advertisement
टीआरपी घोटाले (TRP Scam) सामने आने के बाद कई बड़े ब्रांड्स ने न्यूज चैनलों से अपने ऐड्स वापस ले लिए हैं. इसमें बजाज ग्रुप भी शामिल है, जिसने ‘नफरत और आक्रामक’ कंटेंट दिखाने के लिए तीन चैनलों को ऐड्स के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया है. एक इंटरव्यू में बजाज ऑटो के मैनेजिंग डारेक्टर राजीव बजाज ने बताया किस घटना के बाद उन्होंने ये फैसला लिया. बजाज ने कहा कि “वो नहीं चाहते कि उनके बच्चों को ऐसा भारत विरासत में मिले, जो नफरत पर बना हो.”
IPL के मौजूदा सीजन में CSK के खराब प्रदर्शन के चलते, कुछ दिनों पहले महेंद्र सिंह धोनी की पांच साल की बेटी को ऑनलाइन धमकियां मिलीं थीं. धोनी के करीबी दोस्त राजीव बजाज इस घटना से काफी आहत हुए थे. गल्फ न्यूज को दिए इंटरव्यू में बजाज ने कहा कि इसके बाद उन्होंने फैसला लिया कि बजाज ऑटो ‘नफरत’ को प्रमोट नहीं करेगा.
बजाज पहला ब्रांड है जिसने न्यूज चैनलों से ऐड्स वापस खींचे हैं. इसके बाद, पार्ले जी बिस्किट बनाने वाली कंपनी, पार्ले प्रोडक्ट्स ने भी ऐलान किया कि “वो नफरत से भरे और आक्रामक भारतीय मीडिया चैनलों पर अपने प्रोडक्ट्स का विज्ञापन नहीं करेंगे.”
बजाज ने इंटरव्यू में बताया कि एक दोस्त ने उन्हें ऐसा करने की सलाह दी थी.
राजीव बजाज उन चुनिंदा बिजनेसमैन से एक हैं, जिन्होंने केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले की खुली तौर पर आलोचना की थी.
मुंबई पुलिस ने कुछ दिनों पहले टीआरपी घोटाले का पर्दाफाश किया था, जिसमें फकत मराठी और बॉक्स सिनेमा के अलावा हिंदी न्यूज चैनल रिपब्लिक टीवी का भी नाम सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है. चैनलों के मालिक और हेड से भी पूछताछ की जा रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)