Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मोदी के खिलाफ पोस्टर पर गिरफ्तार होने वालों में मजदूर, ऑटो चालक

मोदी के खिलाफ पोस्टर पर गिरफ्तार होने वालों में मजदूर, ऑटो चालक

प्रधानमंत्री मोदी से वैक्सीन विदेश भेजने पर सवाल पूछते हुए पोस्टर लगाने के मामले में 25 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>प्रधानमंत्री मोदी वैक्सीन के चलते लोगों के निशाने पर हैं</p></div>
i

प्रधानमंत्री मोदी वैक्सीन के चलते लोगों के निशाने पर हैं

फोटो: क्विंट हिंदी

advertisement

प्रधानमंत्री मोदी से वैक्सीनेशन पर सवाल पूछते हुए पोस्टर लगाने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने शनिवार को 25 लोगों को गिरफ्तार किया था. इन बैनरों-पोस्टरों में वैक्सीन के विदेश भेजने पर सवाल पूछते हुए लिखा था,"मोदी जी हमारे बच्चों का वैक्सीन विदेश क्यों भेज दिया."

संडे एक्सप्रेसअखबार के पत्रकार जब इन लोगों के घर पहुंचे, तो पता लगा कि इनमें से ज्यादातर दैनिक मजदूरी करने वाले लोग हैं, जो रोजाना कुछ पैसों की कमाई करने के लिए बैनर लगाने का काम करते हैं.

इतना ही नहीं, इन 25 लोगों में कोई 19 साल का स्कूल ड्रॉपआउट है, किसी की लॉकडाउन के चलते नौकरी जा चुकी है, तो कोई 61 साल का लकड़ी का काम करने वाला बुजुर्ग है. यहां तक कि बैनर ले जाने वाले रिक्शा चालकों को तक गिरफ्तार किया गया है.

मंडावली में पोस्टर लगाने वाले युवा गिरफ्तार

पूर्वी दिल्ली की मंडावली में रहने वाले 24 साल के राहुल त्यागी ने अखबार को बताया कि आम आदमी पार्टी के पार्षद धीरेंद्र कुमार के कार्यालय से उन्हें 11 मई को 20 बैनर दिए थे. इन बैनरों को कल्याणपुरी में लगाने के ऐवज में उन्हें 600 रुपये दिए जाने का वायदा किया गया था.

राहुल ने बताया कि राजीव कुमार (19) ने भी इसी तरह से बैनर लगाने का काम किया. वहीं दिलीप तिवारी (35) और शिवम दुबे (24) को बैनर की जगह पोस्टर दिए गए थे. पड़ोसियों और राहुल के रिश्तेदारों ने बताया कि राहुल बैनर लगाने का ही काम करता है.

पश्चिमी दिल्ली: प्रिंटिंग चलाने वाले, लकड़ी का काम करने वाले गिरफ्तार

वहीं पश्चिमी दिल्ली के कीर्ति नगर से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके नाम देवेंद्र, तिलक राज छाबड़ा, अनिल गुलाटी, मुरारी और राकेश कुमार हैं. पुलिस का कहना है कि इनमें से देवेंद्र कांट्रेक्टर है, जिसे इस काम के 15000 रुपये मिले थे. उन्होंने प्रिंटिंग चलाने वाले छाबड़ा से पोस्टर लगाने को कहा. इसके बाद उन्होंने लकड़ी का काम करने वाले गुलाटी से संपर्क किया, जिसने फ्रेम बनाया. बाद में ऑटो चालक राकेश और मुरारी ने इन पोस्टरों को लगाया.

मंगोलपुरी: प्रिंटिग शॉप का मालिक और ऑटो चालक गिरफ्तार

बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके से तीन लोगों को पोस्टर लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इनके नाम राहुल कुमार, राजेश शर्मा और अनिल कुमार हैं. जांच करने वाले एक अधिकारी ने संडे एक्सप्रेस को बताया कि राहुल एक सेल्स एजेंट के तौर पर काम करता है, उसे पोस्टर की प्रिंटिंग का ठेका मिला था. राजेश शर्मा प्रिंटिंग शॉप का मालिक है. उन्होंने अनिल का रिक्शॉ किराए पर लिया था.

इसी तरह द्वारका के डबरी में पुलिस ने मोहम्मद सुहैल और मोहम्मद अख्तर को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि इन लोगों को प्रिंटिंग प्रेस के मालिक ने 300 रुपये प्रतिदिन पर काम पर लगाया था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

तीमारपुर: बेरोजगारी के चलते लगाए पोस्टर, गिरफ्तार

उत्तरी दिल्ली के तीमारपुर में पुलिस ने तारकेश्वर जायसवाल को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने बताया कि 24 साल के तारकेश्वर की नौकरी लॉकडाउन की वजह से चली गई. इस बीच जब सब्जी मंडी के घंटा घर में बैठा था, तभी एक आदमी ने उसे 500 रुपये देकर इन पोस्टरों को लगाने के लिए कहा. इसी तरह भजनपुरा, खजूरी खास और दयालपुर पुलिस स्टेशनों में संजय कुमार नाम के शख्स को आरोपी बनाय गया है. उसे भी एक व्यक्ति ने पोस्टर लगाने के लिए 400 रुपये दिए थे.

ढ़ें ये भी: कोरोना संक्रमित रहे सांसद और कांग्रेस नेता राजीव सातव का निधन

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT