Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अब ED ने आजम के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया

अब ED ने आजम के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया

अब्दुल्ला आजम के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई पर रामपुर में सियासी जंग. 

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
आजम के बेटे पर पुलिस की कार्रवाई.
i
आजम के बेटे पर पुलिस की कार्रवाई.
(फोट: Abdullah Azam/Facebook)

advertisement

आजम खान के बेटे और विधायक अब्दुल्ला आजम खान की गिरफ्तारी का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. अब्दुल्ला आजम पर हुई कार्रवाई के खिलाफ आज उत्तर प्रदेश के रामपुर में समाजवादी पार्टी ने विरोध बुलाया है. इस मामले से जुडे़ हर अपडेट आप इस Live blog में देख सकते हैं.

ED ने आजम खां के खिलाफ दर्ज किया केस

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एसपी नेता आजम खान पर के खिलाफ कथित तौर पर जमीन हड़पने के कई मामलों को लेकर केस दर्ज किया है. एजेंसी ने राज्यसभा सांसद के खिलाफ यूपी पुलिस की ओर से दर्ज की गई कम से कम 26 एफआईआर का संज्ञान लेते हुए उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है.

अब्दुल्ला आजम को पुलिस ने किया गिरफ्तार

समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम और उनके समर्थकों को पुलिस ने रामपुर में धारा 144 का उल्लंघन करने के लिए गिरफ्तार किया है.

समाजवादी पार्टी नेता धर्मेन्द्र यादव और सांसद एस टी हसन को पुलिस ने हिरासत में लिया

आजम खान के जौहर यूनिवर्सिटी और उनके बेटे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई पर समाजवादी पार्टी का विरोध प्रदर्शन जारी है. रामपुर में विरोध प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे समादवादी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. साथ ही मुरादाबाद से सांसद एस टी हसन को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है.

रामपुर पुलिस ने कहा- विरोध प्रदर्शन के लिए किसी ने नहीं मांगी इजाजत

रामपुर के एसपी अजय पाल शर्मा ने विरोध प्रदर्शन पर बयान दिया है. उन्होंने कहा, “हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि जिले में कानून और व्यवस्था बनी रहे. 800 से अधिक कर्मियों को तैनात किया गया है, रामपुर बॉर्डर और चेक प्वाइंट पर जांच चल रही है. किसी भी विरोध के लिए अनुमति नहीं ली गई है.”

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या है पूरा मामला?

उत्तर प्रदेश के रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान के बेटे और विधायक अब्दुल्ला आजम खान को पुलिस ने बुधवार को हिरासत में ले लिया था. पुलिस के मुताबिक, “मदरसा औलिया ने शिकायत की थी कि मदरसे की कई किताबें चोरी हो गई हैं और वो किताबें आजम खान के मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी में हैं.” इसके बाद मंगलवार को पुलिस प्रशासन ने यूनिवर्सिटी पर छापा मारा था और जांच की थी. इसी जांच में बाधा पहुंचाने के आरोप में पुलिस अब्दुल्ला आजम को पूछताछ के लिए ले गई थी. लेकिन बुधवार को शाम में कई घंटे हिरासत में रखने के बाद उन्हें निजी मुचलके पर छोड़ दिया.

बता दें कि आजम खान इस यूनिवर्सिटी के प्रमुख ट्रस्टी हैं. वहीं अब्दुल्ला आजम यूनिवर्सिटी के सीईओ हैं.

ये भी पढ़ें : आजम खान को अवैध कब्जा हटाने के आदेश, चुकाने होंगे 3 करोड़ रुपये

रामपुर में धारा 144, रामपुर की सीमा सील, DM बोले कांवर यात्रा और बकरा ईद की वजह से

उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता रामपुर पहुंच रहे हैं. ऐसे में खबर आ रही है कि पुलिस ने इलाके में धारा 144 लागू कर दिया है और रामपुर में आने वाले रास्तों को सील कर दिया है. हालांकि रामपुर के डीएम का इस मामले पर कुछ और ही कहना है. रामपुर के डीएम एके सिंह ने कहा,

“कांवर यात्रा और बकरा ईद के मद्देनजर धारा 144 (एक क्षेत्र में 5 से अधिक लोगों की सभा पर रोक) पहले से ही लागू है. हमें अतिरिक्त बल मिल गए हैं, हम किसी को भी सीमा से प्रवेश नहीं करने देंगे. जो कोई भी कानून और व्यवस्था का उल्लंघन करेगा, उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा.”

आजम खान ने जताया विरोध

रामपुर में जौहर यूनिवर्सिटी में तलाशी अभियान पर आजम खान ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने महिला प्रोफेसरों को परेशान किया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया. उन्होंने कहा, “पुलिस ने एक अविवाहित लड़की को अपने गाड़ी में बिठा लिया और 2 बजे तक उन्हें अपने साथ रखा, क्या उन्हें इस बात से शर्मिंदा नहीं होना चाहिए? क्या उन्नाव की बेटी को मारने वाले और बलात्कारियों को बचाने वाले हमारी बेटियों को बचा पाएंगे?”

दरअसल, समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान के जौहर यूनिवर्सिटी पर पुलिस ने छापा मारा था, जिसके बाद पुलिस ने आरोप लगाया कि अब्दुल्ला आजम ने पुलिस के काम में बाधा पहुंचाई है, इसलिए उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया. हालांकि देर शाम पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया. लेकिन इसके बाद रात में ही अब्दुल्ला धरने पर बैठ गए. अब इसी को देखते हुएसमाजवादी पार्टी ने रामपुर में विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है. बताया जा रहा है कि हजारों समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता और नेता विरोध के लिए रामपुर पहुंच रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Aug 2019,10:14 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT