बीजेपी की धुर विरोधी कम्यूनिस्ट के बारे में पार्टी प्रेसीडेंट अमित शाह का कहना है कि वो सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी है. अमित शाह भोपाल में नया भारत मंथन कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा-
कुछ पार्टी नेताओं के महिमांडन के लिए कार्यक्रम चलाते हैं, तो कहीं महिमांडन का दौर चलता है, मगर बीजेपी में ऐसा नहीं है. यह सिद्धांतों के आधार पर चलने वाली पार्टी है. यही कारण है कि इस पार्टी से निकलने वाले महान नेताओं की एक लंबी सूची है. देश की 1650 पार्टियों में सिर्फ कम्युनिस्ट और बीजेपी ही ऐसे दो पार्टी हैं जो सिद्धांत के आधार पर चलते हैं. इसके अलावा कोई भी पार्टी सिद्धांत के आधार पर नहीं चलते, बल्कि सत्ता के आधार पर चलते हैं.
कांग्रेस पर हमलावर रहे अमित शाह
शाह ने राज्यों में बीजेपीसरकारों को द्वारा किए जा रहे विकास कार्यो का जिक्र किया. दूसरी ओर वे कांग्रेस के काल में हुए घोटालों पर हमलावर रहे. उन्होंने कांग्रेस को अलोकतांत्रिक पार्टी भी कहा. शाह का कहना है कि 'केवल बीजेपी ही ऐसी पार्टी है जिसमें आतंरिक लोकतंत्र है. हर कोई जानता है कांग्रेस में अगला प्रेसीडेंट कौन होगा.'
अमित शाह तीन दिन के मध्यप्रदेश दौरे पर हैं. नया मंथन कार्यक्रम के पहले उन्होंने पार्टी नेताओं की एक मीटिंग में हिस्सा लिया था. इसमें उन्होंने लंबी रणनीति बनाए जाने की बात कही.
पढ़ें ये भी: बीजेपी 5-10 नहीं, 50 साल के लिए सत्ता में आई है: अमित शाह
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)