Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019SC-ST एक्ट पर फैसले के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन,3 राज्यों में 8 की मौत

SC-ST एक्ट पर फैसले के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन,3 राज्यों में 8 की मौत

भारत बंद के दौरान जगह-जगह प्रदर्शन

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
हिंसक प्रदर्शन पर उतरे लोग
i
हिंसक प्रदर्शन पर उतरे लोग
(फोटो: PTI)

advertisement

आगरा में सभी स्कूल कल बंद रहेंगे

आज हिंसक प्रदर्शन के चलते यूपी के आगरा में कल क्लास 1 से 12 तक सभी स्कूल बंद रहेंगे. सिर्फ जिन स्कूलों में बोर्ड एग्जाम होने हैं, वह खुलेंगे.

राजस्थान में 1 की मौत

‘भारत बंद’ के दौरान राजस्थान में आज हुई हिंसा में गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. झड़प में एक पुलिसकर्मी समेत चालीस लोग घायल हुए. रेल और बस सेवा बुरी तरह प्रभावित हुई है.

अलवर के चिकित्सा अधिकारी डॉ भगवान सहाय के मुताबिक, एक व्यक्ति का शव अस्पताल लाया गया, जिसके सिर में गोली लगी थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए मुर्दाघर में रखवाया गया है. मृतक की पहचान पवन जाटव (28) के रूप में हुई है.

UP में हिंसक प्रदर्शन के दौरान 2 की मौत

उत्तर प्रदेश में ‘भारत बंद’ प्रदर्शन के दौरान दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोगों के गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि 35 लोग मामूली घायल हैं. यूपी के डीआईजी ने बताया कि हिंसक प्रदर्शन के दौरान 448 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

डीआईजी के मुताबिक, यूपी में सिर्फ 10 फीसदी इलाके में ही प्रदर्शन हो रहा है, जबकि 90 फीसदी इलाका शांत है.

मध्य प्रदेश में हिंसक प्रदर्शन, 5 की मौत

SC/ST एक्ट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 3 लोगों की जान चली गई. यहां प्रदर्शकारियों के हिंसक प्रदर्शन में कुछ पुलिसवाले भी घायल हो गए.

इसी हिंसा के दौरान ग्वालियर में एक शख्स रिवॉल्वर से गोलियां चलाता दिखा.

जबकि मध्य प्रदेश में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि घायल होने वाले लोगों की संख्या की कोई सटीक जानकारी नहीं है.

पुलिस प्रशासन शांति व्यवस्था बनाने की कोशिश कर रही है. मध्य प्रदेश आईजी ने कहा, शांति व्यवस्था बनते ही तुरंत ही हिंसक प्रदर्शनकारियों पर केस दर्ज किया जाएगा.

भारत बंद पर बोलीं मायावती

बीएसपी चीफ मायावती ने SC/ST एक्ट विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया है. इसके साथ ही उन्होंने विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा की कड़ी निंदा भी की है. उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि विरोध प्रदर्शन के दौरान उनकी पार्टी को कोई हाथ नहीं है.

मायावती ने पुलिस प्रशासन से हिंसा फैलाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

मेरठ 200 प्रदर्शनकारी हिरासत पुलिस हिरासत में

मेरठ SSP मंजिल सैनी ने बताया कि विरोध प्रदर्शन के दौरान यहां 200 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है और अब उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है.

एससी-एसटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ कई दलित संगठन देशभर में  ‘भारत बंद’ कर रहे हैं. एससी-एसटी एक्ट के प्रावधानों पर सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में एक अहम फैसला सुनाया है. इसमें सुप्रीम कोर्ट ने माना कि एससी-एसटी एक्ट का गलत इस्तेमाल हो रहा है.

इसके तहत सुप्रीम कोर्ट ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार रोकथाम अधिनियम, 1989 के तहत स्वत: गिरफ्तारी और आपराधिक मामला दर्ज किये जाने पर रोक लगा दी थी. यह कानून भेदभाव और अत्याचार के खिलाफ हाशिये पर रहने वाले समुदायों की रक्षा करता है.

देशभर में हिंसक प्रदर्शन जारी

मुजफ्फरनगर में भारी हिंसा

आजमगढ़ में प्रदर्शनकारियों ने बस को किया आग के हवाले

ग्वालियर में प्रदर्शनकारी ने की फायरिंग

ग्वालियर में विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारी फायरिंग करते हुए देखे गए.

ग्वालियर-मुरैना में 4 की मौत

ग्वालियर और मुरैना में हिंसक प्रदर्शन में 4 लोगों की मौत हो गई है.

ग्वालियर में इंटरनेट बंद

ग्वालियर में हिंसा में 19 लोग घायल हो गए हैं. इनमें से दो की हालत चिंताजनक है. पूरे जिला में शाम 6 बजे तक इंटरनेट को बंद कर दिया गया है.

मुजफ्फरनगर में आगजनी

मुजफ्फरनगर में प्रदर्शनकारियों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया.

देशभर में हिंसक हुआ प्रदर्शन

दिल्ली पुलिस अलर्ट

कच्छ में आगजनी

गुजरात के कच्छ में हिंसक प्रदर्शन हो रहा है. प्रदर्शनकारी तोड़फोड़ और अागजनी कर रहे हैं.

हापुड़ में हिंसा

उत्तर प्रदेश के हापुड़ से हिंसा की खबरें आ रही है. बंद के समर्थन में सड़कों पर उतरे लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की, जिसके बाद पुलिस की तरफ से लाठीचार्ज किया गया.

रामविलास पासवान ने कांग्रेस पर किया कटाक्ष

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा, “लोगों का विरोध तो समझ में आता है, लेकिन विपक्षी पार्टी क्यों इस पर राजनीति कर रही है. कांग्रेस जैसी पार्टियां डॉ. बी आर आंबेडर को भारत रत्न नहीं दिलाई, लेकिन अब उनके अनुयायी के रूप में खुद को पेश करने की कोशिश कर रही है.”

राजनाथ सिंह ने की शांति की अपील

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रदर्शनकारियों से हिंसा नहीं फैलाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से याचिका दाखिल की गई है, शांति बनाए रखे.

गाजियाबाद में रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ग्वालियर में कर्फ्यू

मध्य प्रदेश के ग्वालिय में प्रदर्शनाकारियों की तरफ से हिंसा के बाद पुलिस ने कर्फ्यू लगा दिया है.

देश भर में हिंसा

योगी की शांति की अपील

सरकार की तरफ से पुनर्विचार याचिका दाखिल

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल की गई है.

झारखंड में झड़प

रांची में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प की खबरें आ रही है.

दलितों के सपोर्ट में आए राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एससी-एसटी एक्ट पर आए फैसले का विरोध कर रहे लोगों का सपोर्ट किया है. राहुल ने ट्वीट किया है, हजारों दलित भाई-बहन आज सड़कों पर उतरकर मोदी सरकार से अपने अधिकारों की रक्षा की माँग कर रहे हैं. हम उनको सलाम करते हैं.

ये भी पढ़ें-


बाड़मेर में हिंसा

राजस्थान के बाड़मेर में प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियों में आग लगा दी.

दिल्ली में भी सड़कों पर उतरे लोग

मेरठ में तोड़फोड़

प्रदर्शनकारियों ने मेरठ में गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए और सड़कों पर हंगामा मचा रहे हैं.

पटियाला में भी हो रहा विरोध

राजस्थान में महिलाओं का प्रदर्शन

राजस्थान के भरतपुर में महिलाएं सड़कों पर उतर कर अपना विरोध जता रही हैं.

आगरा में सड़कों पर प्रदर्शनकारी

फारबिसगंज में विरोध प्रदर्शन

बिहार के फारबिजसगंज में भी लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने फारबिसगंज जंक्शन पर ट्रेन रोक दी.

आज पुनर्विचार याचिका दायर करेगी सरकार

केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट में आज एससी-एसटी मामले को लेकर पुनर्विचार याचिका दायर करेगी. सरकार एससी-एसटी के कथित उत्पीड़न को लेकर तुरंत होने वाली गिरफ्तारी और मामले दर्ज किए जाने पर रोक लगाने वाले सुप्रीम कोर्ट के आदेश को चुनौती देगी.

बिहार के आरा और दरभंगा में प्रदर्शन

बिहार के आरा और दरभंगा में एससी/ एसटी प्रोटेक्शन एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में सुबह से ही विभिन्न संगठनों के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं.

दरभंगा में ट्रेन रोकते जन अधीकार पार्टी के कार्यकर्ता.(फोटो: क्विंट हिंदी)

सुबह से दिखने लगा बंद का असर

ओडिशा में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन रोकी

ओडिशा में प्रदर्शनकारियों ने सुबह से ही ट्रेन सेवा को रोक रखा है.

पंजाब में सीबीएसई ने 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं की स्थगित

‘भारत बंद' के मद्देनजर पंजाब सरकार के अनुरोध पर सीबीएसई ने राज्य में दो अप्रैल को होने वाली 12 वीं और10 वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं.

पंजाब में बस एवं मोबाइल सेवाएं बंद

बंद को देखते हुए पंजाब सरकार ने बस और मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित रखने का आदेश दिया है. जबकि सेना एवं अर्द्धसैनिक बलों को किसी भी परिस्थिति के लिये तैयार रहने के लिये कहा गया है. रात 11 बजे तक राज्य में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं सस्पेंड रहेंगी.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ भारत बंद

कई दलित संगठन अनुसूचित जाति. जनजाति (अत्याचार रोकथाम) अधिनियम में को लेकर आए फैसले के खिलाफ बंद कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं- पंजाब: दलित संगठनों के बंद का आह्वान, स्कूल-काॅलेज रहेंगे बंद

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 02 Apr 2018,09:08 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT