Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bhai Dooj 2023: भैया दूज पर बहन को दे सकते हैं ये खास गिफ्ट... स्पेशल फील करेगी बहना

Bhai Dooj 2023: भैया दूज पर बहन को दे सकते हैं ये खास गिफ्ट... स्पेशल फील करेगी बहना

Bhai Dooj 2023: इस साल भैया दूज बुधवार, 15 नवंबर को मनाया जाएगा.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Bhai Dooj&nbsp;अपनी बहन को विशेष महसूस कराने के लिए दें ये गिफ्ट...बहन होगी खुश</p></div>
i

Bhai Dooj अपनी बहन को विशेष महसूस कराने के लिए दें ये गिफ्ट...बहन होगी खुश

(फोटो- I stock)

advertisement

Bhai Dooj 2023: इस साल भैया दूज बुधवार, 15 नवंबर को मनाया जाएगा. भैया दूज दिवाली पर होने वाले पांच दिनों के उत्सव का आखिरी दिन माना जाता है. इस दिन सभी बहने अपने भाई को माथे पर तिलक लगाकर भाई के दिर्घायु होने की कामना करती हैं. यह दिन हर भाई-बहन के लिए स्पेशल होता है. हर कोई अपने भाई-बहन के लिए कुछ समय निकालने की पूरी कोशिश करता है.

हर कोई भाई दूज को शानदार तरीके से मनाने की तैयारी कर रहा होगा. इस मौके पर सभी लोग अपने भाई-बहनों के साथ अच्छा समय बिताने और यादगार पल बनाने की तैयारी में लगे होंगे.

कई लोग अपने भाई-बहनों को भाई दूज पर स्पेशल फील कराने के लिए अनोखे और स्पेशल गिफ्ट देने के बारे में सोच रहे होंगे. आपको ऐसे ही कुछ गिफ्ट के बारे में सुझाव देंगे जिन्हें आप अपनी बहन को खुश करने के लिए खरीद सकते हैं. लेकिन हमें याद रखना चाहिए भाई बहन के प्यार को भौतिक वस्तुओं से नहीं तौला जा सकता. हमारी भावनाएं ही सबसे महत्वपूर्ण होती हैं.

ब्यूटी बॉक्स

आपकी बहन को एक क्यूरेटेड ब्यूटी बॉक्स जरूर पसंद आएगा, जिसमें स्किन केयरिंग प्रोडक्टस् होंगे. आप अपनी इच्छानुसार बॉक्स में अलग-अलग मेकअप आइटम जोड़ सकते हैं.

कई ब्रांडों ने भाई दूज के अवसर पर क्यूरेटेड ब्यूटी बॉक्स बेचना शुरू कर दिया है. यदि आपकी बहन को स्किन केयरिंग और मेकअप करना पसंद है तो आप इस तरह के प्रोडक्ट ले सकते हैं. यह बहन के लिए बेहतर तोहफा होगा.

बैग या पर्स

महिलाओं को बैग और पर्स बहुत पसंद होते हैं. इससे उन्हें सभी जरूरी सामान को एक जगह पर रखने में मदद मिलती है. इस मौके पर आप उन्हें खुश करने के लिए डिजाइनर बैग दे सकते हैं.

एक अलग डिजाइन वाला बैग ढूंढना चाहिये जो लोगों का ध्यान अपनी ओर कर सके. बैग लेते वक्त यह याद रखें कि बैग अच्छी क्वालिटी का हो ताकि वे इसे लंबे समय तक यूज कर सकें.

कस्टमाइज मग

पिछले कुछ सालों से कस्टमाइज्ड मग काफी चलन में हैं. आप एक सुंदर तस्वीर ले सकते हैं और इसका उपयोग अपनी बहन के लिए एक मग कस्टमाइज करने के लिए कर सकते हैं. इससे उसे प्यार और ख़ुशी का एहसास होगा.

एक कस्टमाइज मग भी एक अच्छा उपहार है क्योंकि आपकी बहन इसका उपयोग कर सकती है और इसे अपने साथ रख सकती है.

OTT सब्सक्रिप्शन

उसकी पसंद के हिसाब से आप किसी ओटीटी प्लेटफार्म या बुक लाइब्रेरी का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं. जो आप की बहन के मनोरंजन और नॉलेज के लिए बेहतर होगा.

उपयोगी गैजेट

पोर्टेबल पावर बैंक, वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर, या कॉम्पैक्ट ट्रैवल ऑर्गनाइजर जैसे व्यावहारिक गैजेट जो आपके बहन के जीवन को आसान बनाएं. ये उपहार उसकी दैनिक दिनचर्या में यूज हो सकते हैं.

फूल का पौधा

अपनी बहन को फूल पसंद हो तो आप उसे एक पौधे सहित गमला गिफ्ट कर सकते हैं. आज के समय में मानव का पेड़ों से जुड़ाव बेहद जरूरी है यह मानव शरीर और मन दोनों को दुरूस्त रखने में सहायक है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT