ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना संक्रमित रहे सांसद और कांग्रेस नेता राजीव सातव का निधन

राजीव सातव 22 अप्रैल को पॉजिटिव आए थे. पिछले दिनों उन्हें वेंटिलेटर पर भी रखा गया था.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद राजीव सातव का 46 साल की उम्र में निधन हो गया है. कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से उनका पुणे के जहांगीर हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
22 अप्रैल को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, बाद में वे वेंटिलेटर पर भी रहे थे. कुछ दिन पहले सातव का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया था. लेकिन न्यूमोनिया के चलते उनकी सेहत लगातार खराब होती गई.

राजीव सातव इससे पहले हिंगोली लोकसभा सीट से 2014 से 2019 के बीच सांसद भी रहे हैं. सातव गुजरात कांग्रेस के प्रभारी और कांग्रेस वर्किंग कमेटी के स्थायी आमंत्रित सदस्य हैं. बता दें यह वर्किंग कमेटी कांग्रेस में सबसे ऊंची फैसला लेने वाली कमेटी होती है. फिलहाल राजीव वे संसद की रक्षा पर स्थायी समिति के सदस्य भी हैं.

बता दें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सातव की हालत पर नजर बनाए हुए थे. महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट लगातार उनसे मिलने हॉस्पिटल में जाते रहे हैं. इसके अलावा वर्षा गायकवाड़ अपने मंत्रालय से छुट्टी लेकर उनकी निगरानी कर रही थीं. शुरुआत में राज्यमंत्री विश्वजीत कदम को सतव की निगरानी की जिम्मेदारी दी गई थी.

पढ़ें ये भी: भूटान भारत को दे रहा मदद, स्वाभिमान खोकर कैसे पॉजिटिव रहे देश?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×