advertisement
गांधी परिवार (Gandhi Family) को करीब से जानने वालों के लिए ये कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि राहुल गांधी ने अमेठी के बजाय रायबरेली से लड़ने का विकल्प चुना है और प्रियंका गांधी वाड्रा ने चुनाव से बाहर रहने का फैसला किया है.
ये दोनों निर्णय संभवत: स्मार्ट रणनीति का हिस्सा हैं. यह इस तथ्य से साफ है कि कांग्रेस पार्टी ने धारणा की लड़ाई के इस दौर में दो मामलों में जीत हासिल की है:
पहला, अमेठी और रायबरेली की सीट लगातार सुर्खियों में बनी रही और कांग्रेस सस्पेंस को आखिर तक बरकरार रखने में कामयाब रही है.
दूसरा, इसने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को भी हैरान कर दिया है. अमेठी में राहुल गांधी की मुख्य प्रतिद्वंद्वी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, केएल शर्मा जैसे आभासी गैर-मौजूद व्यक्ति से लड़ने की संभावना से काफी निराश हैं, जिनकी प्रसिद्धि का एकमात्र दावा यह है कि वह गांधी परिवार के वफादार और स्थानीय हैं.
हालांकि, गांधी परिवार का अपने पारिवारिक गढ़ों में इतना कुछ दांव पर लगा है कि वे कुछ हमलों से डर नहीं सकते. रायबरेली और अमेठी की लड़ाई उनके लिए बनाने या बिगाड़ने वाली है. पहले को बनाए रखने और दूसरे को फिर प्राप्त करने के लिए एक फैसले पर पहुंचने से पहले उन्होंने हर एंगल से इस पर विचार किया होगा.
माना जा रहा है कि अंतिम फैसले से पहले सोनिया गांधी ने रायबरेली और अमेठी के कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ लंबी मंत्रणा की है. कार्यकर्ताओं ने उनसे कहा कि दोनों भाई-बहनों को चुनाव लड़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों को इसकी उम्मीद है.
उन्होंने सोनिया गांधी को यह भी आश्वासन दिया कि यदि भाई और बहन युद्ध के मैदान में उतरेंगे तो दोनों की जीत होगी. नेताओं ने सोनिया गांधी से कहा कि उनकी जीत सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है.
उनका आकलन परिवार और पार्टी द्वारा किए गए एक दर्जन आंतरिक सर्वेक्षणों से सामने आया है.
रायबरेली और अमेठी के कार्यकर्ताओं की सोच दिल्ली में बैठे आलाकमान से काफी अलग है. अंततः, ऐसा लगता है कि आलाकमान की जीत हुई है और गांधी परिवार ने बड़ी फायदे पर ध्यान देना चुना है.
इस बीच, चुनावी प्रचार में तेजी से ध्रुवीकरण हो रहा है और दोनों तरफ से बयानबाजी भी हो रही, जिसमें विवादित बयान और गलत सूचनाएं को शामिल किया जा रहा है. चूंकि मोदी और बीजेपी का प्राथमिक लक्ष्य कांग्रेस और गांधी परिवार है, इसलिए परिवार सिर्फ अपनी जागीर की रक्षा के लिए यूपी के गढ़ में फंसने का जोखिम नहीं उठा सकता.
इन दोहरे फैसलों के दो अलग-अलग फायदे हैं कि राहुल गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे और प्रियंका वाड्रा बिल्कुल भी चुनाव नहीं लड़ेंगी.
एक, इसमें कोई संदेह नहीं है कि रायबरेली में अमेठी की तुलना में आसान मुकाबला है.
1967 के बाद से, जब इंदिरा गांधी ने पहली बार रायबरेली निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था, यह हमेशा या तो परिवार के किसी सदस्य या करीबी (जैसे करीबी पारिवारिक मित्र सतीश शर्मा) द्वारा जीता गया है. कांग्रेस यह सीट केवल तीन बार हारी, एक बार जब 1977 के आपातकाल के बाद इंदिरा गांधी चुनाव हार गईं और दो बार जब परिवार का कोई सदस्य चुनाव लड़ने के लिए उपलब्ध नहीं था.
इस इतिहास को देखते हुए रायबरेली से खड़े होने से राहुल गांधी पर दबाव कम होगा. अगर उन्होंने अपनी पुरानी सीट दोबारा हासिल करने के लिए प्रयास करने का फैसला किया होता तो उन्हें अमेठी में अधिक समय देने के लिए मजबूर होना पड़ता.
दूसरा, फायदा यह है कि चुनावी मैदान में न उतरकर प्रियंका वाड्रा अब अपना देशव्यापी अभियान जारी रखने के लिए स्वतंत्र हैं. वह कांग्रेस के लिए सबसे प्रभावी प्रचारक साबित हो रही हैं. वह उन कुछ कांग्रेसी नेताओं में से एक हैं जो मोदी के तीखे जवाबों के साथ सामने आती हैं. माना जाता है कि उनके "मंगलसूत्र" वाले तंज का जवाब उनके दर्शकों को पसंद आया.
किशोरी लाल शर्मा को स्थानीय होने का फायदा है और वह रायबरेली और अमेठी में अच्छी तरह से जाने जाते हैं, उन्होंने दशकों से परिवार के लिए दोनों निर्वाचन क्षेत्रों का प्रबंधन किया है. वह निर्वाचन क्षेत्र को अपने हाथ के पिछले हिस्से की तरह जानते हैं. लेकिन, उनके पास राहुल गांधी या स्मृति ईरानी की तरह प्रसिद्धि नहीं है, और अमेठी के मतदाता हाई-प्रोफाइल सांसदों द्वारा लाड़-प्यार करने के आदी हैं.
स्पष्ट रूप से, गांधी परिवार को मजबूत समर्थन के साथ शर्मा की कम महत्वपूर्ण उपस्थिति की भरपाई करने की उम्मीद है. हालांकि जब वह शुक्रवार (3 मई) को अपना नामांकन पत्र दाखिल करने गए तो परिवार का कोई भी सदस्य उनके साथ नहीं था, लेकिन प्रियंका गांधी वाड्रा ने अमेठी में उनसे मुलाकात की और एक सभा को संबोधित किया और लोगों से शर्मा के लिए वोट करने का आग्रह किया.
जाहिर है, उन्होंने अमेठी में शर्मा के लिए प्रचार करने का भी वादा किया है.
गांधी परिवार ने राहुल गांधी को रायबरेली से मैदान में उतारकर, अमेठी को एक परिवार के वफादार के लिए छोड़कर और प्रचार के लिए प्रियंका को आरक्षित करके एक सोचा-समझा जुआ खेला है.
4 जून को नतीजे बताएंगे कि यह एक विजयी कदम है या नहीं.
लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी तमाम खबरों को आप यहां पढ़ सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined