Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बंगाल में डॉक्टरों की हड़ताल:7 राज्यों में बवाल, लाखों मरीज बेहाल

बंगाल में डॉक्टरों की हड़ताल:7 राज्यों में बवाल, लाखों मरीज बेहाल

पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल का आज पांचवा दिन है.

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Published:
बंगाल से लेकर दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, राजस्थान, कर्नाटक में डॉक्टरों की हड़ताल.
i
बंगाल से लेकर दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, राजस्थान, कर्नाटक में डॉक्टरों की हड़ताल.
(फोटो:Mamata Banerjee Tweets)

advertisement

पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टरों के साथ मारपीट के बाद शुरू हुई हड़ताल अब मरीजों के लिए आफत बन रही है. इस हड़ताल की आग अब देशभर में फैलती जा रही है. बंगाल से लेकर दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, राजस्थान, कर्नाटक में हड़ताल की वजह से लाखों मरीजों का हाल बेहाल हैं.

देशभर के अस्पतालों में डॉक्टरों ने ओपीडी, रूटीन सर्जरी और नए रजिस्ट्रेशन बंद कर दी है, जिससे मरीजों और उनके परिजनों के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं.

डॉक्टरों के मुताबिक सरकारी अस्पतालों में उनकी सुरक्षा संबंधी मांग पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगी. डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से कई सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में ओपीडी सेवाएं, पैथलॉजिकल यूनिट जैसी सेवाएं बंद हैं. साथ ही करीब 27 डॉक्टरों ने दार्जलिंग और 16 डॉक्टरों ने कोलकाता में इस्तीफा दे दिया है. ऐसे में डॉक्टरों के हड़ताल की वजह से बंगाल में अफरातफरी मची हुई है.

बंगाल में संकट

पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल का आज पांचवा दिन है. सीएम ममता बनर्जी ने हड़ताल कर रहे डॉक्टरों ने गुरुवार दोपहर दो बजे तक काम पर लौटने का अल्टिमेटम दिया था, जिसे डॉक्टरों ने नहीं माना.

पंजाब में डॉक्टरों का प्रदर्शन(फोटो: PTI)

दिल्ली में भी बुरा हाल

बता दें कि एम्स के साथ साथ दिल्ली में सफदरजंग, मौलामा आजाद मेडिकल कॉलेज, सर गंगा रामऔर कई बड़े अस्पतालों के डॉक्टरों ने विरोध जताते हुए ओपीडी और रूटीन सर्जरी के मामलों को न देखने का फैसला किया है.

टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए एक मरीज ने बताया कि वो बिहार के भागलपुर से आए हैं. उन्होंने कहा, “2 बार इमर्जेंसी में गए, लेकिन दवा तक नहीं दी. कहा, जाओ....', 'उन्हें कैंसर है.. लास्ट स्टेज पर है... इमर्जेंसी में यह जवाब देते हैं कि हमने ठेका नहीं लिया है. इसका जवाब कौन देगा.”

“मेरी मां का डायलिसिस आज के लिए तय किया गया था, हमें कहा जा रहा है कि मरीज को कहीं और ले जाओ. अब ऐसे हालत में हम कहां जाएंगे.’’
एम्स के बाहर एक मरीज
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हेलमेट पहनकर लोगों का इलाज कर रहे डॉक्टर

हालांकि कुछ जगहों पर डॉक्टर काम पर जरूर हैं लेकिन विरोध जताने के लिए वो काली पट्टी और सर में पट्टी लगाकर मरीजों का इलाज कर रहे हैं. दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) के रेजिडेंट डॉक्टर्स असोसिएशन के डॉक्टर्स हेलमेट पहनकर लोगों का इलाज कर रहे हैं.

AIIMS और सफदरजंग अस्पताल में नए मरीजों की ओपीडी में रजिस्ट्रेशन बंद है. हालांकि पुराने मरीजों का इलाज हो रहा है. AIIMS में देशभर से मरीज इलाज के लिए आते हैं. ऐसे में दिल्ली की चिलचिलाती गर्मी और डॉक्टरों की हड़ताल मरीजों पर कहर बरसा रही है.
दिल्ली में प्रदर्शन करते एम्स के जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर(फोटो: PTI)

महाराष्ट्र में 8 बजे से 5 बजे शाम तक OPD रहेगा बंद

पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों के खिलाफ हिंसा को लेकर महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (एमएआरडी) ने आज हड़ताल का ऐलान किया है. आधिकारिक बयान में कहा गया है, "हम आज सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक अपनी ओपीडी, वार्ड और शैक्षणिक सेवाओं को बंद कर रहे हैं. आपातकालीन सेवाओं में बाधा नहीं आएगी." नागपुर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में 'सेव द सेवियर' और 'स्टैंड विद एनआरएसएमसीएच' पोस्टर्स के साथ डॉक्टर अपना विरोध जता रहे हैं.

चार और राज्यों में इलाज में दिक्कत

  • केरल में इंडियन मेडिकल असोसिएशन, त्रिवेंद्रम के सदस्यों ने पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों के खिलाफ हिंसा के विरोध में प्रदर्शन किया.
  • जयपुर के जयपुरिया अस्पताल के डॉक्टर काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जता रहे हैं साथ ही वो अपनी ड्यूटी भी कर रहे हैं.
  • रायपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर मेमोरियल अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टरों ने पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों के खिलाफ हिंसा पर विरोध जताते हुए 'वी वांट जस्टिस' के नारे लगाए.
  • हैदराबाद NIMS डॉक्टरों ने ओपीडी बंद कर दी है और प्रदर्शन भी किया है.

बंगाल में बवाल कैसे शुरू हुआ?

बता दें कि 10 जून को कोलकाता के नील रत्न सरकार (NRS) मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान 75 साल की उम्र के एक शख्स की मौत हो गई थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मरने वाले के परिजनों ने मौके पर मौजूद डॉक्टरों को गालियां दीं. इसके बाद डॉक्टरों ने कहा कि जब तक परिजन माफी नहीं मांगते, वे प्रमाण पत्र नहीं देंगे. इन सबके बीच हिंसा भड़क गई, जिसमें दो जूनियर डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हुए, जबकि कई और को भी चोटें आईं.

इस हिंसा के बाद से जूनियर डॉक्टर हड़ताल पड़ चले गए हैं. इन्हीं डॉक्टरों के समर्थन में देशभर के डॉक्टर सड़कों से लेकर अस्पताल में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन इनका ये विरोध लाखों मरीजों की जिंदगी के लिए आफत बन रहा है.

डॉक्टरों की हड़ताल का मामला पहुंचा कलकत्ता हाईकोर्ट

पश्चिम बंगाल में चल रही डॉक्टरों की हड़ताल के बीच कलकत्ता हाईकोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है. हाईकोर्ट ने बंगाल सरकार को कहा है कि वह तुरंत हड़ताल कर रहे डॉक्टरों से बातचीत करे और मामले को सुलझाए.

हाईकोर्ट ने ममता बनर्जी सरकार से पूछा है कि उन्होंने डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए क्या कदम उठाए हैं. मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट ने अब अगले शुक्रवार की तारीख तय की है. अब देखना है कि क्या ममता बनर्जी हड़ताल कर रहे डॉक्टरों को मना पाती हैं?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT