Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बैंक कर्मचारियों की 2 दिन की हड़ताल, लेकिन 5 दिन बंद रहेंगे बैंक 

बैंक कर्मचारियों की 2 दिन की हड़ताल, लेकिन 5 दिन बंद रहेंगे बैंक 

हड़ताल में यूनियन के 3.2 लाख से ज्यादा कर्मचारी होंगे शामिल

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पीओ प्रिलिम्स परीक्षा का रिजल्ट घोषित
i
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पीओ प्रिलिम्स परीक्षा का रिजल्ट घोषित
फोटो:Twitter 

advertisement

क्रिसमस का त्योहार करीब है, नया साल भी दस्तक देने वाला है. ऐसे में आपके पास कई प्लान होंगे, कहीं घूमने जाना होगा, पार्टी करनी होगी, वगैरह-वगैरह. इस सबके लिए पैसे भी चाहिए होंगे. तो फिर जल्दी से जाकर बैंक से पैसे निकाल लीजिए, क्योंकि आज यानी 21 दिसबंर से 26 दिसंबर तक सरकारी बैंक बंद रहेंगे. इस वजह से एटीएम में कैश की कमी हो सकती है और लोगों को काफी परेशानी हो सकती है.

कर्मचारियों की हड़ताल और छुट्टियों के कारण सरकारी बैंक शुक्रवार से बुधवार तक बंद रहेंगे. इन दिनों बैंकिंग सेवाएं बुरी तरह प्रभावित रहेंगी.

दो दिन हड़ताल, लेकिन पांच दिन बंद रहेंगे बैंक

ग्यारहवीं द्विपक्षीय वेतन संशोधन वार्ता के लिए बिना शर्त आदेश पत्र जारी करने की मांग को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) 26 दिसंबर को हड़ताल करेगी और इससे पहले बैंक अधिकारिकों की एक यूनियन भी 21 दिसंबर को हड़ताल करेगी.

21 दिसंबर और 26 दिसंबर को बैंक कर्मचारियों की हड़ताल है. इसके अलावा बैंक 22 दिसंबर और 23 दिसंबर को चौथे शनिवार और रविवार के कारण बंद रहेंगे, जबकि 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हड़ताल में यूनियन के 3.2 लाख से ज्यादा कर्मचारी होंगे शामिल

ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कंफेडरेशन (एआईबीओसी) के सहायक महासचिव सजय दास ने कहा, "हमने 2017 के मई में प्रस्तुत मांग-पत्र के आधार पर 11वीं द्विपक्षीय वेतन संशोधन वार्ता के लिए पूर्ण और बिना शर्त आदेश पत्र जारी करने की मांग को लेकर 21 दिसंबर को हड़ताल का आह्वान किया है. वेतन संशोधन पर चर्चा शुरू होने के 19 महीनों बाद भी अबतक कोई प्रगति नहीं हुई है."

उनके मुताबिक, यूनियन के 3.2 लाख से अधिक अधिकारी इस हड़ताल में शामिल होंगे, क्योंकि इंडियन बैंक्स एसोसिएशन की तरफ से उन पांच बैकों को राजी करने के लिए अभी तक 'कोई स्पष्ट पहल' नहीं की गई है, जिन्होंने अभी तक बिना शर्त वाला आदेश पत्र जारी नहीं किया है.

हड़ताल के दौरान शुक्रवार को एटीएम सेवाएं 'सामान्य' रहने की संभावना है, जबकि 26 दिसंबर को एटीएम सेवाएं प्रभावित होंगी.

यूनियन की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष शुभज्योति बंदोपाध्याय ने कहा कि यह हड़ताल तीन सरकारी बैंकों -बैंक ऑफ बड़ौदा, विजया बैंक और देना बैंक- के विलय के खिलाफ भी की जा रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 20 Dec 2018,09:31 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT