advertisement
उत्तर प्रदेश में उन्नाव रेप पीड़िता के परिवार के साथ सत्ताधारी विधायक की रसूखदारी और उन्हें प्रताड़ित करने की बात सामने आ रही है, जिससे लोग एक ही सवाल पूछ रहे हैं कि क्या किसी रसूखदार की शिकायत करने पर कार्रवाई होगी, या फिर जान से हाथ गंवाना होगा. अब इसी को लेकर यूपी के बाराबंकी में एक छात्रा ने पुलिस से सवाल पूछ लिया. छात्रा ने बालिका सुरक्षा जागरूकता रैली के दौरान पुलिस से पूछा कि अगर कोई नेता या बड़ा आदमी कुछ गलत करता है तो क्या गारंटी है कि इंसाफ मिलेगा?
स्कूली छात्रा ने पुलिस अधिकारियों के सामने उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुए हादसे का जिक्र करते हुए कहा, “आप कह रहे हैं कि हमें डरना नहीं चाहिए और अपनी आवाज उठानी चाहिए. लेकिन मेरा ये सवाल है कि कुछ दिन पहले लखनऊ में एक 18 साल की लड़की के साथ बीजेपी नेता ने रेप किया...” छात्रा के ऐसा कहते ही वहां मौजूद सभी छात्रों ने तालियां बजाना शुरू कर दिया. छात्रा ने आगे कहा,
स्कूली छात्रा के इन तीखे सवालों का जब जवाब देने की बारी आई तो पुलिस अधिकारियों ने गोलमोल जवाब देकर पल्ला झाड़ लिया. पुलिस ने छात्रा के सवालों के जवाब में कहा कि अगर कोई भी हेल्पलाइन पर शिकायत करता है तो उसकी शिकायत पर जरूर कार्रवाई होगी.
प्रियंका गांधी ने बाराबंकी की छात्रा का वीडियो शेयर करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा. प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर लिखा, 'अगर कोई रसूख़ वाला-बड़ा इंसान कुछ गलत करता है तो उसके खिलाफ हमारी आवाज सुनी जाएगी क्या? ये बाराबंकी की छात्रा का बालिका जागरूकता रैली के दौरान उप्र सरकार से उठाया गया सवाल है. यही सवाल आज उप्र की हर महिला व बच्ची के मन में है. BJP जवाब दो?'
जब बाराबंकी की यह स्कूली छात्रा पुलिस अधिकारियों से ऐसे तीखे सवाल पूछ रही थी, तब उसके साथी स्कूल के सभी छात्र उसका पूरा सपोर्ट कर रहे थे. उसके हर तीखे सवाल पर तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई दे रही थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)