मेरठ में रेस्तरां में महिला वकील के साथ खाना खाने आए दरोगा को पीटने वाले बीजेपी पार्षद मुनीश कुमार को गैर जमानती वारंट के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तारी के बाद पार्षद के समर्थक रेस्तरां में विरोध प्रदर्शन के लिए इकट्ठा हो गए थे लेकिन पुलिस ने जब उन्हें मारपीट के सबूत दिखाए तो वे वापस चले गए.
मेरठ सिटी के एसपी आर सिंह ने पार्षद की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि दरोगा को रेस्तरां में नहीं होना चाहिए था.
इससे पहले सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो में रेस्तरां मालिक और बीजेपी पार्षद मुनीश को दरोगा को बुरी तरह पीटते हुए दिखाया गया था. वेटर के साथ बहस के बाद दरोगा के साथ जुबानी जुबानी जंग के दौरान पार्षद ने अपना आपा खो दिया और उसकी पिटाई कर दी. दोनों तरफ से खूब गाली-गलौज भी हुई. वीडियो में महिला भी बर्तन फेंकते हुए दिखाई दे रही है.
बीजेपी पार्षद के खिलाफ जांच शुरू
मेरठ के वार्ड नंबर 40 से बीजेपी पार्षद मुनीश कुमार पर पुलिस ने IPC के सेक्शन 395 (डकैती के लिए) और महिला से गलत व्यवहार के लिए सेक्शन 354 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस विभाग के अनुसार सब इंस्पेक्टर की भी जांच की जा रही है. फिलहाल उसे लाइन अटैच कर दिया गया है.
ये भी देखें : लापता सऊदी पत्रकार जमाल खशोगी की गला काट कर हत्या
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)