Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019WB: शाह की रैली के बाद हिंसा, राजनाथ ने ममता को फोन पर जताई चिंता

WB: शाह की रैली के बाद हिंसा, राजनाथ ने ममता को फोन पर जताई चिंता

राजनाथ सिंह ने ममता बनर्जी से बात कर राज्य में हिंसा पर गहरी चिंता प्रकट की

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
राजनाथ सिंह ने  ममता बनर्जी से बात कर राज्य में  हिंसा पर गहरी चिंता प्रकट की
i
राजनाथ सिंह ने ममता बनर्जी से बात कर राज्य में हिंसा पर गहरी चिंता प्रकट की
(फाइल फोटो: PTI)

advertisement

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात कर राज्य में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रैली में हिस्सा लेने वाले लोगों के खिलाफ हिंसा पर गहरी चिंता प्रकट की है. सिंह ने बनर्जी के साथ टेलीफोन पर बातचीत में हिंसा में लिप्त लोगों के खिलाफ उन्हें एक्शन लेने के लिए कहा.

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री को फोन कर पूर्वी मिदनापुर जिले में बीजेपी अध्यक्ष की रैली में हिस्सा लेने वाले लोगों के साथ बड़े पैमाने पर हिंसा और आगजनी की खबरों पर गहरी चिंता प्रकट की.

शाह की रैली के बाद झड़प में बीजेपी कार्यकर्ताओं को ले जा रही गाड़ियों में आग लगा दी गयी और तोड़फोड़ की. इस झड़प में तीन लोग घायल हो गए.

BJP कार्यकर्ताओं ने बनर्जी को आड़े हाथों लिया

बीजेपी ने आरोप लगाया कि राज्य में पार्टी अध्यक्ष की “विशाल” रैली से परेशान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके कार्यकर्ताओं को “आतंकित'' करना शुरू कर दिया है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने दावा किया कि राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने शाह की रैली के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं को ले जा रही गाड़ियों को निशाना बनाया.

पात्रा ने कहा, “बेहद चिंतित ममता बनर्जी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं और सामान्य लोगों को आतंकित करना शुरू कर दिया है. ये साफ है कि उन्होंने जनादेश खो दिया है.” साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी के इशारे पर राज्य में “तालिबानी ताकतें” काम कर रही हैं.

वहीं तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांथी में टीएमसी के स्थानीय पार्टी कार्यालय पर हमला किया. इसके बाद गुस्साए टीएमसी कार्यकर्ताओं ने जवाब दिया और झड़प शुरू हो गई.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शाह का आरोप, चिटफंड मालिकों ने ममता की पेंटिंग खरीदी

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले के कांथी में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर करारा हमला करते हुए आरोप लगाए कि चिटफंड कंपनियों के मालिकों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पेंटिंग करोड़ों रुपये में खरीदी. इस आरोप पर पलटवार करते हुए सत्तारूढ तृणमूल कांग्रेस ने उनके खिलाफ मानहानि नोटिस भेजा.

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का संकल्प जताते हुए शाह ने कहा कि अगर बीजेपी ने राज्य में अगली सरकार बनाई तो वो सुनिश्चित करेगी कि चिट फंड निवेश का शिकार बने हर निवेशक को उसका पैसा वापस मिले.

क्या आप सभी ममता बनर्जी के गुणों से परिचित हैं? वो काफी अच्छी पेंटर हैं. अगर कोई महान पेंटर भी है तो उसकी पेंटिंग की कितनी कीमत होती है? दस हजार, बीस हजार, एक लाख या दस लाख. लेकिन चिट फंड मालिकों ने उनकी पेंटिंग करोड़ों रुपये में खरीदी.
अमित शाह, अध्यक्ष, बीजेपी

शाह ने दावा किया कि चिट फंड घोटाले के कारण राज्य के 25 लाख से ज्यादा लोगों की जिंदगी भर की कमाई लूट गई. इस पर टीएमसी ने तुरंत जवाब देते हुए आरोपों को ‘‘निराधार'' बताया और आरोप लगाए कि बीजेपी हमारी पार्टी की छवि खराब करने की कोशिश कर रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT