Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली में ऑटो का सफर होगा महंगा, 30 परसेंट बढ़ेगा किराया

दिल्ली में ऑटो का सफर होगा महंगा, 30 परसेंट बढ़ेगा किराया

दिल्ली में पिछली बार साल 2013 में किराया बढ़ा

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
दिल्ली में बढ़ेगा ऑटो का किराया
i
दिल्ली में बढ़ेगा ऑटो का किराया
(फोटो: iStock)

advertisement

दिल्ली में ऑटो किराए में भारी बढ़ोतरी करने की तैयारी है. किराए में 30 परसेंट तक बढ़ोतरी के आसार हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को इस बारे में ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर कैलाश गहलोत, ट्रांसपोर्ट कमिश्नर वर्षा जोशी और ऑटो यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग के बाद किराया बढ़ाने को मंजूरी दे दी है.

जल्द ही नए किराए लागू कर दिए जाएंगे.

प्रस्तावित किराए के मुताबिक यात्री को पहले एक किलोमीटर का बेस फेयर 25 रुपये देना होगा. उसके बाद प्रति किलोमीटर 10 रुपये चुकाने होंगे. इसके अलावा अगर ऑटो वेटिंग में रहता है तो इसका भी 60 रुपये प्रति घंटा के हिसाब से भुगतान करना होगा.

अभी का किराया

अभी आपको पहले दो किलोमीयर के लिए 25 रुपये बेस फेयर देना होता है. उसके बाद 8 रुपये प्रति किलोमीटर. वहीं वेटिंग चार्ज फिलहाल 30 रुपये प्रति घंटा है.

(ग्राफिक्स: Rohit Maurya/ Quint Hindi)

अब बढ़े हुए किराए के लिए दिल्ली सरकार एक कमेटी बनाएगी और प्रस्ताव को स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (STA) के पास अनुमति के लिए भेजा जाएगा. इसके अलावा ये किराया बढ़ाने की फाइल दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के पास भी जाएगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अप्रैल में भी हुई थी मीटिंग

इसी साल अप्रैल के दूसरे हफ्ते में भी ऑटो यूनियन ने किराया बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मीटिंग की थी. ऑटो यूनियन के सदस्य उपेंद्र सिंह का कहना है कि दिल्ली में 2013 से ऑटो का किराया नहीं बढ़ा है.

दिल्ली में 98,000 रजिस्टर ऑटो रिक्शा हैं और बड़ी संख्या में इनका वोट बैंक है. साल 2014 और 2015 के चुनाव में दिल्ली में तमाम रिक्शा वालों ने आम आदमी पार्टी के लिए कैंपेन कर पार्टी को समर्थन दिया था.

यह भी पढ़ें: ऑटो रिक्शा चालक की बेटी ने गुजरात 10वीं बोर्ड में हासिल किए 98.31%

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 24 Jul 2018,10:30 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT