Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019देश के संविधान पर आंच आई, तो भीमा कोरेगांव दोहरा देंगे: चंद्रशेखर

देश के संविधान पर आंच आई, तो भीमा कोरेगांव दोहरा देंगे: चंद्रशेखर

भीम आर्मी की हुंकार रैली Live updates

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
 दिल्ली के जंतर-मंतर पर आज बहुजन हुंकार रैली
i
दिल्ली के जंतर-मंतर पर आज बहुजन हुंकार रैली
(फोटो: The Quint)

advertisement

केंद्र सरकार को घेरने के लिए दलित संगठन भीम आर्मी ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर आज बहुजन हुंकार रैली बुलाई है. इस रैली में भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद भी शामिल हुए. भीम आर्मी ने दलित नेता कांशीराम की जयंती के मौके पर इस बहुजन हुंकार रैली का आयोजन किया है.

देवबंद में मंगलवार को पुलिस ने बहुजन हुंकार यात्रा को आचार संहिता के उल्लंघन में रोकते हुए भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर को हिरासत में ले लिया था. इसी दौरान उनकी तबियत खराब हो गई जिसके बाद उन्हें मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तब चंद्रशेखर आजाद ने ऐलान किया था कि वो पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. चंद्रशेखर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जहां से चुनाव लड़ेंगे, वहां से वो भी खड़े होंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण ने वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने शुक्रवार को ऐलान किया कि वो वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. आजाद के इस कदम को उत्तर प्रदेश में एसपी-बीएसपी गठबंधन के लिए झटका माना जा रहा है.

उत्तर प्रदेश में दलितों को अपने पक्ष में लामबंद करने की कोशिश कर रही भीम आर्मी ने बताया कि वो केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ और बीजेपी के खिलाफ जहां मजबूत प्रत्याशी की जरूरत हुई वहां अपने उम्मीदवार उतारेगी.

चंद्रशेखर आजाद का बड़ा बयान, कहा- भीमा कोरेगांव दोहरा देंगे

भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर रावण ने कहा है कि अगर देश के संविधान पर आंच आई, तो भीमा कोरेगांव दोहरा देंगे. उन्होंने कहा, “इस बार वोट देने से पहले रोहित वेमुला की शहादत याद रखना, अत्याचारी, अत्याचारी होता है. वो तुम्हारा कभी हितैषी नहीं हो सकता. इसलिए मैं कहता हूं भीमा कोरेगांव दोहरा देंगे. अभी उसकी जरूरत नहीं है. जिस देश के संविधान पर आंच आई, भीमा कोरेगांव दोहरा देंगे.”

मोदी को इस बार एक दलित उम्मीदवार चुनौती देगा: चंद्रशेखर रावण

दिल्ली के जंतर-मंतर पर बहुजन हुंकार रैली में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण ने कहा, “मोदी को इस बार एक दलित उम्मीदवार चुनौती देगा.” उन्होंने जनता से पूछा, क्या आप मुझे वाराणसी से सपोर्ट करेंगे?

आजाद ने कहा, "अगर मैं सांसद बनना चाहता, तो मैं आरक्षित सीट से चुनाव लड़ता. मैं नेता नहीं, बहुजन का बेटा बनना चाहता हूं. मैं मोदी को बताना चाहता हूं कि 'कोई है'! मैं चाहता हूं कि वो वापस गुजरात चले जाएं."

Bhim Hunkar Rally: हुंकार रैली में पहुंचे शरद यादव

हुंकार रैली में भीम आर्मी को समर्थन देने के लिए जेडीयू के पूर्व नेता शरद यादव दिल्ली के जंतर मंतर पहुंचे.

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर जंतर-मंतर पहुंचे

हुंकार रैली के लिए भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर जंतर-मंतर पहुंच गए हैं. भीम आर्मी की हुंकार रैली को समर्थन देने के लिए JNUSU के अध्यक्ष एन साई बालाजी भी जंतर मंतर पहुंचे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भीम आर्मी के समर्थन में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी छात्र संघ के अध्यक्ष रैली में हुए शामिल

भीम आर्मी की हुंकार रैली को समर्थन देने के लिए JNUSU के अध्यक्ष एन साई बालाजी भी जंतर मंतर पहुंचे हैं. क्विंट से बात करते हुए बालाजी ने जमकर आरएसएस और बीजेपी पर हमला बोला. बालाजी ने कहा, “चंद्रशेखर आजाद बीजेपी और आरएसएस के लिए मुश्किलें खड़ी करते हैं, बीजेपी उन्हें झुका नहीं सकती है इसलिए उन्हें तोड़ना चाहती है. लेकिन हम लोग ऐसा होने नहीं देंगे.”

पीएम मोदी के खिलाफ चंद्रशेखर लड़ेंगे चुनाव: JNUSU अध्यक्ष

Bhim Hunkar Rally: हुंकार रैली के लिए भीम आर्मी के समर्थक जंतर मंतर पहुंचे

रैली से पहले चंद्रशेखर ने दलित नेता कांशीराम की जयंती पर उन्हें दी श्रद्धांजलि

भीम आर्मी का आरोप, योगी सरकार रैली में जाने से रोकने की कर रही है कोशिश

चंद्रशेखर आजाद ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर दिल्ली में होने वाली हुंकार रैली में रुकावट का आरोप लगाया है. चंद्रशेखर आजाद ने कहा, “साथियों जय भीम, मुझे हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है, कल रैली में आ रहा हूं योगी सरकार ने सहारनपुर से चलने वाली 12 ट्रेन रद्द कर दी है लेकिन भीम आर्मी को रोकना इतना आसान नही है कल की रैली ऐतिहासिक होगी.”

Bhim Army Hunkar Rally: चंद्रशेखर से मिलीं थीं प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव और पूर्वी यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने बुधवार को भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण से मेरठ के अस्पताल में मुलाकात की. उनके साथ पश्चिम यूपी प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी चंद्रशेखर रावण से मुलाकात की.

प्रियंका गांधी ने कहा कि मौजूदा सरकार इतनी अहंकारी है कि वह नौजवानों की आवाज को कुचलना चाहती है, इनकी आवाज सुनना नहीं चाहती है.

इस मुलाकात के बारे में प्रियंका ने कहा कि उन्हें चंद्रशेखर का जोश और संघर्ष पसंद आया, इसलिए वे उनसे मिलने मेरठ आईं.

ये भी पढ़ें- चंद्रशेखर से मिलीं प्रियंका गांधी, कहा- सरकार आवाज दबाना चाहती है

भीम आर्मी को जंतर मंतर पर रैली की मिली इजाजत

भीम आर्मी के चंद्रशेखर आजाद को पुलिस ने मंगलवार को देवबंद में आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में हिरासत में ले लिया था. इसलिए इस बार भीम आर्मी ने रैली से पहले ही आदेश की कॉपी ट्वीटर पर शेयर की है.

दरअसल, देवबंद के जिलाधिकारी एके पांडेय के मुताबिक भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर मंगलवार दोपहर को सैकड़ों समर्थकों के साथ देवबंद क्षेत्र में जुलूस निकाल रहे थे. आचार संहिता लागू होने के बाद भी वो बिना इजाजत लिए कार्यक्रम कर रहे थे. प्रशासन ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने. इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था.

Published: 15 Mar 2019,09:25 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT