत्ताधारी दल टीआरएस को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है. रुझानों को देखने के बाद ही हैदराबाद में पार्टी दफ्तर पर टीआरएस कार्यकर्ताओं के जश्न मनाने का सिलसिला शुरू हो चुका है.
कांग्रेस के पक्ष में रुझान आने के बाद जयपुर में बीजेपी दफ्तर के पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ छंटने लगी है. बीजेपी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त थी, लेकिन रुझानों का रुख पलटने के बाद अब राजस्थान में बीजेपी विपक्षी दल कांग्रेस से काफी पीछे हो गई है.
मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट बहुमत के साथ जीत के करीब है. रुझानों में स्पष्ट बहुमत मिलते देख मिजो नेशनल फ्रंट के कार्यकर्ता जश्न मनाने में जुट गए हैं. टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट 27 सीटों के साथ पहले नंबर पर बनी हुई है, जबकि सत्ताधारी कांग्रेस 09 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है. बीजेपी एक सीट के साथ आगे चल रही है.
बता दें मिजोरम में 40 विधानसभा सीटें हैं.
मध्य प्रदेश के रुझानों को कांग्रेस ने बहुमत के आंकड़े को छू लिया है. टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस 116 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि बीजेपी 99 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर चल रही है.
पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों का पहला नतीजा आ चुका है. तेलंगाना की चंद्रयान गुट्टा सीट से AIMIM के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने जीत दर्ज कराई है.
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजित सिंह मरवाही सीट से तीसरे नंबर पर चल रहे हैं. इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार पहले और कांग्रेस उम्मीदवार दूसरे नंबर पर चल रहे हैं.
मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच रुझानों में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. रुझानों में दोनों ही पार्टियां बराबर सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस और बीजेपी 109 सीटों पर आगे चल रही हैं.
मध्य प्रदेश में बीजेपी की स्थिति में सुधार हुआ है. अब तक पीछे चल रही बीजेपी ने बढ़त बना ली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी 109 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 107 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर चल रही है..
शुरुआती रुझानों में कांग्रेस तीन राज्यों में आगे चल रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मध्य प्रदेश में कांग्रेस 110, राजस्थान में 88 और छत्तीसगढ़ में 54 सीटों पर आगे चल रही है.
मध्य प्रदेश में कांग्रेस के बड़े नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पार्टी की जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं. उन्होंने कहा है कि जनता के आशीर्वाद से मध्य प्रदेश में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलने जा रहा है.
छत्तीसगढ़ की राजनंदगांव विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री रमन सिंह पीछे चल रहे हैं. इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार करुणा शुक्ला आगे चल रही हैं.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा है. टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अब तक 48 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि बीजेपी 32 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है.
राजस्थान में कांग्रेस के पक्ष में रुझान आने के बाद पार्टी कार्यकर्ता सचिन पायलट के घर के बाहर जुट रहे हैं. कांग्रेस की जीत से आश्वस्त पार्टी कार्यकर्ता जश्न मनाने की तैयारियों में जुट गए हैं.
मध्य प्रदेश बीजेपी के बड़े नेता कैलाश विजयवर्गीय ने भरोसा जताया है कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी ही सरकार बनाएगी. विजयवर्गीय ने कहा है कि राजस्थान में भी बीजेपी ही सरकार बनाएगी.
पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में शुरुआती रुझानों को देखने के बाद कांग्रेस जश्न की तैयारी में जुट गई है. कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता आतिशबाजी लेकर पार्टी दफ्तर पहुंच रहे हैं.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है. हालांकि, कांग्रेस के बड़े नेता दिग्विजय सिंह ने शुरुआती रुझानों पर कहा है, ‘अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा. चुनाव के बारे में दोपहर 12 बजे के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. अभी तक को पोस्टल बैलट में ही कांग्रेस आगे चल रही है. मुझे पूरा भरोसा है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाएगी. राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी हम अच्छी स्थिति में हैं.’
शुरुआती रुझानों में राजस्थान की टोंक विधानसभा सीट से सचिन पायलट बढ़त बनाए हुए हैं.
शुरुआती रुझानों को देखते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है.
पांचों राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती जारी है. टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुरुआती रुझानों में कांग्रेस मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में आगे चल रही है. तीनों ही राज्यों में अब तक आए रुझानों में बीजेपी दूसरे नंबर पर चल रही है.
शुरुआती रुझानों में बढ़त बनने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं का पार्टी कार्यालय के बाहर जुटना शुरू हो गया है. कांग्रेस नतीजे आने से पहले ही रुझानों का रुख देखते हुए जीत का जश्न मनाने की तैयारियों में जुट गई है.
पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत के लिए पार्टी कार्यकर्ता राजधानी दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के आवास के बाहर हवन पूजन कर रहे हैं.
राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती चल रही है. शुरुआती रुझानों में कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है. टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस 27 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, वहीं बीजेपी 12 सीटों पर आगे चल रही है.
छत्तीसगढ़ से भी शुरुआती रुझान आ रहे हैं. यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर बनी हुई है. टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में बीजेपी 7 और कांग्रेस 8 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान में कांग्रेस तीन और बीजेपी दो सीटों पर आगे चल रही है.
राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 199 सीटों पर हुए मतदान के वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. राज्य भर में बनाए गए कुल 35 केंद्रों पर लगभग 20,000 कर्मचारी वोटों की गिनती कर रहे हैं.
वोटों की गिनती के लिए जयपुर और जोधपुर में दो-दो केंद्र जबकि बाकी 31 जिलों में एक-एक केंद्र बनाया गया है. राज्य की 200 में से 199 सीटों के लिए मतदान सात दिसंबर को हुआ था.
छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. शाम तक राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री रमन सिंह और कई बड़े नेताओं समेत 1,269 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला हो जाएगा. साथ ही नई सरकार के गठन का रास्ता भी साफ हो जाएगा.
पूर्वोत्तर राज्यों में मिजोरम कांग्रेस का आखिरी गढ़ है. यहां से मौजूदा मुख्यमंत्री और मिजोरम कांग्रेस के अध्यक्ष ललथनहावला लगातार तीसरे कार्यकाल की उम्मीद कर रहे हैं. उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री जोरामथंगा की अगुवाई वाले मुख्य विपक्षी दल मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) से कड़ी चुनौती मिल रही है. कांग्रेस और MNF दोनों ने राज्य की सभी 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.
बीजेपी भी राज्य में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने की कोशिश में है. बीजेपी ने इस बार 39 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. राज्य में कांग्रेस जीत हासिल कर नया रिकॉर्ड बनाएगी, या इस बार जनता MNF को मौका देगी, ये आज वोटों की गिनती के बाद साफ हो जाएगा.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी. काउंटिंग सेंटर के बाहर राजनीतिक दलों के समर्थक पहुंचने लगे हैं. काउंटिंग सेंटर के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
चुनाव आयोग ने मुख्य चुनाव अधिकारियों (सीईओ) को याद दिलाया कि उम्मीदवारों को हर चरण के बाद नतीजे हर हाल में सौंपे जाएं. मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना के सीईओ को अप्रैल 2014 के निर्देश देते हुए आयोग ने कहा कि पर्यवेक्षक और पीठासीन अधिकारी सब कुछ जांच करने पर हर चरण के बाद उम्मीदवारों के आधार पर नतीजों पर हस्ताक्षर करें.
आयोग ने सात दिसंबर के अपने पत्र में कहा कि अधिकारी सुनिश्चित करें कि हर चरण की मतगणना के नतीजे तुरंत बोर्ड पर प्रमुखता से दिखाए जाएं. आयोग के सूत्रों ने कहा कि इससे भ्रम की स्थिति पैदा नहीं होगी और अनुचित तरीके अपनाने की आशंका दूर होगी.
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर कई समाचार चैनलों ने एग्जिट पोल कराया था. एग्जिट पोल के नतीजे मिले जुले रहे और लगभग सभी ने यहां कांटे की टक्कर की बात कही है. हालांकि, मंगलवार को मतगणना के बाद ही सही स्थिति की जानकारी मिल सकेगी.
छत्तीसगढ़ में विधानसभा का यह चौथा चुनाव है. इससे पहले तीन चुनावों में भारतीय जनता पार्टी जीत हासिल कर पिछले 15 सालों से सत्ता में है. वहीं कांग्रेस को लगातार हार का सामना करना पड़ा है. राज्य में बीजेपी और कांग्रेस के मध्य ही मुकाबला होता आया है लेकिन इस बार के चुनाव में अजीत जोगी की पार्टी ने बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन कर मुकाबला को त्रिकोणीय कर दिया है.
छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव के लिये मंगलवार को वाटों की गिनती होगी. इसके साथ ही राज्य में नई सरकार के गठन के लिए रास्ता साफ हो जाएगा.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव | क्या कहते हैं एग्जिट पोल?
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती मंगलवार को होगी. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं और लगभग 20,000 कर्मचारी सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू करेंगे.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि राज्य में कुल 35 केंद्रों पर वोटों की गिनती होगी. इनमें से जयपुर और जोधपुर में दो-दो केंद्रों पर और बाकी 31 जिलों में एक-एक केंद्र बनाया गया है.
2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को कुल 163 सीटें मिलीं थी. इसके अलावा कांग्रेस को 21, बीएसपी को तीन, एनपीपी को चार और निर्दलीय और अन्य को नौ सीटें मिलीं थी. हालांकि बीच में हुए उपचुनाव के बाद मौजूदा समय बीजेपी के 160, कांग्रेस के 25, बीएसपी के दो और एनपीपी के तीन विधायक हैं.
तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए हुई वोटिंग की काउंटिंग मंगलवार को होनी है. काउंटिंग की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.