बिहार के जल संसाधन विभाग के एक चीफ इंजीनियर पर एक ठेकेदार को जलाकर मार देने का आरोप लगा है. इस मामले में गोपालगंज के एक थाने में मृतक के पुत्र के बयान पर गुरुवार की रात एक एफआईआर दर्ज कराई गई है. पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि गोपालंगज के राजेंद्र नगर मुहल्ला निवासी ठेकेदार रामाशंकर सिंह गुरुवार सुबह गंडक कॉलोनी स्थित जल संसाधन विभाग के चीफ इंजीनियर मुरलीधर सिंह के आवास गए थे.
आरोप है कि वहीं उन्हें आग के हवाले कर दिया गया. ठेकेदार को गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया गया. बाद में गोरखपुर में उनकी मौत हो गई.
गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक राशिद जमां ने आईएएनएस को बताया कि मृतक के पुत्र राणा प्रताप सिंह के बयान पर गुरुवार की रात नगर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई हैं. दर्ज एफआईआर में मुख्य अभियंता मुरलीधर के अलावा चार लोगों को नामजद तथा तीन-चार अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है.
चीफ इंजीनियर और ठेकेदार में चल रहा था विवाद
उन्होंने बताया कि ठेकेदार और जल संसाधन विभाग के चीफ इंजीनियर के बीच रुपए की लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था. उन्होंने कहा कि जिस कमरे में यह घटना हुई है उसे सील कर दिया गया है. घटना के बाद से सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.
सूत्रों के मुताबिक एक निर्माण कार्य में बकाया राशि भुगतान के लिए अभियंता रिश्वत की मांग कर रहे थे. इसी के चलते दोनों में विवाद था.
गोपालंगज के जिलाधिकारी अमित पराशर ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है, जो भी दोषी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)