advertisement
बीजेपी पार्षदों ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के प्रस्ताव का विरोध करने पर मारपीट कर दी. इस दौरान बीजेपी पार्षदों पर AIMIM के एक पार्षद की जमकर पिटाई की.
अधिकारी के मुताबिक, ये मारपीट नगर निगम की आम बैठक में हुई. निकाय की मीटिंग शुरू होने पर बीजेपी पार्षद राजू वैद्य ने वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने का प्रस्ताव पेश किया था. एमआईएम पार्षद सैयद मतीन ने इसका विरोध किया, तो बीजेपी के कार्यकर्ता नाराज हो गए. उन्होंने सदन में ही सैयद मतीन के साथ मारपीट की.
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि निगम के सुरक्षा अधिकारी मतीन को बचाकर सदन से बाहर ले जा रहे हैं.
एमआईएम पार्षद मतीन ने इस बात को माना कि वह वाजपेयी को श्रद्धांजलि दिए जाने के कदम का लोकतांत्रिक तरीके से विरोध कर रहे थे. इसके बाद करीब एक दर्जन बीजेपी पार्षदों ने उन पर हमला किया. इस घटना के कुछ देर बाद ही एमआईएम के कथित समर्थकों ने एक स्थानीय बीजेपी पदाधिकारी की कार को क्षतिग्रस्त कर दिया और ड्राइवर के साथ मारपीट की.
बीजेपी पार्षद प्रमोद राठौड़ ने मांग की है कि वाजपेयी को श्रद्धांजलि दिए जाने का विरोध करने के लिए मतीन को नगर निकाय से निष्कासित कर दिया जाए.
ये भी पढ़ें- वाजपेयी पंचतत्व में विलीन,UP की हर नदी में अस्थियां होंगी विसर्जित
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)