ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑटो रिक्शा चालक की बेटी ने गुजरात 10वीं बोर्ड में हासिल किए 98.31%

डॉक्टर बन परिवार का सपना पूरा करना चाहती है ऑटो रिक्शा चालक की बेटी आफरीन

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गुजरात सेकेंड्री एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSEB) ने सोमवार को 10वीं क्लास के नतीजे घोषित कर दिए हैं. एग्‍जाम के नतीजों ने किसी को खुश कर दिया, तो किसी को निराश. अहमदाबाद के एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर के यहां खुशी की लहर है. दरअसल, ऑटो रिक्शा ड्राइवर मोहम्मद हमजा की बेटी आफरीन शेख ने 10वीं के बोर्ड एग्जाम में 98.31 फीसदी नंबर हासिल किए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डॉक्टर बन परिवार का सपना पूरा करना चाहती हैं आफरीन

आफरीन एग्जाम के नतीजों से बहुत खुश हैं. वे डॉक्टर बनकर अपने परिवार के सपने पूरे करना चाहती हैं.

आफरीन ने कहा, "मैंने रेगुलर पढ़ाई की है. मैं भविष्य में एमबीबीएस करना चाहती हूं. मेरे परिवार ने मेरे डॉक्टर बनाने का सपना देखा है. मैं उनके सपने जरूर पूरा करूंगी."

आफरीन के पिता मोहम्मद हमजा ने कहा, "मैंने और परिवार ने हमेशा उसे पढ़ाई के लिए प्रेरित किया है. मैं हमेशा से उसे डॉक्टर बनाना चाहता हूं. चाहता हूं कि वह देश के लिए कुछ करें."

कैसे चेक करें अपना रिजल्ट

गुजरात 10वीं बोर्ड में कुल 67.50 फीसदी छात्रों ने एग्जाम पास किया है. इसमें 72.69% लड़कियां और 63.73% लड़के पास हुए. छात्र गुजरात 10वीं बोर्ड का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर चेक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- CBSE Class 10 Exam Results: कल आ सकते हैं नतीजे, ऐसे चेक करें

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×