advertisement
यूपी के प्रयागराज में हुए हाई प्रोफाइल माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) और उसके भाई अशरफ (Ashraf) की हत्या के बाद से आये दिन नये-नये खुलासे हो रहे हैं. इस बीच, अशरफ की हत्या को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है, जिसमें कहा गया है कि अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के सीएम योगी को लिखे पत्र के साथ अशरफ ने भी अर्जी दाखिल की थी.
अशरफ ने अर्जी के साथ दाखिल हलफनामे में जेल से लाकर हत्या की आशंका जताई थी. इसके साथ ही 'वारंट बी' को निरस्त करने की मांग की थी. अशरफ ने प्रयागराज पुलिस से खुद को जान का खतरा बताया था.
अर्जी में लिखा गया था कि, "कोर्ट के आदेश की आड़ में रिमांड पर लेकर हत्या की जा सकती है. इसमें दो अधिकारी मुख्य रूप से शामिल हैं." अशरफ ने अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन द्वारा सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र का भी हवाला दिया था. उसमें मांग की थी कि उसकी पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हो.
जानकारी के अनुसार, अशरफ ने इस पूरे मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट के CJI, इलाहाबाद हाईकोर्ट के CJ और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बंद लिफाफे में चिट्ठी लिखी थी. इस पत्र में अशरफ ने किससे जान का खतरा था, उसके बारे में बताया था. साथ ही, अतीक अहमद का भी जिक्र किया था.
पत्र में अशरफ ने कहा था कि उसको नैनी जेल के अंदर के अंदर एक अधिकारी ने बताया था कि उसकी जान को खतरा है और इसमें कई सफेदपोश शामिल हैं. पत्र में प्रदेश की योगी सरकार को बदनाम करने की साजिश का भी जिक्र किया गया था. इस बारे में उसने अपने वकील विजय मिश्रा को भी बताया था.
अशरफ के वकील विजय मिश्रा ने कहा, "28 मार्च को बरेली ले जाने से पहले अशरफ को पुलिस लाइन ले जाया गया था, जहां एक पुलिस अधिकारी द्वारा कहा गया था कि 15 दिन के अंदर तुमहारा काम तमाम कर दिया जायेगा. इस बारे में अशरफ ने मीडिया को बताया था. मुझे भी मीडिया के जरिए ही जानकारी मिली थी."
अधिवक्ता विजय मिश्रा ने आगे बताया, "अशरफ ने कहा था कि अगर मेरे साथ ऐसी घटना होती है तो समय पर सुप्रीम कोर्ट के सीजेआई, हाईकोर्ट के सीजे और सीएम के पास बंद लिफाफे में चिट्ठी पहुंच जायेगी."
बता दें कि 15 अप्रैल को प्रयागराज के काल्विन अस्पताल में पुलिस मेडिकल जांच के लिए अतीक और अशरफ को ले जा रही थी. इस दौरान अस्पताल पहुंचे ही अतीक और अशरफ की तीन शूटरों ने पुलिस और मीडिया के सामने ताबड़तोड़ फायरिंग करके हत्या कर दी थी. घटना रात करीब 10:30 बजे हुई थी. यूपी पुलिस फिलहाल गुड्डु मुस्लिम और शाइस्ता परवीन की गिरफ्तारी में जुटी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)