Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बलराज साहनी ने कहा था: समाजवाद के लिए सत्ता का डर खत्म करना होगा

बलराज साहनी ने कहा था: समाजवाद के लिए सत्ता का डर खत्म करना होगा

क्या हम आज भी दावे से यह कह सकते हैं कि हम गुलाम मानसिकता से ऊपर उठ चुके हैं?

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
बलराज साहनी ने 1972 में जेएनयू में दिक्षांत समारोह में एक ऐतिहासिक भाषण दिया था
i
बलराज साहनी ने 1972 में जेएनयू में दिक्षांत समारोह में एक ऐतिहासिक भाषण दिया था
(फोटो: pixabay)

advertisement

बलराज साहनी वामपंथी रुझान वाले विद्वान अभिनेता थे. लेकिन उनके जीवन पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की छाप भी थी. उन्होंने 1972 में जेएनयू में दीक्षांत समारोह में एक ऐतिहासिक भाषण दिया था. उस भाषण का आज भी गाहे-बगाहे जिक्र होता है. इसमें उन्होंने समाज, सियासत, भाषा और सिनेमा से जुड़े तमाम मुद्दों पर कई बुनियादी सवाल उठाए थे. उनके इस भाषण ने हलचल मचा दी थी.

आप उस भाषण के कुछ अंश पढ़िए और सोचिए कि तब और अब में कितना फर्क आया है. क्या हमारा समाज आज भी उतना ही खोखला नहीं है? क्या हम आज भी दावे से यह कह सकते हैं कि हम गुलाम मानसिकता से ऊपर उठ चुके हैं?

नकली स्वतंत्रता का दिखावा कब तक?

“आज हमें आजाद हुए 25 बरस हो चुके हैं. लेकिन क्या हम कह सकते हैं कि गुलामी और हीनता का अहसास हमारे मन से दूर हो चुका है? क्या हम दावा कर सकते हैं कि व्यक्तिगत, सामाजिक या राष्ट्रीय स्तर पर हमारे विचार, हमारे फैसले और हमारे काम मूलतः हमारे अपने हैं और हमने दूसरों की नकल करनी छोड़ दी है? क्या हम स्वयं अपने लिए फैसले लेकर उन पर अमल कर सकते हैं या फिर हम यूं ही इस नकली स्वतंत्रता का दिखावा करते रहेंगे?”

विदेशी प्रभाव की वजह से आम लोगों से दूर हुआ साहित्यकार

हम यूं ही इस नकली स्वतंत्रता का दिखावा करते रहेंगे?(फोटो: pixabay)

“मेरा थोड़ा-बहुत संबंध साहित्य की दुनिया से भी है. यही हालत मैं वहां भी देखता हूं. यूरोपीय साहित्य का फैशन भी हमारे उपन्यासकारों, कहानी-लेखकों और कवियों पर झट हावी हो जाता है.”

अगर सोवियत यूनियन को छोड़ दें, तो शायद पूरे यूरोप में कोई हिंदुस्तानी साहित्य के बारे जानता तक नहीं है. उदाहरण के लिए, मैं अपने प्रांत पंजाब की ही बात करता हूं. मेरे पंजाब में युवा कवियों की नई पौध सामाजिक व्यवस्था के खिलाफ इंकलाबी जज्बे से ओत-प्रोत है. इसमें भ्रष्टाचार, अन्याय, शोषण को हटाने और एक नई व्यवस्था बनाने की बात की गई है. आप इसे नकार नहीं सकते, क्योंकि हमें सामाजिक बदलाव की जरूरत है. इन कविताओं में बातें तो बहुत अच्छी कही गई हैं, पर इनका स्वरूप देसी नहीं है. इस पर पश्चिम का प्रभाव है. वहीं की तरह ये मुक्त छंद में हैं, न ही कोई तुकांत है.

“यदि वहां के कवियों ने लय और छंद का प्रयोग नहीं किया है, तो पंजाबी कवियों को भी यही करना है. इसका परिणाम ये होता है कि ये इंकलाब एक छोटे से कागज पर ही रह जाता है, जिसकी तारीफ बस एक छोटे-से साहित्यिक समझ वाले समूह में हो जाती है, पर वो किसान और मजदूर जो इस शोषण को झेल रहे हैं, जिन्हें वे इंकलाब की प्रेरणा देना चाहते हैं, इसे समझ ही नहीं पाते हैं. ये उन पर कोई असर नहीं डालती. अगर मैं ये कहूं कि बाकी हिंदुस्तानी भाषाएं भी इसी ‘न्यू वेव’ कविताओं के प्रभाव में हैं, तो गलत नहीं होगा.”

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आखिर कब तक ढोते रहेंगे मैकाले की नीति?

ऐसे गुलाम, जो अपने ही लोगों से नफरत करें और बाकियों को भी नफरत का पाठ पढ़ाने के लिए तैयार रहेंगे(फोटो: iStock)

“आजादी से 25 साल बाद भी हम वही शिक्षण-प्रणाली ढो रहे हैं, जो मैकाले ने क्लर्क और मानसिकतौर पर गुलाम तैयार करने के लिए बनाई थी. वो गुलाम जो अपने अंग्रेज मालिक से नफरत करने के बावजूद भी उनकी हमेशा तारीफ करेंगे. उनके जैसे बोलने, कपड़े पहनने, नाचने-गाने में गर्व महसूस करेंगे. ऐसे गुलाम, जो अपने ही लोगों से नफरत करें और बाकियों को भी नफरत का पाठ पढ़ाने के लिए तैयार रहेंगे. क्या अब भी हमें आश्चर्य होगा कि विश्वविद्यालयों में विद्यार्थियों का अपनी शिक्षा-व्यवस्था से विश्वास उठता जा रहा है.”

पूंजीपतियों के प्रभाव से कब मुक्त होगी राजनीति?

“यहां मैं आपको अपना एक अनुमान बताने से नहीं रोक पा रहा हूं. हो सकता है कि ये गलत हो, पर ये है. ये सही भी हो सकता है, कौन जाने! पंडित जवाहरलाल नेहरू ने अपनी आत्मकथा में स्वीकार किया है कि देश की आजादी की लड़ाई, जिसका नेतृत्व इंडियन नेशनल कांग्रेस कर रही थी, में शुरू से ही संपन्न और पूंजीपति वर्ग का वर्चस्व रहा है. सो यह स्वाभाविक ही था कि आजादी के बाद इसी वर्ग का शासन और समाज पर वर्चस्व होता.”

आज कोई भी इस बात से इनकार नहीं करेगा कि पिछले 25 सालों से पूंजीपति वर्ग दिन-प्रतिदिन और ज्यादा धनवान और शक्तिशाली हुआ है, वहीं मजदूर-किसान वर्ग और ज्यादा लाचार और परेशान. पंडित नेहरू इस स्थिति को बदलना चाहते थे, पर बदल नहीं सके. इसके लिए मैं उन्हें दोष नहीं देता. हालात ने उन्हें मजबूर कर रखा था.

“आज इंदिरा गांधी के नेतृत्व में हमारी हुकूमत फिर इस स्थिति को बदलने और समाजवाद लाने का वादा कर रही है. वे कब और किस हद तक सफल होंगी, कुछ कहा नहीं जा सकता. न ही इस बहस में पड़ने का मेरा इरादा है. राजनीति मेरा विषय नहीं है. सिर्फ इतना कहना ही काफी है कि जिस तरह हिंदुस्तान में अंग्रेजों की हुकूमत पर अंग्रेज पूंजीपतियों का दबदबा था, उसी तरह आज देश की हुकूमत पर हिंदुस्तान के पूंजीपतियों का प्रभाव है.”

समाजवाद लाने के लिए पूंजी, पद और सत्ता का डर खत्म करना होगा

“ठीक इसी तरह अगर हम अपने देश में समाजवाद चाहते हैं, तो हमें लोगों के दिमाग से पैसा, पद और सत्ता के डर को निकालना होगा. क्या हम इसके लिए कुछ कर रहे हैं? मौजूदा समय में हमारे समाज के अंदर किसकी ज्यादा इज्जत होती है? उसकी जिसके पास प्रतिभा है या उसकी जिसके पास पैसा है? ऐसी स्थिति में क्या हम कभी समाजवाद लाने के बारे में सोच सकते हैं?”

“समाजवाद आए, इससे पहले हमें एक खास तरह का माहौल पैदा करना होगा. जहां अकूत पैसा जमा करने वाले इंसान को सम्मान की नजर से न देखा जाए. हमें ऐसा माहौल बनाना होगा, जहां श्रम करने वाले की सबसे ज्यादा इज्जत होगी. फिर चाहे वो शारीरिक श्रम हो या दिमाग से की गई मेहनत. जहां प्रतिभा की, कौशल की, कला की कद्र होगी. ऐसा माहौल बनाने के लिए हमें नई सोच चाहिए. वो हिम्मत चाहिए, जिसके बूते हम सोचने के पुराने तरीकों को दूर हटा सकें. क्या हम इस क्रांति को मुमकिन कर पाने की स्थिति में हैं?”

ये भी पढ़ें- वामपंथी दल और BJP ही सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टियां: अमित शाह

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT