Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चुनाव नतीजेः राजस्थान, MP और छत्तीगढ़ में राहुल के पाले में गेंद

चुनाव नतीजेः राजस्थान, MP और छत्तीगढ़ में राहुल के पाले में गेंद

पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव की काउंटिंग से जुड़ी हर अपडेट

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की काउंटिंग का हर अपडेट
i
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की काउंटिंग का हर अपडेट
(फोटोः The Quint)

advertisement

  • मध्य प्रदेशः कांग्रेस को 114, बीजेपी को 109, बीएसपी को 2, समाजवादी पार्टी को 1 और 4 सीटों पर निर्दलियों ने जीत हासिल की है
  • छत्तीसगढ़ः कांग्रेस 68 सीट, बीजेपी 15, बीएसपी 2 सीट, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (J) 5 सीट
  • राजस्थानः कांग्रेस 99 सीट, बीजेपी 73 सीट, बीएसपी 6, CPIM 2, भारतीय ट्राइबल पार्टी 2, राष्ट्रीय लोक दल 1, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी 3 और निर्दलीय 13 सीट
  • तेलंगानाः TRS 88, कांग्रेस 19, AIMIM 7, तेलगु देशम 2, बीजेपी 1, AIFB 1, निर्दलीय 1
  • मिजोरमः MNF 26, कांग्रेस 5, बीजेपी 1, निर्दलीय 8

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे आ चुके हैं. छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वहीं तेलंगाना में TRS और मिजोरम में MNF ने बहुमत के साथ जीत हासिल की है.

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजों को लेकर Quint Hindi पर देखिए ये खास चर्चा

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

पायलट बोले, राहुल लेंगे अंतिम फैसला

राजस्थान कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि यह एक साधारण प्रक्रिया है कि विधायक ऑब्जर्वर को अपनी फीडबैक देते हैं. जिसके बाद ऑब्जर्वर अपनी फीडबैक कांग्रेस अध्यक्ष को देता है और अंतिम फैसला लिया जाता है.

योगी बोले, हमने दी कड़ी टक्कर

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ राजस्थान और मध्य प्रदेश में बीजेपी की हार पर बोले, इन दोनों राज्यों में लोगों ने झूठ फैलाने की कोशिश की, लेकिन इसके बावजूद हमने पीएम मोदी के नेतृत्व में कड़ी टक्कर दी. हमें मिलने वाला लोगों का सपोर्ट आगे की लड़ाई को आसान बनाएगा.

पटना में बोलते योगी आदित्यनाथ(फोटो:ANI)

कल राहुल गांधी से मिलेंगे राजस्थान कांग्रेस के नेता

राजस्थान कांग्रेस ने कल राहुल गांधी से मुलाकात का वक्त मांगा है. कांग्रेस नेता अविनाश पांडे ने बताया कि हमने राहुल गांधी से कल मिलने का वक्त मांगा है. हम उन्हें आज हुई बैठक और इवेंट्स की जानकारी देंगे. इसके बाद ही आगे का फैसला होगा. हम गवर्नर से मिले और सरकार बनाने का दावा पेश किया. हाई कमान से चर्चा के बाद उन्हें आगे की जानकारी देंगे.

गर्वनर हाउस पहुंचे गहलोत और पायलट

राजस्थान में सरकार बनाने को लेकर कांग्रेस के बड़े नेता गवर्नर से मिलने पहुंच चुके हैं. अशोक गहलोत और सचिन पायलट अन्य नेताओं के साथ सरकार बनाने को लेकर दावा पेश करने के लिए जयपुर के गर्वनर हाउस पहुंचे हैं.

विधायक दल की बैठक खत्म

मध्य प्रदेश कांग्रेस की भोपाल में जारी विधायक दल की बैठक अब खत्म हो चुकी है. बताया जा रहा है कि इसमें कमलनाथ के नाम का प्रस्ताव रखा गया है. हालांकि अब कांग्रेस आलाकमान को सीएम का फैसला लेना है.

मध्य प्रदेश के निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्रेस कॉन्फ्रेंस, पढिए क्या बोले शिवराज:

  • मध्यप्रदेश में बीजेपी की 15 साल सरकार रही इसका बहुत बहुत धन्यवाद
  • मैंने परिवार की तरह मध्यप्रदेश में सरकार चलाने की कोशिश की
  • जब बीजेपी की सरकार आई थी तो प्रदेश की आर्थिक दशा बहुत खऱाब थी
  • नई सरकार को बहुत बहुत बधाई, मैंने कमलनाथ को बधाई दी
  • हमारे पास संख्या की कमी है इसलिए बीजेपी सरकार बनाने की कोशिश नहीं करेगी
  • नई सरकार से अनुरोध है कि किसानों और गरीबों के लिए योजनाओं को ठीक से चलाए
  • लोकतंत्र का यही आनंद है कि लोग आएंगे जाएंगे, व्यक्तियों के बदलने से योजना न बदले
  • कांग्रेस ने वचनपत्र में किसान कर्जमाफी करेंगे मुझे भरोसा है कि वो इसे निभाएंगे
  • राहुल गांधी ने जो वादा किया है वो निभाने का वक्त आ गया है
  • विपक्ष की जो जिम्मेदारी मिली है वो निभाएंगे, रचनात्मक मदद देंगे
  • अब बीजेपी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएंगे
  • मध्यप्रदेश में हार की जिम्मेदारी मैं लेता हूं
  • मैं सौहार्द्र कायम रखने की कोशिश करूंगा

कांग्रेस को बीजेपी की नकारात्मक राजनीति पर मिली जीत: सोनिया

सोनिया गांधी ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में पार्टी के शानदार प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए बुधवार को कहा कि यह बीजेपी की ‘नकारात्मक राजनीति' पर जीत मिली है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को बीजेपीकी ‘नकारात्मक राजनीति पर जीत' मिली है. कांग्रेस को मध्य प्रदेश की 230 सीटों वाली विधानसभा में 114, राजस्थान की 200 सदस्यीय विधानसभा में 99 और छत्तीसगढ़ में 90 सदस्यीय विधानसभा में 68 सीटें मिली हैं.

शरद पवार ने कहा- BJP के सामने कांग्रेस ही विकल्प

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने 3 राज्यों में कांग्रेस की जीत पर कहा,

बीजेपी को विकल्प देने में कांग्रेस ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. कांग्रेस अन्य छोटी पार्टियों की तरफ ग्रहणशील दिखी. तो वहीं बीएसपी और एसपी को भी हमारे गठबंधन का हिस्सा होना चाहिए. वो अभी तक हमारे साथ नहीं हैं. लोगों में बीजेपी शासन के साढे़ चार साल की नाराजगी दिखी.

अखिलेश यादव ने कांग्रेस को समर्थन देने पर दिया बयान

मध्य प्रदेश में सरकार बनाने को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी पार्टी राजस्थान और मध्य प्रदेश में कांग्रेस का समर्थन करेगी.

शिवराज सिंह का इस्तीफा, कमलनाथ को दी जीत की बधाई

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को जीत की बधाई दी है. उन्होंने कहा, “अब मैं मुक्त हूं. मैंने अपना इस्तीफा राज्यपाल महोदया को सौंप दिया है. राज्य में बीजेपी की हार की पूरी जिम्मेदारी मैं लेता हूं.”

Madhya Pradesh: BSP, SP के समर्थन के बाद कमलनाथ ने पेश किया सरकार बनाने का दावा

मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने बीएसपी और एसपी का समर्थन मिलने के बाद राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया. प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष कमलनाथ, पार्टी के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार सुबह राजभवन पहुंचे थे.

राज्यपाल पटेल के साथ करीब 20-25 मिनट की मुलाकात के बाद बाहर निकलते हुए दोनों नेताओं ने ‘वी--विक्टरी' का निशान दिखाया. कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी एक पत्र में कमलनाथ ने राज्यपाल को लिखा है,

28 नवंबर को हुए चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के साथ-साथ निर्दलीय ने भी हमें समर्थन देने का आश्वासन दिया है. ऐसे में बहुमत हमारे साथ है. मैं पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ मिलकर राज्यपाल से अनुरोध करता हूं कि वह मध्यप्रदेश में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी को आमंत्रित करें.

राजस्थान में कांग्रेस के विधायक दल की बैठक खत्म

मुख्यमंत्री पद की दावेदारी पर मंथन के लिए बुलाई गई विधायक दल की बैठक खत्म हो चुकी है. बताया जा रहा है कि अशोक गहलोत ने बैठक में एक लाइन का प्रस्ताव पेश किया है और सचिन पायलय ने भी इस प्रस्ताव का समर्थन किया है.

हालांकि, मुख्यमंत्री कौन बनेगा इस पर आखिरी फैसला कांग्रेस आलाकमान ही करेगा.

अब तक के अपडेट

  • बीएसपी ने कांग्रेस को मध्य प्रदेश में समर्थन देने का ऐलान किया
  • समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश ने भी किया कांग्रेस के समर्थन का ऐलान
  • शिवराज सिंह चौहान ने दिया इस्तीफा
  • राजस्थान में राज्यपाल ने कांग्रेस को मिलने का वक्त दिया
  • मध्य प्रदेश के कांग्रेस के दिग्गज नेता राज्यपाल से मिलने पहुंचे

राजस्थान में राज्यपाल ने कांग्रेस को मिलने का वक्त दिया

अशोक गहलोत ने कहा है कि कांग्रेस आसानी से और शांत तरीके से सरकार बनाएगी. इस बीच खबर ये है कि राज्यपाल ने कांग्रेस को मिलने का वक्त दे दिया है.

Madhya Pradesh की सभी 230 सीटों के नतीजे घोषित, कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी

मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों के नतीजे आ चुके हैं. यहां कांग्रेस को 114, बीजेपी को 109, बीएसपी को 2 और समाजवादी पार्टी को 1 सीट मिली है. वहीं, 4 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है.

Madhya Pradesh | अब तक 227 सीटों के नतीजे घोषित, 2 पर कांग्रेस और 1 पर BJP को बढ़त

मध्य प्रदेश में वोटों की गिनती अभी भी जारी है. अब तक राज्य की कुल 230 विधानसभा सीटों में से 227 के नतीजे आ चुके हैं. तीन सीटों पर नतीजे आने बाकी है. तीन सीटों में से दो पर कांग्रेस और एक पर बीजेपी बढ़त बनाए हुए है.

अब तक जिन सीटों पर नतीजे घोषित हुए हैं, उनमें कांग्रेस को 112, बीजेपी को 108, बीएसपी को 2, समाजवादी पार्टी को 1 सीट हसिल हुई है. वहीं 4 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है.

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने किया सरकार बनाने का दावा

राजस्थान के बाद अब मध्य प्रदेश कांग्रेस ने भी सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. कांग्रेस ने गवर्नर को लेटर लिखकर आज रात मिलने का समय मांगा है. पार्टी ने गवर्नर को मेल और फैक्स के जरिए लेटर भेजा है और जल्द से जल्द मुलाकात करने की मांग की है.बता दें कि किसी भी फेरबदल से पहले कांग्रेस गवर्नर को पूर्ण बहुमत दिखाकर सरकार बनाने का दावा पेश करना चाहती है. इसीलिए राजस्थान और कांग्रेस दोनों राज्यों में जल्द से जल्द सरकार बनाने का दावा पेश किया गया है.

मिजोरम में एमएनएफ की सरकार

मिजोरम में हुए विधासभा चुनावों के फाइनल रिजल्ट आ चुके हैं. मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) को सबसे ज्यादा 26 सीटें मिली हैं. वहीं कांग्रेस को 5 और अन्य के खाते में 9 सीटें गई हैं. यहां कुल 40 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था.

Rajasthan Results | राजस्थान कांग्रेस ने राज्यपाल से मांगा वक्त

राजस्थान कांग्रेस सरकार बनाने के लिए कल शाम राज्यपाल से मुलाकात करेगी. इसके लिए राज्यपाल से अपॉइंटमेंट भी ले लिया गया है. राजस्थान कांग्रेस के महासचिव सुशील शर्मा ने बताया, हमनें राज्यपाल को लेटर डाल दिया है और उनकी तरफ से हमें कल शाम 7 बजे का अपॉइंटमेंट मिला है. पार्टी का हाई लेवल डेलिगेशन कल शाम उनसे मुलाकात करेगा.

Madhya Pradesh Results | 58,999 वोटों से जीते शिवराज सिंह

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपनी विधानसभा सीट बुधनी से जीत हासिल कर ली है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अरुण यादव को कुल 58,999 वोट से मात दी है.

Election Results | शरद पवार बोले, कम्युनल ताकतों की हार

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में कांग्रेस की जीत पर उसे बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बड़ी सफलता के लिए बधाई. इन नतीजों ने बता दिया है कि लोग कम्युनल ताकतों पर भरोसा नहीं करते हैं. लोग विकास और शांति चाहते हैं.

Election Results | पीएम मोदी ने किया ट्वीट

विधानसभा चुनावों के नतीजों पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर बीजेपी कार्यकर्ताओं की मेहनत और चुनाव के लिए काम को सराहा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, बीजेपी कार्यकर्तााओं के परिवार को जिन्होंने दिन रात राज्यों में होने वाले चुनाव के लिए मेहनत की उनके काम को मेरा सैल्यूट. हार और जीत जिंदगी का एक हिस्सा हैं. आज के चुनावी नतीजे लोगों की सेवा करने और देश के विकास के लिए कड़ी मेहनत के हमारे संकल्प को आगे बढ़ाने का काम करेंगे.

उन्होंने कहा कि मैं जनता के फैसले को मंजूर करता हूं. मैं मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के लोगों को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने हमें इन राज्यों में काम करने का मौका दिया. इन राज्यों में बीजेपी सरकार ने लोगों के कल्याण के लिए काम किया.

Election Results | जेटली बोले, विश्लेषण का वक्त

विधानसभा चुनावों के नतीजों पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा कि रिजल्ट उम्मीद से परे हैं और यह एक मौका है जब बैठकर विश्लेषण करने की जरूरत है. छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में हम पिछले 15 सालों से सत्ता में थे और हमने यहां अच्छा काम किया. मुझे नहीं लगता कि यहां कोई भी एंटी इनकंबेंसी थी. उन्होंने कहा कि इन नतीजों का 2019 चुनाव पर किसी तरह का कोई फर्क नहीं पड़ेगा. 2019 के चुनाव केंद्र सरकार की परफॉर्मेंसऔर पीएम मोदी की लीडरशिप में होगा.

एंटी इनकंबेंसी से जेटली ने किया इनकार(फोटो:ANI)

Madhya Pradesh Results | यशोधरा राजे सिंधिया जीतीं

मध्य प्रदेश में बीजेपी नेता यशोधरा राजे सिंधिया ने जीत हासिल कर ली है. उन्होंने अपनी विधानसभा सीट शिवपुरी से 28,748 वोटों से जीत हासिल की है.

Rajasthan Results | वसुंधरा राजे ने दी कांग्रेस को बधाई

राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे ने राज्य में कांग्रेस को जीत पर बधाई दी है. उन्होंने कहा, मैं कांग्रेस को बधाई देना चाहती हूं. मैं जनता के इस जनादेश को स्वीकार करती हूं. बीजेपी ने जनता के लिए इन पांच सालों में काफी काम किया, मुझे उम्मीद है कि कांग्रेस उन्हीं नीतियों को आगे बढ़ाकर काम करेगी.

वसुंधरा राजे (फोटो:ANI)

Election Results | मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए ऑब्जर्वर

विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद कांग्रेस ने अपने दो बड़े नेताओं, एके एंटनी और मल्लिकार्जुन खड़गे को मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए बतौर ऑब्जर्वर नियुक्त कर दिया है. दोनों नेता सरकार बनने और विधायकों के जोड़-तोड़ पर नजर रखेंगे.

एके एंटनी और मल्लिकार्जुन खड़गे होंगे ऑब्जर्वर(फोटो:ANI)

Election Results | 5 राज्‍यों के रिजल्‍ट पर राहुल गांधी की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस

राहुल गांधी ने मीडिया से कहा:

  • कांग्रेस के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी आई है
  • मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने बीजेपी को हराया
  • कांग्रेस को अब लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना है
  • मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मौजूदा मुख्यमंत्रियों को धन्यवाद. हालांकि कांग्रेस उनके खिलाफ लड़ी, पर उन्होंने राज्य के लिए जो काम किया, उसके लिए धन्यवाद
  • हम लोगों को भरोसा दिलाते हैं कि कांग्रेस ऐसी सरकार देगी कि उन्हें उस पर गर्व होगा
  • बीजेपी के मुख्यमंत्रियों को भी राज्य की सेवा करने के लिए धन्यवाद
  • नई सरकार पर सबसे बड़ी जिम्मेदारी लाखों लोगों को रोजगार देने की होगी
  • किसानों के मन में भी बहुत नाराजगी है, उनकी मुश्किलों को भी दूर करना है
  • किसानों और युवाओं का मौजूदा सरकार से गुस्सा है कि उनकी उम्मीदें पूरी नहीं हो रही हैं
  • लोगों के मन में ये भावना आ रही है कि पीएम मोदी ने जो वादे किए थे, वो पूरे नहीं हो पाए हैं
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान शुरू किया था, पर जनता के मन में आ गया है कि पीएम मोदी खुद भ्रष्ट हैं
  • राफेल में भ्रष्टाचार हुआ है इसे नकारा नहीं जा सकता
  • मैंने चुनाव प्रचार के दौरान किसी तरह की गलत भाषा का इस्तेमाल नहीं किया
  • पीएम को संदेश गया है कि रोजगार, भ्रष्टाचार, खेती किसानी और संस्थानों के सम्मान के बारे में कुछ कीजिए
  • हमने कहा है कि जैसे ही सरकार बनेगी तुरंत ही किसानों की कर्जा माफी की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी
  • हमने बीजेपी को आज हराया है और 2019 में भी हराएंगे
  • हम बीजेपी मुक्त भारत की बात नहीं करते, हम किसी को देश से खत्म नहीं करना चाहते
  • कांग्रेस कभी भी बीजेपी मुक्त भारत की बात नहीं करती
  • नोटबंदी बहुत बड़ा घोटाला था इसमें कोई शक नहीं है
  • अर्थव्यवस्था के कुप्रबंधन को लेकर बहुत बड़ा सवाल है
  • पीएम मोदी ने देश को एक सपना बेचा था, जो उन्हें 5 साल में पूरा करना था
  • पीएम मोदी और बीजेपी सरकार अपने काम करने में पूरी तरह विफल रही है
  • कांग्रेस पार्टी देश के लिए नया विजन तैयार करेगी, हम इस पर चर्चा शुरू कर चुके हैं
  • जल्द ही ब्रॉड थीम का ऐलान किया जाएगा
  • मैं कल माता जी से बात कर रहा था कि मेरे जीवन में सबसे बड़ी बात हुई 2014 का चुनाव
  • 2014 के चुनाव से मैंने बहुत कुछ सीखा है, इसमें सबसे ज्यादा मुझे सीख मिली है विनम्रता
  • पीएम मोदी ने मुझे सिखाया कि मुझे क्या नहीं करना है
  • पीएम मोदी को बहुत बड़ा मौका मिला था लेकिन उन्होंने गवां दिया
  • मोदी में कुछ अहंकार आ गया, वो किसान, मजदूर, युवाओं की नहीं सुनते

Madhya Pradesh Results | कांग्रेस में जश्न का माहौल

मध्यप्रदेश में कांग्रेस के बीच खुशी की लहर है. भोपाल स्थित कांग्रेस ऑफिस में ढोल नगाड़े के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता जश्न मना रहें हैं. मध्यप्रदेश में कांग्रेस 100 सीटों पर आगे चल रही है.

Election Results | कांग्रेस को अभी भी नतीजों का इंतजार

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे अब साफ होते दिख रहे हैं. मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर अभी भी बनी हुई दिख रही है. वहीं राजस्थान में कांग्रेस सरकार बनाने के बेहद करीब नजर आ रही है. छत्तीसगढ़ में पहले ही रमन सिंह सरकार की करारी हार हो चुकी है. कांग्रेस ने यहां 65 सीटों पर बढ़त बना रखी है. इन नतीजों पर कुछ ही देर में कांग्रेस की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित हो सकती है. जिसमें राहुल गांधी जीत पर कार्यकर्ताओं और जनता का धन्यवाद देंगे. हालांकि अभी भी कांग्रेस मध्य प्रदेश के पूरे नतीजे आने का इंतजार कर रही है.

Election Results | नवीन पटनायक बोले, देश का मूड साफ है

ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने भी विधानसभा चुनावों पर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा, मैं कांग्रेस और एमएनएफ को इस जीत पर बधाई देता हूं. इससे साफ हो चुका है कि देश का मूड क्या है. ये कृषि प्रमुख राज्य हैं और केंद्र में बैठी बीजेपी सरकार ने स्वामीनाथन कमीशन की शिफारिशों और किसानों की कर्ज की समस्या को अनदेखा किया.

ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक (फोटो:ANI)

Mizoram Results | ललथनहवला ने ली हार की जिम्मेदारी

मिजोरम के सीएम ललथनहवला ने विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार की जिम्मेदारी ली है. उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने से पहले कहा, यह काफी निराशाजनक है. मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी.

इस्तीफा देने से पहले मीडिया से बात करते ललथनहवला (फोटो:ANI)

Rajasthan Results | 68 सीटों पर आए नतीजे

शाम 6 बजे तक राजस्थान की कुल 68 सीटों के नतीजे आ चुके हैं. जिसमें कांग्रेस ने 33 और बीजेपी ने 24 सीटों पर कब्जा किया है.

राजस्थान में कांग्रेस को बढ़त जारी है(फोटो:The Quint)

Rajasthan Results | गहलोत बोले, इससे बेहतर क्या हो सकता है

राजस्थान कांग्रेस के बड़े नेता और पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भी चुनाव परिणामों पर रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा, यह एक बड़ी जीत है. हम तीन बड़े राज्यों में सरकार बनाने जा रहे हैं, इससे बेहतर क्या हो सकता है. राहुल गांधी ने जो गुजरात में मोदी जी और अमित शाह को टक्कर दी, उससे कांग्रेस का ग्राफ लगातार बढ़ता चला गया और मोदी जी का ग्राफ गिरा. यह एक तरह के संकेत हैं.

Chhattisgarh Results | बघेल बोले, यह लोकतंत्र की जीत

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने राज्य में कांग्रेस की जीत पर कहा, यह लोकतंत्र की जीत है. बीजेपी के पास बहुत सारा पैसा और भ्रष्ट ऑफिसर थे, उनके पास साजिश करने वाले लोग भी थे. लेकिन इस सब के बावजूद छत्तीसगढ़ की जनता ने ऐतिहासिक फैसला दिया है.

जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेता(फोटो:ANI)

Chhattisgarh Results | रमन सिंह ने ली हार की जिम्मेदारी

छत्तीसगढ़ के मौजूदा सीएम रमन सिंह ने राज्य में हुई हार की जिम्मेदारी ली है. उन्होंने नतीजों पर अपना रिएक्शन देते हुए कहा, मैंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है. उन्होंने कहा, हम जनता के फैसले का स्वागत करते हैं. कांग्रेस को जीत की बधाई देता हूं.

Madhya Pradesh Results | 70 हजार वोटों से जीते आकाश विजयवर्गीय

बीजेपी के बड़े नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय ने अपनी विधानसभा सीट इंदौर-3 से करीब 7 हजार वोटों से जीत हासिल की है. कांग्रेस उम्मीदवार अश्विन जोशी के साथ पहले उनकी कांटे की टक्कर चल रही थी, लेकिन बाद में बढ़त बनाते हुए उन्होंने यह जीत हासिल की.

Telangana Results | ओवैसी बोले, 2019 में कांग्रेस-बीजेपी से हटकर बने सरकार

विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी बोले, मुझे इस बात का पूरा यकीन है कि के. चंद्रशेखर राव के पास अगले लोकसभा चुनावों में बीजेपी-कांग्रेस के अलावा अन्य पार्टी की सरकार बनाने की क्षमता है. इस देश को नॉन कांग्रेस और नॉन बीजेपी सरकार की जरूरत है. इसके लिए हम चंद्रशेखर राव के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं.

Telangana Results | तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव बोले, नेशनल पॉलिटिक्स में रहूंगा एक्टिव

टीआरएस अध्यक्ष और तेलंगाना के मौजूदा सीएम के. चंद्रशेखर राव बोले, मैंने अन्य राजनीतिक पार्टियों से बात की है और कहा है कि हमारी पार्टी अब नेशनल पॉलिटिक्स में अहम रोल अदा करने जा रही है. उन्होंने कहा, मैं नेशनल नेशनल पॉलिटिक्स में एक्टिव रहूंगा.

Election Results | ममता बनर्जी बोलीं, बीजेपी की हार के पीछे कई कारण

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने तीन राज्यों में हार पर बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, बीजेपी की हार के पीछे कई कारण हैं. लोकतांत्रिक संस्थानों का दुरुपयोग और सत्ता का घमंड इस हार के कारण हैं. समाज के हर वर्ग के लोग बीजेपी के खिलाफ हैं. यह नतीजे उनके लिए एक आपदा की तरह हैं. उन्होंने कहा कि यह 2019 में होने वाले चुनावों का सेमीफाइनल था. अब हमें आम चुनावों का इंतजार है, यह अंत की शुरुआत है.

विधानसभा चुनाव के नतीजों पर बोलती हुईं ममता बनर्जी(फोटो:ANI)

Rajasthan Results |राजस्थान में एक जगह जुटे कांग्रेस के दिग्गज

राजस्थान में कांग्रेस को 12 सीटों पर जीत मिल चुकी है, वहीं पार्टी 89 सीटों पर आगे चल रही है. जिसके बाद राजस्थान कांग्रेस के बड़े नेता सचिन पायलट और अशोक गहलोत जयपुर में अन्य नेताओं के साथ नजर आए. सभी विक्टरी का साइन दिखाते हुए नजर आए.

Mizoram Results | एमएनएफ अध्यक्ष बोले, नहीं चाहिए किसी का साथ

एमएनएफ अध्यक्ष और मिजोरम के पूर्व सीएम जोरमथांगा ने कहा है कि उन्हें सरकार बनाने के लिए किसी की जरूरत नहीं है. उन्होंने बीजेपी सहित किसी भी संगठन के साथ गठबंधन पर इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, पार्टी ने कुल 40 सीटों में से 26 सीटों पर कब्जा किया है, इसीलिए हम अकेले दम पर सरकार बना सकते हैं. उन्होंने कहा हमारी पार्टी नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस (NEDA)और एनडीए का हिस्सा है, लेकिन कांग्रेस और यूपीए के साथ किसी भी तरह से नहीं जुड़ेंगे.

Telangana Results | हैदराबाद पार्टी मुख्यालय में पहुंचे के. चंद्रशेखर राव

अपने विधानसभा क्षेत्र गजवेल से 50 हजार वोटों से जीत हासिल करने वाले के चंद्रशेखर राव हैदराबाद पार्टी मुख्यालय पहुंचे. बता दें कि उनकी पार्टी टीआरएस तेलंगाना में 77 सीटों पर आगे चल रही है.

Mizoram Results | मिजोरम में एमएनएफ कार्यकर्ताओं ने मनाया पार्टी मुख्यालय में जश्न

मिजोरम के विधानसभा चुनावों में मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) सबसे ज्यादा 26 सीटों के साथ पहले नंबर पर है. इसे देखते हुए एमएनएफ कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. सभी कार्यकर्ता पार्टी मुख्यालय में जश्न मनाते नजर आ रहे हैं.

Chhattisgarh Results | छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने मनाया जश्न

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को चुनावी रुझानों में बड़ी जीत मिलने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने रायपुर में कार्यकर्ताओं के साथ जमकर जश्न मनाया.

Election Results | बीजेपी शासित तीनों राज्यों में कांग्रेस सरकार बनाती हुई दिख रही है.

बीजेपी शासित राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश चुनावों के रुझानों में बीजेपी सरकार बनाती हुई नजर आ रही है. अभी तक के रुझानों में राजस्थान में बीजेपी 68 और कांग्रेस को 103 सीटों पर बढ़त है, वहीं मध्य प्रदेश में बीजेपी 106 और कांग्रेस 114 सीटों पर आगे है. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के रुझानों में कांग्रेस का 66 सीटों के साथ सरकार बनाना तय है, यहां बीजेपी को 14 सीटों पर बढ़त है.

Election Results | कांग्रेस लीडरशिप ने बुधवार को बुलाई नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक

छत्तीसगढ़ के रुझानों में कांग्रेस बहुमत के साथ सरकार बनाती नजर आ रही है. वहीं राजस्थान में भी कांग्रेस सरकार बनाने की स्थिति में दिख रही है. ऐसे में कांग्रेस लीडरशिप ने बुधवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए निर्वाचित होने वाले विधायकों को रायपुर में और राजस्थान विधानसभा के लिए निर्वाचित होने वाले विधायकों की बैठक जयपुर में बुलाई है.

Telangana में मौजूदा मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव गजवेल सीट से जीते

टीआरएस अध्यक्ष और तेलंगाना के कार्यवाहक मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने 51,000 से ज्यादा मतों के अंतर से गजवेल विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की.

Rajasthan में कौन जीता- कौन हारा?

  • डाग से बीजेपी उम्मीदवार कालूराम जीते, कांग्रेस उम्मीदवार मदन लाल हारे
  • कमान से कांग्रेस उम्मीदवार जाहिदा खान जीतीं, बीजेपी के जवाहर सिंह हारे
  • पचपादरा से कांग्रेस के मदन प्रजापत जीते, बीजेपी के अमारा राम हारे
  • पिंडवारा आबू से बीजेपी के समाराम गरासिया जीते, कांग्रेस के लाला राम गरासिया हारे
  • रेवदर से बीजेपी के जगासी राम जीते, कांग्रेस के नीरज दांगी हारे

Chhattisgarh में बीजेपी दफ्तर के बाहर पसरा सन्नाटा

छत्तीसगढ़ के रुझानों में बीजेपी की हार तय हो जाने के बाद से बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय पर सन्नाटा पसरा हुआ है.

Mizoram में एमएनएफ जीत की ओर, मुख्यमंत्री दोनों सीटों से हारे

मिजोरम विधानसभा की 40 सीटों पर चुनाव के लिए जारी मतगणना में सात सीटों पर जीत दर्ज कर और 15 अन्य निर्वाचन क्षेत्रों पर आगे चल रही मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) 10 साल बाद सत्ता में वापसी की राह पर है.

सत्ताधारी कांग्रेस केवल पांच सीटों पर आगे चल रही है. मिजोरम के मुख्यमंत्री लाल थनहवला चम्फाई दक्षिण सीट से एमएनएफ के टी जे लालनंतलुआंग से 856 वोटों से हार चुके हैं. वह सेरछिप सीट से भी हार चुके हैं.

कांग्रेस ने 2013 के विधानसभा चुनाव में 34 सीटों पर जीत हासिल की थी जबकि एमएनएफ पांच सीट पर कब्जा कर पाई थी. एमएनएफ से 2008 में राज्य की सत्ता छिन गई थी.

Election Results | छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत तय, MP और राजस्थान में सस्पेंस

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत तय मानी जा रही है. टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 65 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं सत्ताधारी बीजेपी 19 सीटों पर सिमटते दिख रही है. इसके अलावा 9 सीटों पर अन्य बढ़त बनाए हुए हैं.

राजस्थान में कांग्रेस+ 101 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, वहीं बीजेपी 74 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर बनी हुई है. यहां 24 सीटों पर अन्य उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं.

मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला है. यहां दोनों दल बारी-बारी से आगे-पीछे चल रहे हैं. फिलहाल, बीजेपी 114 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, वहीं कांग्रेस 107 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर चल रही है. यहां 10 सीटों पर अन्य उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Madhya Pradesh में शिवराज सरकार के नौ मंत्री पीछे

मध्यप्रदेश के रुझानों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सरकार के नौ मंत्री और प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह अपने-अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों से पीछे चल रहे हैं. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे अनूप मिश्रा (बीजेपी) ग्वालियर की भितरवार सीट से 502 वोटों से पीछे चल रहे हैं.

वहीं, कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह भी सीधी जिले की चुरहट से 2,014 वोटों से पीछे चल रहे हैं.

  • मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया सीट से पीछे
  • मंत्री रुस्तम सिंह मुरैना विधानसभा क्षेत्र में तीसरे स्थान पर चल रहे हैं
  • मंत्री बालकृष्ण पाटीदार खरगोन सीट से पीछे चल रहे हैं
  • मंत्री लाल सिंह आर्य भिण्ड जिले की गोहद सीट से 3,039 वोटों से पीछे चल रहे हैं
  • मंत्री ओम प्रकाश धुर्वे डिंडोरी जिले की शाहपुरा सीट से तीसरे स्थान पर चल रहे हैं
  • मंत्री अंतर सिंह आर्य बड़वानी जिले की सेंधवा सीट से 3,626 वोटों से पीछे हैं
  • पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे और मंत्री दीपक जोशी देवास जिले की हाटपीपल्या सीट से 4,219 वोटों से पीछे चल रहे हैं
  • विवादित मंत्री विजय शाह खंडवा जिले की हरसूद सीट से 1,304 वोटों से पीछे हैं
  • मंत्री रामपाल सिंह रायसेन जिले की सिलवानी सीट से 1,193 वोटों से पीछे हैं

Madhya Pradesh में कांग्रेस को मिल सकता है SP का साथ

मध्य प्रदेश में कांग्रेस की जीत पर सस्पेंस को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने उसे सरकार बनाने के लिए सपोर्ट करने के संकेत दे दिए हैं. एसपी नेता रामगोपाल यादव ने कहा है, ‘बीजेपी की गलत नीतियों की वजह से देश बर्बाद हो गया. ये उसी का नतीजा है. चुनाव परिणाम आने के बाद ही गठबंधन को लेकर कोई फैसला हो सकता है.’

Madhya Pradesh में कांग्रेस को मिल सकता है BSP का साथ

मध्य प्रदेश में कांग्रेस की जीत पर अब तक सस्पेंस बना हुआ है. हालांकि, अब बीएसपी चीफ मायावती ने स्पष्ट कर दिया है, कि वह बीजेपी के साथ नहीं जाएंगी. मायावती के इस बयान से कांग्रेस राहत महसूस कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीएसपी चीफ ने मध्य प्रदेश में चुनाव जीतने की ओर बढ़ रहे उम्मीदवारों की दिल्ली में बैठक बुलाई है.

Rajasthan | सचिन पायलट बोलेः जो बीजेपी के विरोध में हैं, वो हमारे साथ आएं

राजस्थान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा है, ‘हम बहुमत की ओर बढ़ रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि वोटिंग खत्म होने तक हमारे पास स्पष्ट बहुमत होगा. लेकिन हम फिर भी बीजेपी विरोधी दलों का हमारे साथ आने के लिए स्वागत करते हैं.’

Rajasthan में 'अन्य' बन सकते हैं 'किंगमेकर'

BSP के वाजिब अली बीजेपी की अनिता सिंह से, डूंगरगढ से सीपीआई के गिरधारी लाल कांग्रेस के मंगलाराम से, आसपुर से बीटीपी के उमेश कांग्रेस की रिया मीणा से, चौरासी में राजकुमार राउत कांग्रेस की मंजू देवी से, गंगानगर में निर्दलीय राजकुमार गोड कांग्रेस के अशोक चांडक से, भादरा में सीपीआई के बलवान बीजेपी के संजीव कुमार से आगे चल रहे हैं. बस्सी में लक्ष्मण मीणा बीजेपी के कन्हैया लाल से, दूदू में बाबूलाल नागर बीजेपी के डॉक्टर प्रेम चंद बैरवा से, विद्याधर नगर से विक्रम सिंह शेखावत BJP के नरपत सिंह शेखावत से, उदयपुरवाटी मे BSP के राजेन्द्रसिंह गुढा BJP के शुभकरण चौधरी से, फलौदी में कुंभ सिंह BJP के पब्बा राम से आगे चल रहे हैं.

करौली में BSP के लखन सिंह कांग्रेस के दर्शन सिंह से, खींवसर से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक मोर्चे के हनुमान बेनीवाल कांग्रेस के सवाईसिंह चौधरी से, मेडता में राष्ट्रीय लोक तांत्रिक मोर्चे की इंद्रा देवी निर्दलीय लक्ष्मण राम से, मारवाड़ जंक्शन से निर्दलीय खुशवीर सिंह BJP के केसाराम चौधरी से आगे चल रहे हैं. वहीं गंगापुर में निर्दलीय रामकेश BJP के मानसिंह गुर्जर से, खंडेला से निर्दलीय उम्मीदवार महादेव सिंह कांग्रेस के सुभाष मील से और सिरोही में संयम लोढा BJP के ओटाराम देवासी से आगे चल रहे हैं.

Rajasthan में कई सीटों पर निर्दलियों का दबदबा

राजस्थान के रुझानों में 22 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. चुनाव परिणाम आने के बाद राज्य में सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाने में सक्षम निर्दलीय, बीएसपी और राष्ट्रीय लोक तांत्रिक मोर्चे के कई सदस्य अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से आगे चल रहे हैं.

किशनगढ़ से निर्दलीय सुरेश टाक निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के विकास चौधरी से आगे चल रहे हैं. बहरोड़ से बलजीत यादव बीजेपी के मोहित यादव से, थानागाजी में कांती प्रसाद निर्दलीय उम्मीदवार हेमसिंह से, कुशलगढ़ से रामिला खाडिया भीमाभाई से, बायतू में राष्ट्रीय लोक तांत्रिक मोर्चे के उम्मीदवार कांग्रेस के हरीश चौधरी से, भरतपुर के निर्दलीय दलवीर सिंह आरएलडी के डॉक्टर सुभाष गर्ग से आगे चल रहे हैं.

Rajasthan में आठ निर्दलियों के संपर्क में हैं सचिन पायलट

राजस्थान में कांग्रेस की जीत पर सस्पेंस बना हुआ है. यही वजह है कि राजस्थान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने रुझानों में बढ़त बनाए हुए आठ निर्दलीय उम्मीदवारों से बातचीत की है.

टीवीरिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान के रुझानों में कांग्रेस 94 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि बीजेपी 80 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर चल रही है. यहां 25 सीटों पर अन्य बढ़त बनाए हुए हैं.

Chhattisgarh के रुझानों पर बोले अजित जोगीः हम विकल्प बनकर उभरे हैं

Rajasthan में कांग्रेस के पक्ष में नतीजे राहुल गांधी की मेहनत का नतीजाः अशोक गहलोत

राजस्थान में कांग्रेस के बहुमत के नजदीक पहुंचने के बाद वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने दावा किया है कि उनकी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलेगा और मुख्यमंत्री का फैसला पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे.

गहलोत ने कहा, ‘‘निश्चिंत रहिए, कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलेगा. कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.''

उन्होंने जीत का श्रेय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को दिया. मुख्यमंत्री के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘यह सवाल आप राहुल जी से पूछिए. मुख्यमंत्री का फैसला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे.''

MP में फिर आगे हुई कांग्रेस, बीजेपी नंबर दो पर

मध्य प्रदेश के रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस एक बार फिर 116 सीटों के साथ आगे चल रही है, वहीं बीजेपी 102 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है.

Madhya Pradesh की VIP सीटों का हाल

  • बुधनी विधानसभा सीटः मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आगे, कांग्रेस उम्मीदवार अरुण सुभाषचंद्र पीछे
  • खुराई विधानसभा सीटः मौजूदा सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता भूपेंद्र भैया आगे, कांग्रेस उम्मीदवार अरुणोदय चौबे पीछे
  • राऊ विधानसभा सीटः बीजेपी की मधु वर्मा आगे, मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी पीछे
  • शिवपुरी विधानसभा सीटः मौजूदा सरकार में मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया आगे, कांग्रेस उम्मीदवार सिद्धार्थ लाढा पीछे

Mizoram | मुख्यमंत्री ललथनहावला चंफाई विधानसभा सीट से हारे

मिजोरम के मौजूदा मुख्यमंत्री और मिजोरम कांग्रेस के अध्यक्ष ललथनहावला चंफाई विधानसभा सीट से चुनाव हार गए हैं. इस सीट से उनके प्रतिद्वंदी और मिजो नेशनल फ्रंट के उम्मीदर टीजे ललनुंतलुआंगा ने जीत हासिल की है.

Rajasthan | सचिन पायलट ने कहा- राजस्थान के नतीजे पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को गिफ्ट

राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा है कि कांग्रेस राजस्थान में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रही है. मुख्यमंत्री पद के सवाल पर पायलट ने कहा कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा,इस पर विधायक दल की बैठक में ही फैसला होगा.

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा, ‘‘राहुल गांधी एक साल पहले आज ही के दिन अध्यक्ष बने थे. यह जीत तोहफा है.'' यह पूछे जाने पर कि क्या वह मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं तो उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री के बारे में फैसला कांग्रेस नेतृत्व, राहुल गांधी और विधायक करेंगे.'' पायलट ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस के सभी नेता मिलकर लड़े और जीत में भूमिका निभाई.

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों को लेकर Quint Hindi की खास चुनावी चर्चा

Telangana | रुझानों में TRS को स्पष्ट बहुमत, कार्यकर्ताओं में जश्न

तेलंगाना के रुझानों में सत्ताधारी दल टीआरएस को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है. रुझानों को देखने के बाद ही हैदराबाद में पार्टी दफ्तर पर टीआरएस कार्यकर्ताओं के जश्न मनाने का सिलसिला शुरू हो चुका है.

Rajasthan | छंटने लगी बीजेपी दफ्तर से कार्यकर्ताओं की भीड़

कांग्रेस के पक्ष में रुझान आने के बाद जयपुर में बीजेपी दफ्तर के पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ छंटने लगी है. बीजेपी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त थी, लेकिन रुझानों का रुख पलटने के बाद अब राजस्थान में बीजेपी विपक्षी दल कांग्रेस से काफी पीछे हो गई है.

Election Results | मिजोरम में बंटने लगी मिठाई, MNF जीत के करीब

मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट बहुमत के साथ जीत के करीब है. रुझानों में स्पष्ट बहुमत मिलते देख मिजो नेशनल फ्रंट के कार्यकर्ता जश्न मनाने में जुट गए हैं. टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट 27 सीटों के साथ पहले नंबर पर बनी हुई है, जबकि सत्ताधारी कांग्रेस 09 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है. बीजेपी एक सीट के साथ आगे चल रही है.

बता दें मिजोरम में 40 विधानसभा सीटें हैं.

Election Results | मध्य प्रदेश के रुझानों में कांग्रेस को बहुमत

मध्य प्रदेश के रुझानों को कांग्रेस ने बहुमत के आंकड़े को छू लिया है. टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस 116 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि बीजेपी 99 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर चल रही है.

Election Results | कांग्रेस की जीत से आश्वस्त पार्टी कार्यकर्ता, जयपुर में जश्न

Telangana Election Results | तेलंगाना की चंद्रयान गुट्टा सीट से अकबरुद्दीन ओवैसी जीते

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों का पहला नतीजा आ चुका है. तेलंगाना की चंद्रयान गुट्टा सीट से AIMIM के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने जीत दर्ज कराई है.

Chhattisgarh Election Results | मरवाही सीट से तीसरे नंबर पर चल रहे हैं अजित जोगी

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजित सिंह मरवाही सीट से तीसरे नंबर पर चल रहे हैं. इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार पहले और कांग्रेस उम्मीदवार दूसरे नंबर पर चल रहे हैं.

MP Election Results | मध्य प्रदेश में बीजेपी-कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर

मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच रुझानों में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. रुझानों में दोनों ही पार्टियां बराबर सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस और बीजेपी 109 सीटों पर आगे चल रही हैं.

MP Election Results | मध्य प्रदेश में बीजेपी आगे हुई, कांग्रेस पीछे

मध्य प्रदेश में बीजेपी की स्थिति में सुधार हुआ है. अब तक पीछे चल रही बीजेपी ने बढ़त बना ली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी 109 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 107 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर चल रही है..

Election Results | राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में कांग्रेस आगे

शुरुआती रुझानों में कांग्रेस तीन राज्यों में आगे चल रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मध्य प्रदेश में कांग्रेस 110, राजस्थान में 88 और छत्तीसगढ़ में 54 सीटों पर आगे चल रही है.

  • छत्तीसगढ़ः कांग्रेस 54 और बीजेपी 30 सीटों पर आगे
  • मध्य प्रदेशः कांग्रेस 110 और बीजेपी 102 सीटों पर आगे
  • राजस्थानः कांग्रेस 88 और बीजेपी 77 सीटों पर आगे
  • तेलंगानाः टीआरएस 66 और कांग्रेस 29 सीटों पर आगे
  • मिजोरमः एमएनएफ 18 और कांग्रेस 13 सीटों पर आगे

MP Election Results | मध्य प्रदेश में बनेगी कांग्रेस की सरकारः सिंधिया

मध्य प्रदेश में कांग्रेस के बड़े नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पार्टी की जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं. उन्होंने कहा है कि जनता के आशीर्वाद से मध्य प्रदेश में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलने जा रहा है.

Chhattisgarh Election Results | राजनंदगांव से सीएम रमन सिंह पीछे, कांग्रेस उम्मीदवार आगे

छत्तीसगढ़ की राजनंदगांव विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री रमन सिंह पीछे चल रहे हैं. इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार करुणा शुक्ला आगे चल रही हैं.

Chhattisgarh Election Results | छत्तीसगढ़ के रुझानों में कांग्रेस को बहुमत

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा है. टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अब तक 48 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि बीजेपी 32 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है.

Rajasthan Election Results | राजस्थान में सचिन पायलट के घर के बाहर जश्न

राजस्थान में कांग्रेस के पक्ष में रुझान आने के बाद पार्टी कार्यकर्ता सचिन पायलट के घर के बाहर जुट रहे हैं. कांग्रेस की जीत से आश्वस्त पार्टी कार्यकर्ता जश्न मनाने की तैयारियों में जुट गए हैं.

Madhya Pradesh Election Results | कैलाश विजयवर्गीय को भरोसा- तीनों राज्यों में बनेगी BJP सरकार

मध्य प्रदेश बीजेपी के बड़े नेता कैलाश विजयवर्गीय ने भरोसा जताया है कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी ही सरकार बनाएगी. विजयवर्गीय ने कहा है कि राजस्थान में भी बीजेपी ही सरकार बनाएगी.

Election Results | रुझानों को देखकर जश्न की तैयारी में जुटी कांग्रेस

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में शुरुआती रुझानों को देखने के बाद कांग्रेस जश्न की तैयारी में जुट गई है. कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता आतिशबाजी लेकर पार्टी दफ्तर पहुंच रहे हैं.

Madhya Pradesh Election Results | एमपी में कांग्रेस बनाएगी सरकारः दिग्विजय सिंह

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है. हालांकि, कांग्रेस के बड़े नेता दिग्विजय सिंह ने शुरुआती रुझानों पर कहा है, ‘अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा. चुनाव के बारे में दोपहर 12 बजे के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. अभी तक को पोस्टल बैलट में ही कांग्रेस आगे चल रही है. मुझे पूरा भरोसा है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाएगी. राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी हम अच्छी स्थिति में हैं.’

Rajasthan Election Results | टोंक विधानसभा सीट से सचिन पायलट आगे

शुरुआती रुझानों में राजस्थान की टोंक विधानसभा सीट से सचिन पायलट बढ़त बनाए हुए हैं.

Election Results | कांग्रेस के पक्ष में रुझानों पर अखिलेश यादव का ट्वीट

शुरुआती रुझानों को देखते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है.

Election Results | राजस्थान, छत्तीसगढ़ और MP में कांग्रेस आगे

पांचों राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती जारी है. टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुरुआती रुझानों में कांग्रेस मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में आगे चल रही है. तीनों ही राज्यों में अब तक आए रुझानों में बीजेपी दूसरे नंबर पर चल रही है.

Rajasthan Election Results | राजस्थान में कांग्रेस दफ्तर के बाहर जुटे पार्टी कार्यकर्ता, जश्न की तैयारी

शुरुआती रुझानों में बढ़त बनने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं का पार्टी कार्यालय के बाहर जुटना शुरू हो गया है. कांग्रेस नतीजे आने से पहले ही रुझानों का रुख देखते हुए जीत का जश्न मनाने की तैयारियों में जुट गई है.

विधानसभा चुनाव नतीजे | राहुल गांधी के आवास के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ता कर रहे हैं हवन

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत के लिए पार्टी कार्यकर्ता राजधानी दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के आवास के बाहर हवन पूजन कर रहे हैं.

Rajasthan Election Results | रुझानों में कांग्रेस को बड़ी बढ़त

राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती चल रही है. शुरुआती रुझानों में कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है. टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस 27 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, वहीं बीजेपी 12 सीटों पर आगे चल रही है.

Chhattisgarh Election Results | छत्तीसगढ़ में BJP 7 और कांग्रेस 8 सीटों पर आगे

छत्तीसगढ़ से भी शुरुआती रुझान आ रहे हैं. यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर बनी हुई है. टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में बीजेपी 7 और कांग्रेस 8 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

Rajasthan Election Results | राजस्थान में रुझान आने शुरू, कांग्रेस 3 और बीजेपी 2 सीट पर आगे

शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान में कांग्रेस तीन और बीजेपी दो सीटों पर आगे चल रही है.

Rajasthan Election Results | राजस्थान में 199 सीटों के लिए वोटों की गिनती शुरू

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 199 सीटों पर हुए मतदान के वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. राज्य भर में बनाए गए कुल 35 केंद्रों पर लगभग 20,000 कर्मचारी वोटों की गिनती कर रहे हैं.

वोटों की गिनती के लिए जयपुर और जोधपुर में दो-दो केंद्र जबकि बाकी 31 जिलों में एक-एक केंद्र बनाया गया है. राज्य की 200 में से 199 सीटों के लिए मतदान सात दिसंबर को हुआ था.

Chhattisgarh Election Results | शुरू हुई वोटों की गिनती

छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. शाम तक राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री रमन सिंह और कई बड़े नेताओं समेत 1,269 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला हो जाएगा. साथ ही नई सरकार के गठन का रास्ता भी साफ हो जाएगा.

Mizoram Elections Results | आज आएंगे मिजोरम के चुनाव नतीजे

पूर्वोत्तर राज्यों में मिजोरम कांग्रेस का आखिरी गढ़ है. यहां से मौजूदा मुख्यमंत्री और मिजोरम कांग्रेस के अध्यक्ष ललथनहावला लगातार तीसरे कार्यकाल की उम्मीद कर रहे हैं. उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री जोरामथंगा की अगुवाई वाले मुख्य विपक्षी दल मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) से कड़ी चुनौती मिल रही है. कांग्रेस और MNF दोनों ने राज्य की सभी 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

बीजेपी भी राज्य में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने की कोशिश में है. बीजेपी ने इस बार 39 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. राज्य में कांग्रेस जीत हासिल कर नया रिकॉर्ड बनाएगी, या इस बार जनता MNF को मौका देगी, ये आज वोटों की गिनती के बाद साफ हो जाएगा.

  • मिजोरम में कुल 40 विधानसभा सीटें हैं
  • यहां बीते 28 नवंबर को वोटिंग हुई थी
  • कुल 75 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था
  • मिजोरम में बीजेपी ने 39, कांग्रेस ने 40 और मिजो नेशनल फ्रंट ने 40 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे हैं

Telangana Elections Results | हैदराबाद में सजा कांग्रेस दफ्तर

Chhattisgarh Election Results | काउंटिंग सेंटर के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी. काउंटिंग सेंटर के बाहर राजनीतिक दलों के समर्थक पहुंचने लगे हैं. काउंटिंग सेंटर के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

Election Results 2018 | मतगणना के हर चरण के बाद दिए जाएंगे हस्ताक्षरित नतीजे

चुनाव आयोग ने मुख्य चुनाव अधिकारियों (सीईओ) को याद दिलाया कि उम्मीदवारों को हर चरण के बाद नतीजे हर हाल में सौंपे जाएं. मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना के सीईओ को अप्रैल 2014 के निर्देश देते हुए आयोग ने कहा कि पर्यवेक्षक और पीठासीन अधिकारी सब कुछ जांच करने पर हर चरण के बाद उम्मीदवारों के आधार पर नतीजों पर हस्ताक्षर करें.

आयोग ने सात दिसंबर के अपने पत्र में कहा कि अधिकारी सुनिश्चित करें कि हर चरण की मतगणना के नतीजे तुरंत बोर्ड पर प्रमुखता से दिखाए जाएं. आयोग के सूत्रों ने कहा कि इससे भ्रम की स्थिति पैदा नहीं होगी और अनुचित तरीके अपनाने की आशंका दूर होगी.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में क्या रहा?

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर कई समाचार चैनलों ने एग्जिट पोल कराया था. एग्जिट पोल के नतीजे मिले जुले रहे और लगभग सभी ने यहां कांटे की टक्कर की बात कही है. हालांकि, मंगलवार को मतगणना के बाद ही सही स्थिति की जानकारी मिल सकेगी.

ये हैं छत्तीसगढ़ के बड़े चेहरे

छत्तीसगढ़ में विधानसभा का यह चौथा चुनाव है. इससे पहले तीन चुनावों में भारतीय जनता पार्टी जीत हासिल कर पिछले 15 सालों से सत्ता में है. वहीं कांग्रेस को लगातार हार का सामना करना पड़ा है. राज्य में बीजेपी और कांग्रेस के मध्य ही मुकाबला होता आया है लेकिन इस बार के चुनाव में अजीत जोगी की पार्टी ने बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन कर मुकाबला को त्रिकोणीय कर दिया है.

  • मुख्यमंत्री रमन सिंह और उनके मंत्रिमंडल के 11 सदस्य
  • विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल
  • कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद विक्रम उसेंडी
  • बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक
  • विपक्ष के नेता टीएस सिंहदेव
  • प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल
  • दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद ताम्रध्वज साहू
  • जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव | 90 सीटों के लिए खुलेगा उम्मीदवारों की किस्मत का पिटारा

छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव के लिये मंगलवार को वाटों की गिनती होगी. इसके साथ ही राज्य में नई सरकार के गठन के लिए रास्ता साफ हो जाएगा.

  • राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने सोमवार को यहां बताया कि सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 11 तारीख को सुबह आठ बजे से मतगणना होगी.
  • 90 विधानसभा सीटों के लिए सुबह 8 बजे शुरू हो जाएगी काउंटिंग
  • काउंटिंग के लिए 5184 गणनाकर्मी और 1500 माइक्रोऑब्जर्वर नियुक्त किये गये हैं
  • प्रत्येक हॉल में मतगणना के लिए 14 टेबल, रिटर्निंग ऑफिसर मेज और डाक मतपत्रों की गणना की मेज होगी
  • मतगणना केन्द्रों में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जहां प्रत्येक स्तर पर पहचान पत्र की जांच के उपरांत ही प्रवेश करने दिया जाएगा
  • सबसे पहले डाकमतपत्र की गिनती की जाएगी. डाकमतपत्र की गिनती प्रारंभ होने के 30 मिनट के बाद ईवीएम में दर्ज मतों की गिनती शुरू की जाएगी
  • छत्तीसगढ़ में 90 सीटों के लिए दो चरणों में 12 नवंबर और 20 नवंबर को मतदान कराया गया था.
  • राज्य के 76.60 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.

मध्य प्रदेश: उम्मीद से भरी कांग्रेस, बीजेपी को भी जीत का भरोसा

  • मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों के लिए बीते 28 नवंबर को वोटिंग हुई थी
  • चुनाव अधिकारियों के मुताबिक, प्रदेश में करीब 75 फीसदी वोटिंग हुई
  • यहां कुल 2907 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, इनमें 1102 निर्दलीय उम्मीदवार हैं

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव | क्या कहते हैं एग्जिट पोल?

राजस्थान विधानसभा चुनावः कल होगा उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला

  • राजस्थान में विधानसभा की 199 सीटों के लिए 7 दिसंबर को वोटिंग हुई थी
  • मतदान में लगभग 73.62 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती मंगलवार को होगी. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं और लगभग 20,000 कर्मचारी सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू करेंगे.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि राज्य में कुल 35 केंद्रों पर वोटों की गिनती होगी. इनमें से जयपुर और जोधपुर में दो-दो केंद्रों पर और बाकी 31 जिलों में एक-एक केंद्र बनाया गया है.

  • राज्य की 200 में से 199 सीटों के लिए मतदान सात दिसंबर को हुआ था
  • मतगणना की शुरुआत डाक मतों की गिनती से होगी और उसके बाद ईवीएम से गणना की जाएगी
  • राज्य के सभी सार्वजनिक स्थलों पर लगी हुई लगभग 350 एलईडी स्क्रीनों पर भी मतगणना के रुझान और परिणाम प्रदर्शित किए जाएंगे
  • लगभग 20,000 कर्मचारी मतगणना के काम में लगे हैं

2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को कुल 163 सीटें मिलीं थी. इसके अलावा कांग्रेस को 21, बीएसपी को तीन, एनपीपी को चार और निर्दलीय और अन्य को नौ सीटें मिलीं थी. हालांकि बीच में हुए उपचुनाव के बाद मौजूदा समय बीजेपी के 160, कांग्रेस के 25, बीएसपी के दो और एनपीपी के तीन विधायक हैं.

राजस्थान विधानसभा चुनाव | क्या कहते हैं एग्जिट पोल?

तेलंगाना विधानसभा चुनावः मतगणना के लिए तैयारी पूरी

तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए हुई वोटिंग की काउंटिंग मंगलवार को होनी है. काउंटिंग की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

  • तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों के लिए सात दिसंबर को चुनाव हुए थे
  • यहां 73.20 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी
  • तेलंगाना में 1,821 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे

तेलंगाना विधानसभा चुनाव | क्या कहते हैं एग्जिट पोल ?

Published: 10 Dec 2018,03:49 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT