ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या हजार पार,27 मौतें, 10 Updates

COVID-19 पर 29 मार्च की बड़ी बातें

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत में नोवेल कोरोनावायरस के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार शाम को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस वायरस से संक्रमण के 901 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक कुल 1024 कंफर्म केस सामने आए हैं.

COVID-19 की वजह से देश में 27 लोगों की जान जा चुकी है. 95 लोग ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. कुल कंफर्म केस में एक माइग्रेटेड मरीज भी शामिल है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
COVID-19 पर 29 मार्च की बड़ी बातें

लॉकडाउन पर 29 मार्च की बड़ी बातें

  1. केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार में तैनात दो अधिकारियों को कोरोनावायरस के कारण किए गए लॉकडाउन के दौरान लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है. वहीं दो अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
  2. लॉकडाउन के दौरान हर तरह के सामान की आवाजाही को गृह मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है. अभी तक सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े सामानों को ट्रांसपोर्ट करने की इजाजत थी.
  3. दिल्ली समेत देश के 90 से अधिक शहरों में लॉकडाउन के बाद प्रदूषण में गिरावट दर्ज की गई है. पूरा देश लॉकडाउन होने की वजह से कई शहरों में लोगों को साफ सुधरी हवा मिल रही है.
  4. केंद्र ने सभी राज्य सरकारों को निर्देश दिया है कि वो सुनिश्चित करें कि दूसरे शहरों में लोगों की आवाजाही न हो. छात्रों और मजदूरों को घर खाली करने के लिए कहने वालों पर कार्रवाई होगी.
  5. कोरोनावायरस की वजह से स्पेन में शाही परिवार की राजकुमारी मारिया टेरेसा की मौत हो गई है. 86 साल की राजकुमारी मारिया टेरेसा की मौत के साथ ही शाही परिवार में कोरोनावायरस से ये पहली मौत है.
  6. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए अपना एक माह का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में दान करने की घोषणा की. उन्होंने कोविड-19 को हराने के लिए सभी नागरिकों से भी डोनेट करने की अपील भी की.
  7. लॉकडाउन की वजह से शहरों में काम करने वाले मजदूर अपने गांव की ओर पलायन कर रहे हैं. ऐसे ही एक मजदूर जो अपने गांव पैदल जा रहा था उसकी मौत रास्ते में ही हो गई. 200 किलोमीटर चलने के बाद शख्स की दिल्ली-आगरा हाईवे पर मौत हो गई. वह मध्य प्रदेश के मुरैना जिले का रहनेवाला था.
  8. ईरान से निकाले गए 275 लोगों का एक जत्था राजस्थान के जोधपुर स्थित सैन्य स्टेशन में स्थापित आर्मी वेलनेस फैसिलिटी में ले जाया गया. इससे पहले 25 मार्च को ईरान से निकले गए 277 लोग का एक दल जोधपुर आया था.
  9. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने कहा है कि भारत में पेट्रोल डीजल और रसोई गैस का पर्याप्त भंडार है. लोगों को गैस की कमी के डर से गैस सिलेंडर की बुकिंग बढ़ाकर आपूर्ति प्रणाली पर गैर-जरूरी दबाव पैदा नहीं करना चाहिए.
  10. विदेशी निवेशकों ने वैश्विक मंदी की आशंका में भारतीय पूंजी बाजार से पूंजी निकासी शुरू कर दी है. उन्होंने मार्च में ही एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की निकासी की. इससे पहले, लगातार छह महीनों तक वे शेयर और बांड में शुद्ध लिवाल बने रहे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×