advertisement
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला की अपील के बाद लगभग तीन दर्जन सांसदों ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए अपनी सांसद निधि से एक-एक करोड़ रुपये स्थानीय प्रशासन को दान किए हैं.
लोक सभा सदस्यों को शनिवार को लिखे पत्र में बिड़ला ने कहा था कि देश कोविड-19 के कारण कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा है और जनप्रतिनिधि होने के नाते अपने लोगों के साथ खड़ा रहना हमारा दायित्व है.
दुनियाभर में कहर बरपा रहे कोविड-19 से निपटने के लिए हर कोई मदद का हाथ बढ़ा रहा है. भारत में भी इस बीमारी का असर बढ़ रहा है और ऐसे में देश के बड़े औद्योगिक घराने भी लगातार आगे आकर सहायता दे रहे हैं. देश के बडे उद्योगपति गौतम अदानी और सज्जन जिंदल ने भी बड़ा योगदान दिया है.
महिंद्रा ग्रुप वेंटिलेटर्स के लिए सहायता उपलब्ध करा रहा है, जबकि वेदांता ग्रुप ने बी 100 करोड़ रुपये का दान कोरोनावायरस से लड़ने के लिए दिया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार शाम को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस वायरस से संक्रमण के 901 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक कुल 1024 कंफर्म केस सामने आए हैं. COVID-19 की वजह से देश में 27 लोगों की जान जा चुकी है. 95 लोग ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. कुल कंफर्म केस में एक माइग्रेटेड मरीज भी शामिल है.
यह भी पढ़ें: देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या हजार पार,27 मौतें, 10 Updates
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)