advertisement
अगर आप दिल्ली और एनसीआर में रहते हैं तो सोमवार को आपको दफ्तर जाने या ट्रैवल में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. सोमवार को ओला और उबर जैसी कैब कंपनियों के कम किराये के विरोध में ऑटो और टैक्सी ऑपरेटर अपनी गाड़ियां नहीं चलाएंगे. दिल्ली सरकार की नीतियों के खिलाफ सोमवार को ऑटो रिक्शा और टैक्सी यूनियनों ने हड़ताल में जाने का फैसला किया है.
ऑल इंडिया टूर एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष और संयुक्त फोरम के को-ऑर्डिनेटर इंदरजीत सिंह ने बताया कि संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से विरोध स्वरूप एक दिन का ‘चक्का जाम' किया जाएगा. क्योंकि सरकार हमारी शिकायतों को सुनने में नाकाम रही है. उन्होंने कहा कि सरकार की गलत परिवहन नीतियों और कैब समूहों की ओर से कम किराये लेने के चलते ऑटो रिक्शा और टैक्सी चालकों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा.
इंदरजीत सिंह ने कहा कि मान्यता प्राप्त एसोसिएशन के हजारों सदस्य और संबद्ध संघ हड़ताल पर चले जाएंगे रविवार को शांतिपूर्वक प्रदर्शन करेंगे. सिंह ने कहा कि उनकी ओर से दिए गएबातचीत के प्रस्ताव पर राज्य सरकार की प्रतिक्रिया का संघर्ष समिति इंतजार कर रही है.
इनपुट : भाषा
ये भी पढ़ें : मेरठ: रेस्तरां में दरोगा की पिटाई करने वाला बीजेपी पार्षद गिरफ्तार
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)