ADVERTISEMENTREMOVE AD

NDTV इंडिया एक दिन के लिए होगा ऑफ एयर: पठानकोट कवरेज की पेनल्टी

पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले की लाइव कवरेज करने का आरोप

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आरोप है कि जब पठानकोट ऑपरेशन जारी था, तब एनडीटीवी इंडिया ने एयरबेस में हथियारों और मिलिट्री सामानों की जानकारी दी थी.

अब सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने ये फैसला सुनाया है कि एनडीटीवी इंडिया को एक दिन के लिए ऑफ एयर होना होगा. ये फैसला जुर्माने के तौर पर सुनाई गई है. मंत्रालय के मुताबिक एनडीटीवी इंडिया ने न्यूज चैनल प्रोग्राम कोड को भंग किया है.

मंत्रालय के अधिकारी के मुताबिक, ये फैसला मंत्रियों की एक कमेटी के सुझाव के बाद लिया गया है. मंत्रियों की कमेटी ने ये कहा था कि कि चैनल की कवरेज में संवेदशील जानकारियों ऑन एयर कर दी गईं.

सूचना प्रसारण मंत्रालय चैनल को 9 नवंबर दोपहर 1 बजे से 10 नवंबर दोपहर 1 बजे तक ऑफ एयर रहने को कह सकता है.

इससे पहले चैनल को इस बाबत नोटिस भी दिया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×