बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश यादव (Nitish Yadav) और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई की हत्या मामले में योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि कोई भी जेल जाएगा, तो क्या उसकी हत्या कर दी जाएगी. पुलिस कि कस्टडी में ऐसा नहीं होना चाहिए थे. वहीं तेजस्वी यादव ने यूपी में कानून व्यवस्था पर निशाना साधते हुए कहा कि ये अतीक का नहीं बल्कि कानून व्यवस्था का जनाजा निकला है.
"अपराधियों के सफाया का मतलब गोली मार दीजियेगा?"
अतीक अहमद हत्याकांड पर सीएम नीतीश कुमार ने भी मीडिया से बात करते समय कई सवाल उठाए. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अपराधियों को सजा दिलाने के लिए कोर्ट कचहरी है, जहां संविधान का पालन करके न्याय होता है, लेकिन यह कौन सा तरीका है अपराधियों की सफाई का?
उन्होंने इस घटना को दुखद बताया. सीएम नीतीश ने सवाल उठाते हुए पूछा, "अपराधियों के सफाया का मतलब किसी को गोली मार दीजियेगा? ये कोई तरीका है? जो भी जेल जाएगा उसको आप मार दीजियेगा, यह बहुत गलत था. इसपर एक्शन लेना चाहिए. इन सब का फैसला कोर्ट का होता है."
यूपी में पुलिस कस्टडी में सबसे ज्यादा हत्या हुई- तेजस्वी यादव
दिल्ली से पटना पहुंचने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए RJD नेता और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि निजी तौर पर अपराध और अपराधियों से उनकी कोई हमदर्दी नहीं है. अपराध और अपराधियों का खात्मा होना चाहिए. लेकिन, देश में कानून और संविधान है. अपराधियों को सजा देने का अधिकार कोर्ट को है. उन्होंने कहा कि इस देश ने देखा है कि प्रधानमंत्री के हत्यारों का भी ट्रायल हुआ, सुनवाई हुई और फिर सजा सुनाई गई.
तेजस्वी यादव ने कहा कि पुलिस कस्टडी में अगर हत्या होती है तो सवाल तो उठेंगे ही. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि यूपी में पुलिस कस्टडी में सबसे ज्यादा हत्या हुई है.
तेजस्वी ने जोर देकर कहा कि यही घटना किसी दूसरे गैर बीजेपी शासित राज्य में हुई होती तो वहां काफी हल्ला मच गया होता. तेजस्वी यादव ने कहा कि अपराधियों का खात्मा होना चाहिए, लेकिन ऐसे नहीं होना चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)