ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

वामपंथी दल और BJP ही सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टियां: अमित शाह

अमित शाह के मुताबिक बीजेपी में किसी एक व्यक्ति का महिमांडन नहीं होता

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बीजेपी की धुर विरोधी कम्यूनिस्ट के बारे में पार्टी प्रेसीडेंट अमित शाह का कहना है कि वो सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी है. अमित शाह भोपाल में नया भारत मंथन कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा-

कुछ पार्टी नेताओं के महिमांडन के लिए कार्यक्रम चलाते हैं, तो कहीं महिमांडन का दौर चलता है, मगर बीजेपी में ऐसा नहीं है. यह सिद्धांतों के आधार पर चलने वाली पार्टी है. यही कारण है कि इस पार्टी से निकलने वाले महान नेताओं की एक लंबी सूची है. देश की 1650 पार्टियों में सिर्फ कम्युनिस्ट और बीजेपी ही ऐसे दो पार्टी हैं जो सिद्धांत के आधार पर चलते हैं. इसके अलावा कोई भी पार्टी सिद्धांत के आधार पर नहीं चलते, बल्कि सत्ता के आधार पर चलते हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस पर हमलावर रहे अमित शाह

शाह ने राज्यों में बीजेपीसरकारों को द्वारा किए जा रहे विकास कार्यो का जिक्र किया. दूसरी ओर वे कांग्रेस के काल में हुए घोटालों पर हमलावर रहे. उन्होंने कांग्रेस को अलोकतांत्रिक पार्टी भी कहा. शाह का कहना है कि 'केवल बीजेपी ही ऐसी पार्टी है जिसमें आतंरिक लोकतंत्र है. हर कोई जानता है कांग्रेस में अगला प्रेसीडेंट कौन होगा.'

अमित शाह तीन दिन के मध्यप्रदेश दौरे पर हैं. नया मंथन कार्यक्रम के पहले उन्होंने पार्टी नेताओं की एक मीटिंग में हिस्सा लिया था. इसमें उन्होंने लंबी रणनीति बनाए जाने की बात कही.

पढ़ें ये भी: बीजेपी 5-10 नहीं, 50 साल के लिए सत्ता में आई है: अमित शाह

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×