Atal Bihari Vajpayee Funeral | अंतिम यात्रा पर अटल
पूर्व प्रधानमंत्री और भारत-रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का 93 साल की उम्र में निधन हो गया है और इसी के साथ एक युग का अंत हो गया. 16 अगस्त को शाम पांच बजकर पांच मिनट पर दिल्ली के AIIMS में वाजपेयी ने अपनी आखिरी सांस ली.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
यूपी की हर नदी में वाजपेयी की अस्थियां की जाएंगीं विसर्जित
पूर्व प्रधानमंत्री के सम्मान में यूपी सरकार ने कहा है कि प्रदेश की हर नदी में अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां विसर्जित की जाएंगी.
वाजपेयी के अंतिम संस्कार के बाद बोले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, “अटल बिहारी वाजपेयी ने अपना पूरा जीवन देश को समर्पित कर दिया. मैं देश की तरफ से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.”
वाजपेयी के अंतिम संस्कार के बाद पीएम मोदी का ट्वीट
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, “अटल जी, आप हमेशा हर भारतीय के दिल और दिमाग में रहेंगे. हमारे देश की उन्नति के प्रति आपके अमूल्य योगदान को शब्दों में बयां नहीं जा सकता है.”
बेटी नमिता ने वाजपेयी को दी मुखाग्नि
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. दत्तक बेटी नमिता भट्टाचार्य ने उनके पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी.