AIIMS में भर्ती वाजपेयी की हालत में तेजी से सुधार

अटल बिहारी वाजपेयी को सोमवार को एम्स में भर्ती कराया गया था

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
AIIMS ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन
i
AIIMS ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन
(फोटो: The Quint)

advertisement

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है. एम्स ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर इस बारे में जानकारी दी है.

एम्स के डॉक्टर ने बताया कि पिछले 48 घंटों में पूर्व प्रधानमंत्री की सेहत में काफी सुधार दिखा है. उनकी किडनी अब ठीक तरीके से काम कर रही है, हृदय गति सामान्य है और बीपी भी नॉर्मल है. उम्मीद है कि वह अगले कुछ दिनों में पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे.

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को सोमवार सुबह दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया उनका इलाज कर रहे हैं. पहले ऐसा कहा गया कि उन्हें रुटीन चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाद में पता चला कि वाजपेयी को यूरिनरी ट्रैक इंफेक्शन की परेशानी है. फिर उन्हें एम्स के आईसीयू में भर्ती कराया गया.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता वाजपेयी 1996 में कुछ दिनों के लिए और उसके बाद 1998 से 2004 तक प्रधानमंत्री रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें- जवाहर लाल नेहरू के भाजपाई ‘आलोचक’ जरा वाजपेयी का ये भाषण पढ़ लें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT