advertisement
आईटी कंपनी विप्रो के संस्थापक अजीम प्रेमजी (Azim Premji) देश के सबसे बड़े दानवीर कारोबारी हैं. अजीम प्रेमजी ने हर घंटे 27 करोड़ रुपये दान किए हैं. एडेलगिव हुरुन इंडिया फिलैंथ्रोपी 2021 लिस्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2020-21 में अजीम प्रेमजी ने कुल 9,713 करोड़ रुपये दान दिए.
एडलगिव हुरुन इंडिया फिलैंथ्रॉपी लिस्ट 2021 के मुताबिक, अजीम प्रेमजी ने कोरोना महामारी के साल में अपने दान में लगभग एक चौथाई की बढ़ोतरी की है. इस लिस्ट में एचसीएल के शिव नादर दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने उत्थान के लिए 1,263 करोड़ रुपये का योगदान दिया है.
वहीं देश के सबसे अमीर व्यक्ति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, 577 करोड़ रुपये के योगदान के साथ लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.
दूसरे सबसे अमीर भारतीय, और अडानी ग्रुप के अध्यक्ष, गौतम अडानी आपदा राहत के लिए 130 करोड़ रुपये के दान के साथ दान देने वालों की लिस्ट में आठवें नंबर पर हैं.
एडेलगिव हुरुन इंडिया फिलैंथ्रोपी लिस्ट 2021 के मुताबिक कुमार मंगलम बिड़ला ने 377 करोड़ रुपये दान में दिए हैं. इसी के साथ लिस्ट में वो चौथे रैंक पर हैं. इसके अलावा इन्फोसिस के को-फाउंडर नंदन नीलेकणी ने 183 करोड़ रुपये का दान दिया है. और वो लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)