Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आर्मी चीफ रावत बोले- बालाकोट तक क्यों सोचें, अब आगे की सोचेंगे

आर्मी चीफ रावत बोले- बालाकोट तक क्यों सोचें, अब आगे की सोचेंगे

सेना प्रमुख बिपिन रावत ने बताया 500 से ज्यादा आतंकी सीमा के पास मौजूद

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
सेना प्रमुख बिपिन रावत ने बताया 500 से ज्यादा आतंकी सीमा के पास मौजूद
i
सेना प्रमुख बिपिन रावत ने बताया 500 से ज्यादा आतंकी सीमा के पास मौजूद
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान के साथ चल रही तनातनी के बीच अब आर्मी चीफ बिपिन रावत ने बड़ा बयान दिया है. आर्मी चीफ रावत ने कहा है कि भारतीय सेना बालाकोट को दोबारा रिपीट क्यों करेगी, उससे आगे की भी सोच सकते हैं. उन्होंने कहा कि सीमा के पास लगातार आतंकी बढ़ रहे हैं. बालाकोट में एक बार फिर आतंकी सक्रिय हो चुके हैं.

आर्मी चीफ रावत ने कहा कि पाकिस्तान आतंकियों की घुसपैठ करने की लगातार कोशिश करता रहता है. आर्टिकल 370 हटाने के बाद पाकिस्तान ने खुलकर बोल दिया है कि वो आतंकियों को भारत भेजेंगे. इसलिए घुसपैठ कराने के लिए वो सीजफायर उल्लंघन करते हैं. हमारा ध्यान भटकाने के लिए सीजफायर उल्लंघन होता है. उन्होंने कहा-

“बालाकोट में दोबारा आतंकियों की हलचल शुरू हो चुकी है. पाकिस्तान ने एक बार फिर यहां आतंकियों के ठिकाने बना दिए हैं. इंडियन एयरफोर्स की स्ट्राइक के बाद यहां पूरे इलाके को खाली कराया गया था. लेकिन फिर से आतंकी सक्रिय हो चुके हैं. हम दोबारा यहां स्ट्राइक क्यों करें, हम अब आगे की क्यों न सोचें?”

कश्मीर में नहीं कोई पाबंदी

बिपिन रावत ने कश्मीर में पाबंदियों की खबरों पर कहा, कश्मीर में किसी भी तरह की कोई पाबंदियां नहीं लगाई गई हैं. कश्मीर के लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. सेब बाहर भेजे जा रहे हैं. लोग बोल रहे हैं कि दुकाने बंद हैं. लेकिन दुकाने पीछे की तरफ से खोली जा रही हैं. लोग आज भी वहां खाना खा रहे हैं. लोग भूखे नहीं मर रहे. जो भी ये कह रहा है कि कश्मीर में पाबंदियां हैं वो बिल्कुल गलत है.

कश्मीर में आम लोगों पर कोई भी संचार की पाबंदी नहीं लगाई गई हैं. सुरक्षाबलों ने उन लोगों के लिए अलग से व्यवस्था की है, जो अपनों से बात करना चाहते हैं. लेकिन आतंकियों के हैंडलर और आतंकियों को एक दूसरे से संपर्क करने में परेशानी हो रही है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

500 आतंकी घुसपैठ के लिए तैयार

आर्मी चीफ ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से लगातार घुसपैठ की कोशिश तेज है. उन्होंने कहा, हमें हमेशा अलर्ट रहना पड़ता है. हम ये भी जानते हैं कि पाकिस्तान की तरफ से लगातार आतंकी भेजे जा रहे हैं. जम्मू-कश्मीर में हिंसा की कोशिश हो रही है. हमें अपने बॉर्डर को सुरक्षित रखने के लिए तकनीक का भी इस्तेमाल करना होगा. हमने कई घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम किया है. अनुमान है कि करीब 500 आतंकी सीमा पार से घुसपैठ की तैयारी में हैं.

मुझे लगता है कि इस्लाम को जिस तरह से समझाया जा रहा है, वो गलत है. कोई भी धर्म गलत नहीं होता. कुछ गलत मैसेज के वजह से लोग उनके बहकावे में आ जाते हैं. मुझे लगता है कि हमें ऐसे धर्म विचारक चाहिए जो इस्लाम के सही मायने लोगों को समझाए.
जनरल बिपिन रावत, आर्मी चीफ

जनरल बिपिन रावत ने चीन के साथ बॉर्डर पर चल रही तनातनी पर कहा, चीन के साथ हम लगातार बातचीत कर रहे हैं. दोनों तरफ की लीडरशिप के बीच बात हो रही है कि बॉर्डर पर दोनों देशों के सैनिकों में कैसे तालमेल बैठाया जाए. इसके लिए बॉर्डर पर भी मीटिंग चल रही हैं. जब भी हमें लगता है कि कोई टेंशन है तो उसे बैठक के जरिए सुलझा लिया जाता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 Sep 2019,11:59 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT