Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार में जहरीली शराब का कहर, गोपालगंज में 15 तो बेतिया में 8 की मौत

बिहार में जहरीली शराब का कहर, गोपालगंज में 15 तो बेतिया में 8 की मौत

बिहार सरकार के मंत्री जनक राम ने गोपालगंज शराबकांड के मृतकों के परिवार से मुलाकात की है.

उत्कर्ष सिंह
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल</p></div>
i

मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

फोटोः क्विंट हिंदी

advertisement

बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) जिले में जहरीली शराब पीने से मरने वालों का आंकड़ा 15 हो गया है, वहीं बेतिया में भी 8 लोगों के मौत की खबर है. सूत्रों के अनुसार मृतकों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है.

बढ़ सकता है मरने वालों का आंकड़ा

गोपालगंज के मोहम्मदपुर थाने के अलग-अलग गांवों में बुधवार को संदिग्ध स्थिति में 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई की हालत गंभीर बनी हुई है. मोतिहारी के सरकारी अस्पताल में सभी का इलाज चल रहा है. सूत्रों के अनुसार मृतकों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है.

मंत्री पहुंचे मृतकों के घर

मृतक मोहम्मदपुर थाने के कुशहर, मोहम्मदपुर, मंगोलपुर, बुचेया और छपरा के मसरख थाने के रसौली गांव के रहने वाले बताये जा रहे हैं. वहीं, जिला प्रशासन ने बुधवार की शाम तक चार शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया, मृतकों के परिवार वालों ने शराब पीने से मौत होने की बात कही है.

घटना की जानकारी मिलने पर डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी, एसपी आनंद कुमार ने गांव में पहुंचकर मृतकों के परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की बात कही. बिहार सरकार के मंत्री जनक राम ने मृतकों के घर जाकर उन्हें सांत्वना दी है. उन्होंने कार्रवाई का भरोसा भी दिया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बेतिया में 8 लोगों के मौत की खबर

वहीं बेतिया में जहरीली शराब से 8 लोगों के मौत की खबर है. मामला नौतन थाना इलाके के दक्षिणी तेलहुआ गांव का है. बताया जा रहा कि बुधवार शाम में गांव के ही दलित बस्ती में कई लोगों ने एक साथ शराब पी थी, जिसके बाद कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई. घटना में 8 लोगों की मौत हो गई है और कई को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बेतिया में कुछ महीनों के भीतर ही जहरीली शराब का कहर बरपा है. जुलाई में भी जिले में जहरीली शराब पीने से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई थी.

सरकारी दावे फेल

राज्य में 2016 में शराबबंदी लागू है. नीतीश सरकार ने शराब की बिक्री और सेवन करने वालों पर कार्रवाई के लिए कठोर कानून बनाया है. फिर भी राज्य में अवैध और नकली शराब का कारोबार थमता नहीं दिख रहा है. राज्य सरकार के तमाम दावों के बीच अकसर राज्य में शराब की तस्करी और जहरीली शराब से जुड़ी घटनाएं सामने आती रहती हैं.

पिछले हफ्ते ही मुजफ्फरपुर के सरैया थाना इलाके के रूपौली और विशहर पट्टी गांव में हुई में जहरीली शराब की वजह से कम से कम आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई थी.

इसे लेकर 1 नवंबर को जब सीएम नीतीश कुमार से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा था, ''जब गड़बड़ चीज पीजियेगा तो यही सब न होगा, कोई कुछ गलत चीज पिला देगा और आप चले जाइयेगा.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT