Home News India Super Deluxe, 777 Charlie से Kantara... ओटीटी पर सबसे हिट साउथ की 21 फिल्में
Super Deluxe, 777 Charlie से Kantara... ओटीटी पर सबसे हिट साउथ की 21 फिल्में
साल 2018 में रिलीज़ हुई फिल्र्म पेयारुम पेरुमल जातिवाद पर बनी सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाती है.
priya Sharma
भारत
Published:
i
OTT पर साउथ की इन फिल्मों को सबसे ज्यादा रेटिंग मिली है
(फोटोः अलटर्ड बाइ क्विंट)
✕
advertisement
इन दिनों दर्शकों के बीच साउथ की फिल्मों (South Films) का बोलबाला है और वे बॉलीवुड (Bollywood) को दरकिनार कर साउथ की फिल्में देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. साउथ सिनेमा की कई ऐसी फिल्में जैसे- कंतारा, पुष्पा, विक्रम, केजीएफ 2 पीएस-1, 777 चार्ली आदि ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया है. इतन ही नहीं ये फिल्में OTT पर भी तहलका मचा रही हैं और दर्शकों द्वारा खूब सराहा जा रहा है. आज हम आपको इन्हीं फिल्मों के बारे में बताने जा रहे है जो सालों पहले रिलीज होने के बाद भी ओटीटी पर शानदार प्रदर्शन कर रही हैं.
777 चार्ली : कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार रक्षित शेट्टी की बहुचर्चित फिल्म ‘777 चार्ली’ ने 10 जून को सिनेमाघरों पर दस्तक दी थी. वहीं ओटीटी पर 29 जुलाई 2022 को रिलीज की गई थी. इस फिल्म की कहानी एक आदमी और एक डॉग के बीच के रिश्ते को दर्शाती है. परमवाह स्टूडियो के बैनर तले बनी इस फिल्म में रक्षित शेट्टी के अलावा अभिनेत्री संगीता श्रृंगेरी अहम भूमिका में हैं. किन्नाराज के. द्वारा निर्देशित इस फिल्म को IMDb पर 9.3 रेटिंग मिली है.
(फोटोः ट्विटर)
प्राणः अभिनेत्री निथ्या मेनन की फिल्म प्राण एक युवा महिला के जीवन के इर्द-गिर्द केंद्रित है. महिला शहर की हलचल से दूर एक पुरानी हवेली में एक जीने का फैसला करती है. शायद ही वो जानती है कि उसके आसपास की प्रकृति ने उसके लिए क्या योजना बनाई है. इस फिल्म में क्राइम, ड्रामा, मिस्ट्री, थ्रिलर और हॉरर शामिल हैं. वीके प्रकाश द्वारा निर्देशित इस फिल्म को आईएमडीबी पर 9.0 रेटिंग मिली है.
(फोटोः ट्विटर)
कार्तिकेय 2 निर्देशक चंदू मोंडेती की मिस्ट्री एक्शन एडवेंचर फिल्म 'कार्तिकेय 2' OTT पर स्ट्रीम की गई. बता दें कि फिल्म सिनेमाघरों में एक ब्लॉकबस्टर बनकर उभरी थी, वहीं अब ओटीटी पर भी इसने अपनी सफलता का सिलसिला जारी रखा है. फिल्म को सिर्फ 48 घंटे में 100 करोड़ व्यूइंग मिनट मिले थे. फिल्म के बारे में बात करें तो अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स एंड पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा निर्मित फिल्म की कहानी धार्मिक तथ्यों की जांच परख करती है. फिल्म का लीड हीरो कार्तिकेय की सच्चाई की खोज के माध्यम से नेविगेट करता है.
(फोटोः ट्विटर)
RRR:SS Rajamouli की RRR फिल्म 20 मई, 2022 को ओटीटी पर रिलीज हुई थी. कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, तमिल और मलयालम में रिलीज की गई इस फिल्म को IMDb पर 8.2 रेटिंग मिली है और इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर भी देखा जा सकता है.
(फोटोः इंस्टाग्राम)
बाहुबली 2ः Baahubali 2 को भी हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव पर देख सकते हैं. इसकी रेटिंग भी 8.2 है, जिसने न सिर्फ तेलुगू बल्कि भारतीय सिनेमा को भी ग्लोबल लेवल पर गौरवान्वित किया है. वहीं इस फिल्म को सिर्फ सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी पर भी खूब सराहा गया.
(फोटोः ट्विटर)
केजीएफ 2ः KGF Chapter 2 को 14 अप्रैल, 2022 को थिएटर्स में रिलीज किया गया था. जिसके बाद अमेजन प्राइम पर 27 मई से स्ट्रीम हो गई थी. इस फिल्म में यश और श्रीनिधि शेट्टी लीड रोल में हैं. जबकि रवीना टंडन और संजय दत्त सपोर्टिंग भूमिका में हैं.बता दें कि इसकी IMDb रेटिंग भी आरआरआर के समान 8.2 है.
(फोटोः ट्विटर)
पोन्नियिन सेल्वन-1ः ज्यादातर ऐतिहासिक फिल्मों के लिए जाने जाने वाले निर्देशक मणिरत्नम की फिल्म पीएस-1 ने सिनेमाघरों में शानदार कमाई की. हर भाषा में इस फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया है. वहीं सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज की गई थी. बता दें कि पोन्नियिन सेलवन में चोल साम्राज्य के गौरवशाली इतिहास को दिखाया गया है. 'पोन्नियिन सेलवन 1' ने दुनिया भर में 480 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है. इस फिल्म को सिनेमाघरों में 30 सितंबर को रिलीज किया गया था. वहीं थियेटर में रिलीज के एक महीने के बाद ही ये फिल्म ओटीटी पर आ गई थी. पीएस-1 में विक्रम, कार्थी, ऐश्वर्या राय बच्चन, ऐश्वर्या लक्ष्मी, जयम रवि, तृषा, प्रकाश राज, पार्थिबन और अन्य मुख्य भूमिकाओं में हैं. इसे अमेजन प्राइम पर देखा जा सकता है.
(फोटोः इंस्टाग्राम)
मेजरः 26/11 के खौफनाक मुंबई हमले में शहीद हुए 51 एनएसजी के बहादुर जवान मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की जिंदगी पर बनी फिल्म मेजर 3 जुलाई को हिंदी तेलुगु और मलयालम में नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई थी. हालांकि ये फिल्म 3 जून, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी. इस फिल्म में बचपन से ही सेना में जाने और देश की सेवा करने का सपना देखने वाले मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की बहादुरी, उनका देश को सबसे ऊपर रखने और एक सच्चे सोल्जर के कर्तव्यों का निर्वाह करते हुए जान दे देने का जज्बा रोंगटे खड़ा कर देता है. इस फिल्म में अदिवि शेष लीड रोल में हैं.
(फोटोः इंस्टाग्राम)
सीता रमणः ये एक लव स्टोरी ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म को हिंदी और साउथ की सभी भाषाओं में प्यार मिला. इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, मृणाल ठाकुर और दुलकर सलमान हैं. साउथ की हिट फिल्म सीतारामम को आप अमेज़ॉन प्राइम पर देख सकते हैं.
(फोटोः इंस्टाग्राम)
विक्रमः कमल हासन की विक्रम 3 जून 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. विक्रम सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्मों की टॉप 10 लिस्ट में शामिल हो चुकी है. वहीं दर्शक फिल्म को इतना पसंद कर रहे हैं कि फिल्म 400 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है. फिल्म ने कमाई के सारे आंकड़े को तोड़ते हुए नया इतिहास रच दिया है. वहीं विक्रम 8 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर दस्तक दी थी. बता दें कि विक्रम को लेकर सोशल मीडिया पर पहले से काफी बज था. इसके एक गाने को लेकर लोगों ने बैन करने की भी मांग की थी. लेकिन रिलीज के बाद ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई.
(फोटोः ट्विटर)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सरदारःपी एस मित्रन द्वारा लिखी और निर्देशित, तमिल जासूसी एक्शन फिल्म 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को लक्ष्मण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म का कॉन्सेप्ट दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. फिल्म एक थ्रिलर है. इसमें लीड हीरो कार्थी का डबल रोल है. सरदार फिल्म में कार्ति के साथ राशि खन्ना और चंकी पांडे भी हैं. वहीं फिल्म सरदार ने 10 में से 9.2 रेट पॉइंट हासिल किए हैं.
(फोटोःइंस्टाग्राम)
कंताराः ऋषभ शेट्टी के डायरेक्शन में बनी 'कांतारा' मूवी 30 सितंबर 2022 को थियेटर में रिलीज हुई थी. इसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. यही वजह है कि इसे हिंदी भाषा में भी 1200 स्क्रीन पर रिलीज कर दिया गया है. कंतारा तटीय कर्नाटक में प्रकृति के खिलाफ मनुष्य के लालच को दर्शाती है. बता दें कि इस फिल्म को 9 दिसंबर, 2022 को ओटीटी पर रिलीज किया गया था. इस फिल्म ने IMDb पर रेटिंग 8.6 हासिल किया है.
(फोटोः ट्विटर)
पुष्पाः 17 दिसंबर को थिएटर पर रिलीज हुई अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा को लेकर दर्शकों का क्रेज देखने को मिला. जिसके बाद फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 7 जनवरी, 2022 रिलीज की गई थी. इस फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के डायलॉग्स से लेकर गाने और हुकअप स्टेप्स तक सुपरहिट रहे. लेकिन इस फिल्म को IMDb रेटिंग बाकियों की अपेक्षा कम मिली. इस फिल्म की रेटिंग 7.6 ही है.
(फोटोः इंस्टाग्राम)
बैंगलोर डेज (2014): बैंगलोर डेज एक रॉम-कॉम फिल्म है. वहीं इस फिल्म में कुछ बचपन के दोस्त नजर आते हैं. फहाद फासिल इस फिल्म में अहम किरदार में नजर आए थे..इस फिल्म को आईएमडीबी - 8.3 मिली है.
(फोटोः इंस्टाग्राम)
जर्सीः 22 अप्रैल, 2022 को फिल्म जर्सी सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी. जबकि ओटीटी पर 20 मई, 2022 को रिलीज की गई थी. इसे भी दर्शकों का प्यार मिल रहा है.
(फोटोः ट्विटर)
कैथीः लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित, इस ड्रामा थ्रिलर फिल्म ने 8 पुरस्कार हासिल किए हैं. इस फिल्म दिल्ली के अपराधी के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो जेल से छूटने के तुरंत बाद अपनी बेटी से मिलना चाहता है. फिल्म मनोरंजक और एक्शन से भरपूर है. वहीं इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया है और इसने आईएमडीबी पर 8.5 रेटिंग हासिल की है.
(फोटोः इंस्टाग्राम)
महंतीः 50 और 60 के दशक में साउथ फिल्म इंडस्ट्री पर अभिनेत्री सावित्री का दबदबा था. उन्होंने 207 फिल्मों में अभिनय किया और एक से बढ़ कर एक फिल्में सिनेमा जगत को दीं. महंती फिल्म इसी महान अभिनेत्री की बायोग्राफी है. नाग अश्विन द्वारा निर्देशित इस फिल्म को 10 पुरस्कार मिल चुके हैं और लोगों ने भी इसे खूब प्यार दिया. इस फिल्म को आई एम डी बी पर 8.5 रेटिंग मिल चुकी है. इसे आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.
(फोटोः ट्विटर)
टूलेटः ये सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि उन सभी लोगों की सच्ची कहानी है जिन्हें साल भर में ना जाने कितनी बार किराए का घर बदलना पड़ता है और नया घर जल्दी नहीं मिलता. फिल्म में एक परिवार जिसमें पति पत्नी और एक बच्चा है, को तब घर खोजने निकलना पड़ता है जब पुराना मकान मालिक अचानक ही उन्हें घर खाली करने का नोटिस दे देता है. 8 रेटिंग वाली इस शानदार फिल्म को लोगों से खूब प्यार मिला. इस शानदार फिल्म को आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.
(फोटोः ट्विटर)
पेरियारुम पेरुमलः ये फिल्म जातिवाद पर बनी सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाती है. साल 2018 में रिलीज़ हुई ये फिल्म एक लॉ स्टूडेंट और उसके प्यार की कहानी है. लोअर कास्ट से संबंध रखने वाले इस लड़के की अपनी ही क्लास की एक लड़की से दोस्ती हो जाती है. लड़की ऊंची जाति की है और यही बात उस लड़के के लिए समस्या बन जाती है. लड़की के घर वाले लड़के के लिए तरह तरह की मुश्किलें खड़ी करते हैं. बता दें कि फिल्म सिर्फ जातिवाद से ही जुड़ी नहीं है बल्कि इसमें जिंदगी के वे तमाम पहलू दिखाए गये हैं जिनका सामना तो हम रोज करते हैं मगर उस दर्द को समझ नहीं पाते. 8.8 रेटिंग वाली ये शानदार फिल्म आप ओटीटी पर देख सकते हैं.
(फिल्म ट्विटर)
कुंबालांगी नाइट्सः मधु सी नारायणन के निर्देशन में बनी ये फिल्म चार भाइयों की कहानी है. ये चारों आपस में प्यार तो करते हैं लेकिन चारों में बनती बिल्कुल नहीं. सभी के जीवन के अलग अलग फंडे हैं और सब अपनी अपनी परेशानियों से जूझ रहे हैं. कहानी में नया मोड़ तब आता है जब तीन भाई मिल कर अपने चौथे भाई को उसके प्यार से मिलवाने का फैसला करते हैं. 8.6 की जबरदस्त रेटिंग वाली इस फिल्म को ओटीटी पर खूब सराहा गया.
(फोटोः इंस्टाग्राम)
सुपर डीलक्सः फिल्म सुपर डीलक्स में विजय सेथुपति के किरदार को खूब पसंद किया गया. सुपर डीलक्स तमिल भाषा की एक क्राईम ड्रामा कॉमेडी फिल्म है. विजय सेथुपति ने फिल्म में एक ट्रांसजेंडर महिला का किरदार निभाया है. 8.4 की शानदार रेटिंग वाली ये फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर इंग्लिश सबटाईटल के साथ देख सकते हैं.