advertisement
दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) ने मंगलवार को दिल्ली-NCR में पटाखों की बिक्री और पटाखे फोड़ने पर बैन लगा दिया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, यह बैन 1 जनवरी 2022 तक लागू रहेगा.
आदेश में यह भी कहा गया कि कोरोना के मामलों में फिर बढ़ोतरी हो सकती है, वायु प्रदूषण गंभीर स्वास्थ्य बीमारियों की बड़ी वजह है.
DPCC के ऑर्डर में एक्सपर्ट्स के हवाले से कहा गया है कि कोरोना के मामलों में उछाल आ सकता है. समारोह में बड़े पैमाने पर पटाखे फोड़ने से न केवल लोगों के जमावड़े से सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन होगा बल्कि एयर पॉल्युशन गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बनेगा.
देश की उच्चतम अदालत सुप्रीम कोर्ट ने पटाखों पर बैन लगाने के मामले पर सुनवाई के दौरान कहा कि किसी के रोजगार के अधिकार की आड़ में किसी के जीवन को खतरे में नहीं डाला जा सकता.
जस्सि एमआर शाह और न्यायमूर्ति एएस बोपन्ना की एक बेंच ने कहा कि कोर्ट की प्राथमिकता लोगों के जीवन के अधिकार की रक्षा करना है.
पिछले साल नवंबर 2020 में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने 9 नवंबर की मध्यरात्रि से 30 नवंबर की मध्यरात्रि तक दिल्ली-NCR में सभी प्रकार के पटाखों की बिक्री और उनके उपयोग पर पूरी तरह से बेन लगा दिया था.
एनजीटी ने कथित तौर पर यह भी कहा था कि "पटाखों का जश्न खुशी के लिए है न कि मौतों और बीमारियों का जश्न मनाने के लिए".
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)