Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बाबरी केस के पक्षकार इकबाल अंसारी को राम मंदिर भूमि पूजन का न्योता

बाबरी केस के पक्षकार इकबाल अंसारी को राम मंदिर भूमि पूजन का न्योता

इकबाल अंसारी ने कहा- ये भगवान राम की इच्छा है जो मुझे आमंत्रण मिला है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
इकबाल अंसारी  ने कहा- ये भगवान राम की इच्छा है जो मुझे आमंत्रण मिला है.
i
इकबाल अंसारी ने कहा- ये भगवान राम की इच्छा है जो मुझे आमंत्रण मिला है.
(फोटोः ANI)

advertisement

अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास होने जा रहा है. 5 अगस्त को होने वाले इस मेगा इवेंट में करीब 200 लोगों को न्योता दिया जाएगा. इसे लेकर अब इन लोगों तक न्योता पहुंचाया जा रहा है. इसी क्रम में बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी को रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से पांच अगस्त को अयोध्या में होने वाले भूमि पूजन समारोह का न्योता मिला. जिस पर उन्होंने खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि इस दौरान वो प्रधानमंत्री को रामनामी और मानस भी भेट करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि ये भगवान राम की इच्छा है जो मुझे आमंत्रण मिला है.

इकबाल असांरी को सोमवार सुबह रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से अयोध्या में होंने वाले कार्यक्रम का आमंत्रण प्राप्त हुआ. इसे लेकर उन्होंने कहा कि ये अयोध्या है यहां के मठ मंदिरों में हमेशा से एकता की फुहार निकलती रही है. मैं हमेशा वहां जाता रहा हूं. इसलिए यह बहुत बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा इसे लेकर मैं बहुत खुश हूं. इकबाल अंसारी ने कहा,

“ये धार्मिक नगरी है. यहां गंगा-जमुनी तहजीब कायम है. यहां कण-कण में देवता वास करते हैं. सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से सभी विवाद खत्म हो गए. देश के संविधान पर सभी मुस्लिमों को भरोसा है. मैं जरूर जाऊंगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रामचरित मानस भेंट करूंगा.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बता दें कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तरफ से भेजे गए इस आमंत्रण पत्र में लिखा है श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का भूमिपूजन और कार्यारम्भ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर कमलों के द्वारा होगा. विशिष्ट अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत मौजूद रहेंगे. राम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद होंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT