BEA की मांग: NDTV पर बैन फिलहाल रोकी जाए, हम करेंगे जांच

सरकार मीडिया की आजादी को छीन रही है और कानूनी मामले में हस्तक्षेप करने की कोशिश कर रही है- BEA

द क्विंट
भारत
Published:


(फोटो: NDTV/The Quint)
i
(फोटो: NDTV/The Quint)
null

advertisement

ब्राडकास्ट एडिटर एसोसिएशन (BEA) ने NDTV को दिए गए दंड को वापस लेने की मांग की है. बीईए ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय से कहा है, 9 नवंबर को ऑफ एयर जाने वाले आदेश पर तुरंत रोक लगा दी जाए.

बीईए ने कहा, एसोसिएशन के बड़े पत्रकारों ने फैसला किया है कि चैनल को दिए गए दंड पर अभी फिलहाल रोक लगा दी जाए, हम खुद मसले की गहराई में जाएंगे और पूरी रिपोर्ट देंगे.

सूचना मंत्रालय द्वारा सीधे न्यूज चैनल को सजा सुनाने का मतलब है कि सरकार मीडिया की आजादी को छीन रही है और कानूनी मामले में हस्तक्षेप करने की कोशिश कर रही है.
ब्राडकास्ट एडिटर एसोसिएशन (BEA)

खुफिया जानकारी लीक करने का आरोप

आरोप है कि जब पठानकोट ऑपरेशन जारी था, तब एनडीटीवी इंडिया ने एयरबेस में हथियारों और मिलिट्री सामानों की जानकारी दी थी.

अब सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने ये फैसला सुनाया है कि एनडीटीवी इंडिया को एक दिन के लिए ऑफ एयर होना होगा. ये फैसला जुर्माने के तौर पर सुनाई गई है. मंत्रालय के मुताबिक एनडीटीवी इंडिया ने न्यूज चैनल प्रोग्राम कोड को भंग किया है.

NDTV इंडिया एक दिन के लिए होगा ऑफ एयर: पठानकोट कवरेज की पेनल्टी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT