Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का समापन

बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का समापन

समारोह के समापन के साथ शाम ढल गई और इसी के साथ राष्ट्रपति भवन, नार्थ और साउथ ब्लाक और संसद भवन रोशनी से जगमगा उठे

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
रोशनी से जगमगा उठा राष्ट्रपति भवन
i
रोशनी से जगमगा उठा राष्ट्रपति भवन
(फोटो: PTI)  

advertisement

26 जनवरी को देश में 69वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया. राजपथ पर ये समारोह जितना शानदार रहा, उतनी ही बेमिसाल रही 29 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी.

राष्ट्रीय राजधानी के विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में देश की सैन्य शक्ति और सांस्कृतिक विरासत के शानदार प्रदर्शन के साथ 70वें गणतंत्र दिवस समारोह का समापन हो गया. बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और तीनों सेनाओं के प्रमुख शामिल हुए.

बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में राष्ट्रपति के साथ सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ मौजूद थे(फोटो: PTI)  
राजधानी के विजय चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू(फोटो: PIB_India)
बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के दौरान दूसरे गेस्ट के साथ बैठे हुए पीएम मोदी(फोटो: PIB_India)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए(फोटो: PIB_India)
समापन के बाद प्रधानमंत्री मोदी आम लोगों के बीच देखे गए(फोटो: PIB_India)
रोशनी से जगमगा उठा राष्ट्रपति भवन(फोटो: PIB_India)
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आने पर पीएम मोदी उन्हें बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी की बधाई देते हुए(फोटो: PIB_India)
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी और अन्य लोग गपशप करते हुए(फोटो: PIB_India)

पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी इस समारोह में राष्ट्रपति की बग्घी पर बैठकर आते थे. लेकिन, मौजूदा राष्ट्रपति समारोह में अपनी सरकारी गाड़ी मर्सिडीज बेंज लिमोजिन में बैठकर पहुंचे.

प्रोग्राम में जहां सैन्य और पुलिस के बैंड की बीट की गूंज थी वहीं सितार और बांसुरी जैसे पारंपरिक भारतीय वाद्य यंत्रों से निकलने वाली संगीत लहरियां राजपथ को भारतीय गीत-संगीत से गुंजायमान किए हुए थी. 'सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा' की धुन के साथ समारोह का समापन हुआ.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT