advertisement
कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) राजस्थान में चल रही है. सोमवार को झालावाड़ से यात्रा की शुरुआत हुई. पहले दिन राहुल ने करीब 24 किमी. पैदल मार्च किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और RSS को नसीहत देते हुए कहा कि, मैं इन लोगों से कहना चाहता हूं आप राम भगवान को समझिए, उनकी भावना और उनके जीवन जीने के तरीकों को समझिए. उन्होंने सिर्फ प्रेम, भाईचारा और सम्मान करने की बात की थी. उन्होंने नफरत और हिंसा की बात नहीं की थी.
राहुल ने सवाल किया कि RSS और बीजेपी के लोग ‘जय सियाराम’ क्यों नहीं बोलते हैं और उन्होंने इस नारे से सीता मां को क्यों निकाल दिया है? राहुल ने कहा कि RSS के लोगों को ‘जय सियाराम’ बोलना पड़ेगा और वे लोग सीता मां का अपमान नहीं कर सकते हैं.
झालावाड़ में एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल ने पूछा कि सीता के बिना क्या राम हो सकते हैं? सवाल ही नहीं उठता. सीता के बिना राम नहीं हो सकते, राम के बिना सीता नहीं हो सकतीं.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित कर रही है और इससे जुड़े नौजवान पार्टी नेता राहुल के लिए आगे चलकर ‘पूंजी’ साबित होंगे.
राहुल ने नोटबंदी और GST को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये कानून नहीं हैं, बल्कि ये गरीबों को चोट पहुंचाने के हथियार हैं. उनका लक्ष्य हिंदुस्तान के अरबपतियों को फायदा पहुंचाना है.
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने लोक कलाकारों के साथ डांस भी किया.
भारत जोड़ो यात्रा में बड़े-बूढ़ों से लेकर बच्चे भी शामिल हो रहे हैं. राहुल गांधी ने बच्चों से मुलाकात और बातचीत की.
पदयात्रा के दौरान राहुल गांधी ने महिलाओं से भी मुलाकात और बातचीत की.
राहुल गांधी से भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कुछ लड़कियां भी मिलने पहुंची. राहुल ने उनसे बात की और उनका हौसला बढ़ाया.
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने बास्केटबॉल पर भी हाथ आजमाया.
राजस्थान में राहुल गांधी को देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं. भारत जोड़ो यात्रा में जनसैलाब उमड़ रहा है.
इनपुट: पंकज सोनी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)