Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019छात्रा ने UP पुलिस से पूछा-क्या गारंटी है सेफ रहूंगी, उन्नाव देखिए

छात्रा ने UP पुलिस से पूछा-क्या गारंटी है सेफ रहूंगी, उन्नाव देखिए

बाराबंकी में एक छात्रा ने पुलिस से उन्नाव मामले पर सवाल पूछ लिया

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
 बाराबंकी में एक छात्रा ने पुलिस से उन्नाव मामले पर सवाल पूछ लिया
i
बाराबंकी में एक छात्रा ने पुलिस से उन्नाव मामले पर सवाल पूछ लिया
(फेोटो:PTI)

advertisement

उत्तर प्रदेश में उन्नाव रेप पीड़िता के परिवार के साथ सत्ताधारी विधायक की रसूखदारी और उन्हें प्रताड़ित करने की बात सामने आ रही है, जिससे लोग एक ही सवाल पूछ रहे हैं कि क्या किसी रसूखदार की शिकायत करने पर कार्रवाई होगी, या फिर जान से हाथ गंवाना होगा. अब इसी को लेकर यूपी के बाराबंकी में एक छात्रा ने पुलिस से सवाल पूछ लिया. छात्रा ने बालिका सुरक्षा जागरूकता रैली के दौरान पुलिस से पूछा कि अगर कोई नेता या बड़ा आदमी कुछ गलत करता है तो क्या गारंटी है कि इंसाफ मिलेगा?

स्कूली छात्रा ने पुलिस अधिकारियों के सामने उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुए हादसे का जिक्र करते हुए कहा, “आप कह रहे हैं कि हमें डरना नहीं चाहिए और अपनी आवाज उठानी चाहिए. लेकिन मेरा ये सवाल है कि कुछ दिन पहले लखनऊ में एक 18 साल की लड़की के साथ बीजेपी नेता ने रेप किया...” छात्रा के ऐसा कहते ही वहां मौजूद सभी छात्रों ने तालियां बजाना शुरू कर दिया. छात्रा ने आगे कहा,

<b>“इसके बाद उस पीड़ित लड़की के पिता की मौत हो जाती है, जिसे एक्सीडेंट बताया गया. लेकिन सबको पता है कि वो एक्सीडेंट नहीं था. उसके बाद जब वो लड़की और उसका वकील कार से जा रहे थे तो ट्रक ने कार को उड़ा दिया. ट्रक का नंबर भी छिपाया गया था. अगर हमें प्रोटेस्ट करना है और कोई आम इंसान है तो हम प्रोटेस्ट कर सकते हैं. लेकिन कोई बड़ा आदमी है, नेता है तो उसके सामने हम कैसे प्रोटेस्ट करें? आपने देखा कि उन्नाव की लड़की के साथ क्या हुआ वो अभी हॉस्पिटल में है. हमने निर्भया का केस देखा फातिमा का देखा इतनी सारी लड़कियों के साथ ऐसा हुआ. तो अब क्या गारंटी है कि प्रोटेस्ट करने पर हमें इंसाफ मिलेगा? अगर मेरे साथ कुछ बुरा हुआ और मैं प्रोटेस्ट करती हूं तो क्या गारंटी है कि मैं सेफ रहूंगी? क्या गारंटी है कि मेरे साथ कुछ नहीं होगा?”</b>
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पुलिस ने गोलमोल किया जवाब

स्कूली छात्रा के इन तीखे सवालों का जब जवाब देने की बारी आई तो पुलिस अधिकारियों ने गोलमोल जवाब देकर पल्ला झाड़ लिया. पुलिस ने छात्रा के सवालों के जवाब में कहा कि अगर कोई भी हेल्पलाइन पर शिकायत करता है तो उसकी शिकायत पर जरूर कार्रवाई होगी.

प्रियंका गांधी ने मांगा बीजेपी से जवाब

प्रियंका गांधी ने बाराबंकी की छात्रा का वीडियो शेयर करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा. प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर लिखा, 'अगर कोई रसूख़ वाला-बड़ा इंसान कुछ गलत करता है तो उसके खिलाफ हमारी आवाज सुनी जाएगी क्या? ये बाराबंकी की छात्रा का बालिका जागरूकता रैली के दौरान उप्र सरकार से उठाया गया सवाल है. यही सवाल आज उप्र की हर महिला व बच्ची के मन में है. BJP जवाब दो?'

जब बाराबंकी की यह स्कूली छात्रा पुलिस अधिकारियों से ऐसे तीखे सवाल पूछ रही थी, तब उसके साथी स्कूल के सभी छात्र उसका पूरा सपोर्ट कर रहे थे. उसके हर तीखे सवाल पर तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई दे रही थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Aug 2019,11:51 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT