Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बजरंग पूनिया को NADA ने क्यों किया सस्पेंड? डोप सैम्पल जमा नहीं करने पर दिया यह जवाब

बजरंग पूनिया को NADA ने क्यों किया सस्पेंड? डोप सैम्पल जमा नहीं करने पर दिया यह जवाब

बजरंग पूनिया ने कहा कि उनकी पिछली शिकायत का जवाब मिलने के बाद वह अपना सैंपल देने के लिए तैयार हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>NADA द्वारा सस्पेंड किए जाने को लेकर क्या बोले पहलवान बजरंग पूनिया?</p></div>
i

NADA द्वारा सस्पेंड किए जाने को लेकर क्या बोले पहलवान बजरंग पूनिया?

(फाइल फोटो: PTI)

advertisement

दिग्गज पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) को नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) ने अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया है. अब इसपर बजरंग पूनिया ने जवाब दाखिल किया है. पूनिया ने नेशनल ट्रायल्स के दौरान डोप सैम्पल जमा नहीं किया था, जिसके चलते उनपर यह कार्रवाई की गई हैं. नाडा ने उन्हें इसके लिए 7 मई तक जवाब देने के लिए कहा था.

बजरंग पूनिया ने एक्स पर लिखा कि उन्होंने अधिकारियों को सैंपल देने से मना नहीं किया है, लेकिन वो ये जानना चाहते हैं कि जब पहले उनका सैंपल लेने के लिए एक्सपायर हो चुकी किट लाई गई थी, उस पर NADA ने क्या कदम उठाए हैं. बजरंग ने आगे कहा कि उनकी पिछली शिकायत का जवाब मिलने के बाद वह अपना सैंपल देने के लिए तैयार हैं.

दरअसल 10 मार्च को सोनीपत में भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) केंद्र में ट्रायल के दौरान पूनिया से जब यूरिन का सैंपल जमा करने के लिए कहा गया था तो उन्होंने मना कर दिया था जिसके बाद NADA ने उन्हें अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया था.

ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, बजरंग को “तुरंत अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था.” पूनिया को जो नोटिस जारी हुआ उसके अनुसार, इस मामले में सुनवाई में अंतिम निर्णय आने से पहले किसी पूनिया किसी भी प्रतियोगिता या गतिविधि में भाग नहीं ले सकेंगे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पूनिया मे अब स्पष्टीकरण देते हुए लिखा कि, "मेरे बारे में जो डोप टेस्ट के लिए खबर आ रही है उसके लिये मैं स्पष्ट करना चाहता हूं !!! मैंने कभी भी नाडा अधिकारियों को सैंपल देने से इनकार नहीं किया, मैंने उनसे अनुरोध किया कि वे मुझे जवाब दें कि उन्होंने पहले मेरा सैंपल लेने के लिए जो एक्सपायरी किट लाई थी, उस पर उन्होंने क्या कदम उठाए या क्या कार्रवाई की. उसका जवाब दे दीजिये और फिर मेरा डोप टेस्ट ले लीजिए. मेरे वकील विदुषपत सिंघनिया इस पत्र का जवाब समय अनुसार देंगे."

एक्सपायर्ड किट वाली ये घटना दिसंबर की है जब नाडा के अधिकारी पूनिया से सैंपल लेने गए थे. बजरंग ने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने दावा किया था कि इस्तेमाल की जा रही किट एक्सपायरी डेट वाली हैं. उन्होंने वीडिया में कहा था कि:

“यह हम सभी के देखने और विचार करने के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण वीडियो है. यदि प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया तो कोई सिस्टम पर कैसे भरोसा कर सकता है. कोई यह कैसे सुनिश्चित कर सकता है कि पूरी प्रक्रिया में कोई हेरफेर नहीं है."

इसके बाद पूनिया के वकील विदुषपत सिंघानिया ने कहा, "हमें केस फाइल तक पहुंचने की जरूरत है. हम जल्द ही नाडा नोटिस का जवाब दाखिल करेंगे."

क्या कहते हैं WADA के नियम?

भारतीय कुश्ती संघ (WFI) अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि अभी तक नाडा अधिसूचना की कॉपी नहीं मिली है जिसमें बजरंग को अस्थायी रूप से निलंबित किया गया है. सुनवाई शुरू होने पर बजरंग को अनुशासनात्मक पैनल के सामने पेश होना होगा, एक प्रक्रिया जिसे पूरा होने में महीनों नहीं तो कई हफ्ते लग सकते हैं.

वहीं वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (वाडा) कोड के अनुसार, "एंटी-डोपिंग नियमों में अधिकृत अधिसूचना के बाद सैंपल जमा करने से इनकार करना, या बिना किसी कारण के सैंपल न देना या सैंपल जमा करने से बचना एक एंटी डोपिंग नियम का उल्लंघन है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 May 2024,04:50 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT