advertisement
सुप्रीम कोर्ट अयोध्या भूमि विवाद मामले पर ऐतिहासिक फैसला सुना रहा है. मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) रंजन गोगोई की अगुवाई वाली पांच जजों की संविधान पीठ अपना फैसला सुना रही है. अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं.
अयोध्या के फैसले को लेकर लोग सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. ट्विटर पर #AYODHYAVERDICT, #MandirwahiBanega, #BabriMasjid, #hindumuslimbhaibhai और #अयोध्या जैसे हैशटैग का इस्तेमाल कर अपनी बात कह रहे हैं.
एक यूजर ने #AYODHYAVERDICT का इस्तेमाल कर लिखा- मैं धार्मिक इंसान नहीं हूं, लेकिन मेरी इच्छा है कि वहां पर राम मंदिर दोबारा बने.
वहीं #हिंदू मुस्लिम भाई भाई के जरिए लोग देश में अमन-शांति बनाए रखने की बात कह रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- यहां पर शांति बनाएं रखें. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- मंदिर बने या मस्जिद. तुम अपना घर मत तोड़ना.
वहीं #अयोध्या के जरिए लोग सोशल मीडिया पर अपने परिवार समेत टीवी सेट के सामने बैठे तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. वहीं लोग इस हैशटैग के जरिए सभी समुदाय के लोगों ने किसी भी तरह की अफवाह में न फंसने की भी अपील कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- सुप्रीम कोर्ट का फैसला कुछ भी केवल शांति और अमन को ही फैलाएं. किसी भी तरह की अफवाह में ना आएं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)